देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय साइंस एंड मैथेमेटिक्स डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन तथा विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के युग्म बैनर तले विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर पूरे राष्ट्र में चित्रांकन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंगलवार को देवघर जिला का परिणाम की घोषणा की गई। चित्रांकन प्रतियोगिता के ग्रुप सी में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की आर्या किशोर वर्णवाल को प्रथम, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, रोहिणी की रिया कुमारी को द्वितीय जबकि मधुपुर की नाजिमा खातून को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, शीर्षक निबंध प्रतियोगिता के ग्रुप सी में आशुतोष विद्यालय की ही ऋषिका कुमारी को प्रथम, पालोजोरी के महेंद्र कुमार को द्वितीय जबकि मथुरापुर की शालिनी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजयी प्रतिभागियों को 18 जून पुरस्कृत किया जाएगा। इस आशय की जानकारी साइंस आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जय चन्द्र राज एवं विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने दी। मौके पर डॉ. प्रदीप ने कहा- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस प्रत्येक वर्ष 31 मई को मनाया जाता है। यह पहल विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1987 में तंबाकू की महामारी की ओर सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए की गई थी। इसके अलावा, यह दिन हमें तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में आम जनता में जागरूकता फैलाने की अनुमति देता है।
बिलासी के शिवपुरी में चली गोली, लोगो में दहशत
देवघर/वरीय संवाददाता। बाबा नगरी इन दिनों गोलीबारी कर दहशत फैलाने बरदात लगातार गठित होने से आम शहरी सहमा हुआ है। लोगो में भय का माहौल है। कब किस गली मोहल्ले में बदमाश गोली चला देंगे यह कहना मुश्किल हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के बिलासी शिवपुरी मोहल्ले मे अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया। चर्चा है की बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को टारगेट कर तीन चार राउंड गोली चलाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में दो तीन युवक टोटो पर सवार होकर कही जा रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर दो सवार आए और टोटो पर सवार एक युवक पर निशाना साध कर गोली चला दी।गोली चलते ही टोटो सवार युवक टोटो से कूदकर भागने लगा। जिसमे वह नाला में गिर गया। चोट भी लगी लेकिन भागने में सफल रहा। वही बाइक सवार बदमाश भी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में जुटी है।सूत्रो की माने तो गोलीबारी कि घटना आपसी गैंगवार में अंजाम दिया गया है, लेकिन असल बात पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।