पुराने विवाद में युवक को मारने आये थे बदमाश
साहिबगंज। संवाददाता। एक वृद्ध पिता ने बदमाशों से अपने पुत्र को बचाने के लिए अपने सीने पर गोली खा ली। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पुत्र ने किसी तरह वहां से भाग अपनी जान बचाई। वारदात के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार वारदात शुक्रवार की रात लगभग 10.30 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ दियारा जाने वाले रास्ते पर स्थित एक पीपल के वृक्ष के पास हुई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए वृद्ध के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं वारदात के दौरान भाग कर अपनी जान बचाने वाले बेहोश हुए वृद्ध के पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इलाजरत रामकुमार यादव उर्फ भूरा (30) ने बताया कि महादेवगंज स्थित घर से पिता राजेन्द्र यादव उर्फ कैलू यादव को बाइक पर बैठा कर बलुआ दियारा स्थित अपने बथान जा रहा था। तभी बलुआ दियारा जाने वाले रास्ते पर पीपल के वृक्ष के पास महादेवगंज निवासी उमेश मंडल, सोनू मंडल व गौरव तिवारी ने उन्हें रोक लिया। मारपीट की कोशिश के दौरान उनलोगों ने गोली चला दी। उसे बचाने के लिए उसके पिता सामने आ गए। जिससे गोली उनके सीने में जा लगी। गोली लगते ही उसके पिता जमीन पर गिर गए। इस बीच उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इधर घटना के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बदमाशों की धर-पकड़ के लिए ताबड़-तोड़ छापामारी की। उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र राजकुमार यादव उर्फ भूरा यादव के बयान पर तीन नामजद व दो अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।
पुलिस ने वारंटी दंपति के घर चिपकाया इश्तेहार
बोरियो। संवाददाता। पुलिस ने शनिवार को वारंटी के घर इश्तेहार चस्पां किया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बांझी संथाली डाकबंग्ला निवासी कृष्ण भगत उर्फ कारू व उसकी पत्नी मीना देवी के घर पर पुलिस अवर निरीक्षक सुषमा कुमारी ने इश्तेहार चिपकाया। पुलिस अवर निरीक्षक सुषमा कुमारी ने बताया कि कृष्ण भगत व उसकी पत्नी मीना देवी के विरुद्ध बोरियो थाना में मानव तस्करी का मामला दर्ज है। जिसका कांड संख्या 22/22 है। केस दर्ज होने के बाद से दंपति फरार चल रहे हैं। न्यायालय ने उनके विरुद्ध वारंट जारी किया है। पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर वारंटी के घर, चौक-चौराहा व पंचायत भवन में इश्तेहार चिपकाया है।
हटिया के दिन पुलिस प्रशासन से नो एंट्री लगाने की मांग
बोरियो। संवाददाता। बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के बोरियो संथाली मोड़ से तीनमुहानी मोड़ तक बड़े वाहनों के बेतरतीब परिचालन के चलते हटिया के दिन जाम की समस्या हो जाती है। सुदूर देहात से राशन व जरूरी काम के लिए आने जाने वाले ग्रामीणों एवं यात्रियों को इससे भारी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि हटिया के दिन ग्वाला मोड़ पर तीन दिशाओं से आने जाने वाले छोटे-बड़े वाहन की लंबी कतारें लगी रहती हैं। जिससे हटिया करने के लिए आने जाने वाले लोगों को हमेशा दुर्घटना का डर लगा रहता है। लोगों ने बोरियो संथाली मोड़ से तीनमुहानी मोड़ तक शनिवार व मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक मालवाहक ट्रक एवं हाइवा के परिचालन पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से नो इंट्री लगाने की मांग की है।