पाकुड़/महेशपुर/ संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस शनिवार को जिला से संबद्ध तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 100 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया गया। पाकुड़ जिले के 100 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता को घर-घर जाकर सम्मानित किया गया। बुजुर्ग मतदाताओं जो 100 या इससे अधिक आयु वर्ग के हैं। उनके भारतीय लोकतंत्र में सकारात्मक योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया गया कि आप सदैव की भांति अपना मत अवश्य डालें और युवा पीढ़ी के लिए एक उदाहरण बने रहें। सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दिवस को मनाने के पीछे के उद्देश्यों की जानकारी मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ. मंटू टेकरीवाल के द्वारा दिया गया। महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार भवन में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के दर्जनों बुजुर्ग मतदाताओं को सीओ रितेश जायसवाल के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में सीओ रितेश जायसवाल ने बताया कि सभी बुजुर्ग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्मान के तौर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से भेजा गया प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। बताया कि इन बुजुर्गों ने युवाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया एवं वोट के अधिकार के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। मौके पर बीपीओ रिजवान फारुकी, बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल, वरीय जनसेवक महेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल दत्ता, गौरव तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।