शहर के रेलवे फाटक के पास पाकुड़-धुलियान मुख्य सड़क पर धरना पर बैठे बंद समर्थक
पाकुड़/संवाददाता। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य पिछले 12 वर्षों से धरातल पर नहीं उतरने से आक्रोशित सामाजिक कार्यकर्ता व राजद नेता सुरेश अग्रवाल रविवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ शहर के रेलवे फाटक के पास पाकुड़-धुलियान मुख्य सड़क पर धरना पर बैठ गए। धरना पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता इस दौरान पीएचईडी और जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे। कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना जो कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है पिछले 12 वर्षों से अब तक पूर्ण नहीं होना कहीं न कहीं पीएचईडी विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि शहर के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और पीएचईडी के साथ-साथ जिला प्रशासन इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए किसी प्रकार की रुचि नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा कि शहरी जलापूर्ति का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो इसको लेकर मुख्यमंत्री से लेकर पीएचईडी विभाग व जिला प्रशासन तक को आवेदन सौंपा है। परंतु हर बार सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। यह योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर रहा है। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो 12 वर्षों का का समय कम नहीं होता है। धरना-प्रदर्शन के कारण सड़क पर जाम लग गया और इसकी सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन के प्रतिनिधि सह सीओ आलोक वरण केसरी मौके पर पहुंचे। मौके पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव पहुंचे। सीओ और कार्यपालक अभियंता के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता से वार्ता किया और चार माह में योजना का कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त किया गया।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
हिरणपुर/संवाददाता। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रखंड के हाथकाठी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत, प्रमुख रानी सोरेन, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ मनोज कुमार, उपप्रमुख अब्दुल गनी मोमिन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद शिविर में लगाए गए सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी लेकर ग्रामीणों की समस्याओं पर ऑन द स्पॉट समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। सीओ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी, पंचायत सचिव कामरुजमाल, मुखिया रागदा सोरेन, पंचायत समिति सदस्य सबीना परवीन आदि मौजूद थे।
टीएमसी जिला अध्यक्ष ने विस क्षेत्र का किया दौरा
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। टीएमसी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर प्रखंड के बड़ा सरसा, मोहनपुर, मनीपुर, बाबूपुर आदि गांवों व पंचायतों का दौरा जिला अध्यक्ष आसराफुल शेख एवं जिला महासचिव अब्दुल करीम ने किया। इस दौरान ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें पार्टी के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए दर्जनों लोगों को पार्टी में योगदान करवाया।
सीओ ने वाहन जांच करने का दिया निर्देश
महेशपुर/संवाददाता। सीओ रितेश जायसवाल ने रविवार को थाना परिसर में सभी चौकीदारों को बुला कर पश्चिमबंगाल से झारखंड में आने वाले वाहनों का सघन जांच करने का निर्देश दिया। सभी चौकीदारों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले पश्चिमबंगाल के वाहनों पर विशेष नजर रखेंगे। साथ ही बिना माइनिंग चालान के परिवहन वाहन को भी रोक कर सूचना देने को कहा।
एंबुलेंस और पिकअप में जोरदार टक्कर
आमड़ापाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के जितको गांव के पास ओमनी एंबुलेंस और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर से एंबुलेंस चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार एंबुलेंस हिरणपुर से महेशपुर जा रही थी। आमने-सामने हुई टक्कर में एंबुलेंस चालक उज्ज्वल कुमार सिंह (55) घायल हो गया। घटना की खबर मिलते ही एसआई अंजना महतो दल- बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घायल को स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर बेहतर इलाज के लिए लाया गया।
अभिभावक गोष्ठी का आयोजन
पाकुड़िया/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी कक्षा तृतीय से सप्तम तक के भैया-बहनों के अभिभावकों के साथ था। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव के संबंध में था। इस कार्यक्रम में सभी अभिभावक विद्यालय के विकास और अपने-अपने बच्चों के विकास के लिए कुछ सुझाव रखे। इस कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए मंच के संचालन में निलय कुमार दास ने किया। मौके पर प्रधानाचार्य नीरज कुमार तिवारी एवं सचिव भुवनेश्वर नाथ ओझा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास करने के लिए नई-नई योजना लागू करने के बाबत जानकारी दी। मौके पर आचार्य लखींद्र पाल, भरत पाल, प्रभाकर पाल, विश्वरूप दास, झरना दास, किशोर भगत समेत दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।