साहिबगंज/राजमहल/संवाददाता। सोमवार को सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने सदर अस्पताल स्थित वैक्सिनेशन सेंटर ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। मौके पर डॉ. दिलीप कुमार सिंह, कर्मी सुधांशु, मनोज यादव व अन्य मौजूद थे। वहीं राजमहल बीडीओ उदय कुमार सिन्हा ने अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार से पूरी जानकारी ली। अनुमंडलीय अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्वच्छ तीन कमरों वाला स्थल, जहां निर्बाधित रूप से बिजली की व्यवस्था हो, साथ ही साफ-सफाई रहे, इसको लेकर स्थल चयन किया जा रहा है। मौके पर डॉ. सुधीर प्रसाद सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।