दुमका/निज संवाददाता। 18 वर्षीय युवती कृतिका उर्फ फ्रूटी कुमारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना मंगलवार को देर रात में दुमका शहर के दुधानी रोड स्थित निजी आवास में हुई। सुबह में परिजनों की नजर फांसी के फंदे से लटकी कृतिका के शव पर पड़ी तो वे स्तब्ध रह गए। आनन-फानन में परिजन फांसी के फंदे से शव को उतारकर फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज लेकर चले आए। अस्पताल में चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारण का पता अभी नहीं चला है। परिजनों से पता चला है कि युवती दो बहन एवं एक भाई में सबसे छोटी थी। वह इंटरमीडिएट में पढ़ाई कर रही थी। युवती के पिता राजेश कुमार राउत शराब के कारोबारी है। उनका दुमका के टीन बाजार में शराब की दुकान है। शराब व्यवसायी के साथ-साथ वह एक समाजसेवी भी है। बताया जाता है कि कृतिका अपने बड़े पापा एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवघर गयी थी। मंगलवार को ही घर लौटी थी। उनके बड़े पापा दुमका शहर के श्रीरामपाड़ा मुहल्ले में रहते है। बड़े पापा का टीन बाजार में पान-मसाले की दुकान है। कृतिका की फांसी लगाकर आत्म हत्या किए जाने की घटना से परिवार के सभी लोग अस्पताल परिसर में बिलख-बिलखकर रोने लगे थे। घटना की खबर सुनने के बाद राजेश राउत के परिजन एवं शुभेच्छुओं की भीड़ लग गई थी। नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और उनके परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।
स्कूली छात्रों को कराया योगाभ्यास
मसलिया/निज संवाददाता। प्रखण्ड के हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर मनोहरचोक के पोषक क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थमिक विद्यालय पिपरा दो में बुधवार को दो दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया। योग प्रशिक्षक केसरीनाथ व हेल्थ सेंटर की सीएचओ सुमन केरकेट्टा नेविद्यालय के बच्चों को विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराया। बच्चों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, त्रिकोणासन व प्राणायाम नाड़ीशोधन भ्रामरी आदि कराकर लाभ विधि आदि के बारे में बताया गया। सीएचओ केरकेट्टा ने बताया कि प्रत्येक महीने मसलिया स्वास्थ्य केंद्र की ओर से दस दिवसीय योग शिविर का आयोजन पोषक क्षेत्र अंतर्गत आयोजित किया जाता है। मौके पर विद्यालय के लिए प्राचार्य संतोष कुमार यादव, सहिया स्टेनशिला टुडू,पीयूष पाल, उषा टुडू, निशा टुडू, प्रिंस पाल, ममता हेम्ब्रम,मीणा, रोहित, देवप्रिंस, अभिजीत, सूर्यदेव, विकास आदि उपस्थित थे।
कांग्रेसियों ने एमपी के सीएम का पुतला फूंका
दुमका/नगर संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी के अगुवाई में बुधवार को शहर के टीन बाजार चैक पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का पुतला दहन किया गया। मौके पर मनोज अंबस्ट, प्रेम कुमार साह, संजीत कुमार सिंह, सहरोज शेख, जुगल किशोर सिंह गणेश, रोमी इमाम, छवि बागची, रोहित रंजन, सायन मुर्मू, स्टीफन मरांडी, विमल बेसरा, महबूब आलम, कन्हैया कुमार, मारथा हंासदा, सुनील मरांडी, संतोष सिंह आदि मौजूद थे।
बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खुशी में बांटी मिठाईयां
मसलिया/निज संवाददाता। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से उत्साहित भाजपाइयों ने मसलिया के दलाही चैक पर मंडल अध्यक्ष सहदेव मारण्डी के नेतृत्व में खुशी का इजहार किया। भाजपा पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दिया। भाजपा नेत्री सह पूर्व कल्याण मंत्री डॉक्टर लुईस मारण्डी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के पहले सीएम रहते हुए राज्य का भरपूर विकास किया था। जनता का ख्याल रखा था। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी हैं। बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा जिसका फायदा लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
साईिकल से केदारनाथ यात्रा पूरा करेंगे 3 युवक
रानेश्वर/निज संवाददाता। प्रखंड आसनबनी निवासी छोटू गोस्वामी, टिंकू यादव एवं टांगदोहा गांव के युवराज कुल तीन युवक बुधवार को केदारनाथ यात्रा के लिए साईिकल से निकले है। बताया कि केदारनाथ यहां से 1507 किलोमीटर दूरी है। सभी साईिकल से यात्रा पूरी करेंगे।
एएसआई ने छात्रों के बीच चलाया सड़क सुरक्षा अभियान
रानेश्वर/निज संवाददाता। रानेश्वर थाना सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र मरांडी ने बुधवार को राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा में छात्रो के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया है। एएसआई ने बताया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अथवा हेलमेट का पहनना जरूरी है। बच्चों को सड़क पार करने के दरमियान बरती जाने वाले सावधानी के बारे में विस्तृत रूप से बताया है। मौके पर स्कूल के वरीय शिक्षक प्रकाश चंद्र दास एवं सभी छात्र छात्रा आदि मौजूद थे।