- शहर में कई जगह पार्किंग को लेकर किया गया स्थल निरीक्षण
गोड्डा। संवाददाता। शहरी क्षेत्र को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नगर परिषद का अभियान पिछले कई दिनों से लगातार जारी है, जहां इसका असर भी शहर में देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर, शहर को सुंदर एवं सुव्यवस्थित करने को लेकर नित नए काम जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने शहरी क्षेत्र में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन के पार्किंग की समस्या को लेकर पार्किंग स्थल का चयन किया, जिसमें गोड्डा-पथरगामा एवं गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर कई जगह पार्किंग के लिए जगह चिन्हित किए गए हैं। वहीं इस संदर्भ में नगर परिषद के सिटी मैनेजर रोहित आनंद ने बताया कि रौतारा चौक के समीप चार चक्का वाहनों के पार्किंग के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया है। वही दो पहिए वाहन के पार्किंग के लिए मुख्यालय के कारगिल चौक, आर बी मार्केट के समीप एवं हटिया चौक एवं एलआईसी चौक पर भी जगह को चिन्हित किया गया है। इस प्रकार गोड्डा- भागलपुर रोड में बीएसएनएल कार्यालय से लेकर इंजीनियर भवन तक, बाजार शाखा एसबीआई से लेकर रिलायंस मॉल तक तथा मिशन चौक से लेकर विवाह भवन तक पार्किंग को लेकर स्थल चिन्हित किया गया है। जहां दो पहिया वाहनों के पार्किंग के लिए व्यवस्था की जाएगी, ताकि शहर में आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके। वहीं उन्होंने बताया कि ठंड को देखते हुए शहर में विभिन्न जगहों-कारगिल चौक, हटिया चौक, सदर अस्पताल, रौतारा चौक, बस पड़ाव सहित अन्य स्थानों पर अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है जिससे दुकानदारों और राहगीरों को ठंड से काफी राहत मिल रही है।
राष्ट्रीय लोक अदालत आज, ग्यारह न्यायिक बेंच गठित
गोड्डा। संवाददाता। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में सुलहनीय मामले के निष्पादन को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 11 न्यायिक बेंच का गठन किया गया है। प्रथम न्यायिक बेंच पर परिवार वाद, मेट्रीमोनियल वाद एवं भादवि की धारा 125 से संबंधित मामले की सुनवाई होगी। इसकी सुनवाई परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय एवं एलएडीसी चीफ संजय कुमार सहाय करेंगे। दूसरे न्यायिक बेंच पर एमएसीटी से संबंधित मामले की सुनवाई होगी। इसकी सुनवाई जिला जज प्रथम कुमार पवन एवं डिप्टी एलएडीसी रीतेश कुमार सिंह सुनवाई करेंगे। तृतीय न्यायिक बेंच पर बिजली, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, राजस्व के मामले, श्रम वाद सहित अन्य ट्रिव्यूनल के मामले की सुनवाई होगी। इसकी सुनवाई जिला जज द्वितीय निरुपम कुमार एवं डिप्टी एलएडीसी अजीत कुमार करेंगे। चौथे न्यायिक बेंच पर सीजेएम कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई होगी। इसकी सुनवाई मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव एवं एलएडीसी राहुल कुमार करेंगे। पांचवीं न्यायिक बेंच पर एसीजेएम एवं सबजज तृतीय के कोर्ट से संबंधित मामले का निष्पादन होगा। इसकी सुनवाई सबजज प्रथम प्रताप चंद्र एवं एलएडीसी आयुष राज करेंगे। छठे न्यायिक बेंच पर सबजज चतुर्थ एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मुक्ति भगत के कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई होगी। इसकी सुनवाई सबजज चतुर्थ नरेन्द कुमार एवं पैनल अधिवक्ता शेखर चंद्र चौधरी करेंगे। सातवें न्यायिक बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कल्याण कोर्ट से संंबंधित मामले की सुनवाई होगी। इसकी सुनवाई प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कल्याण एवं पैनल अधिवक्ता अरविंद कुमार गुप्ता करेंगे। आठवें न्यायिक बेंच पर एसडीजेएम कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई होगी। इस बेंच पर एसडीजेएम अनुप्रिया सांगा एवं एलएडीसी लीली कुमारी सुनवाई करेंगे। नौवें न्यायिक बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शालिद रसीद अलि एवं सतीश कुमार मुंडा के न्यायालय से संबंधित मामले की सुनवाई होगी। इसकी सुनवाई प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी खालिद रसीद अली अहमद एवं पैनल कुंदन कुमार ठाकुर करेंगे।
वहीं दसवें न्यायिक बेंच पर बैक रिकवरी के मामले, सभी प्रकार के प्री लिटिगेशन, राजस्व के मामले, म्यूटेशन केस, 107 सीआरपीसी, सेल्स टैक्स, पानी टैक्स, होल्डिंग टैक्स का बिल, भूमि अधिग्रहण से संंबंधित मामले की सुनवाई होगी। इसकी सुनवाई प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मुक्ति भगत एवं कार्यपालक दंडाधिकारी अभय कुमार झा करेंगी। ग्यारहवें न्यायिक बैंच पर उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित मामले की सुनवाई करेंगे। इसकी सुनवाई जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष सैय्यद मतलब हुसैन व सदस्य अनीता मंडल एवं उत्तम कुमार करेंगे।
अदाणी फाउंडेशन की ओर से 25 गांवों में मवेशी चिकित्सा शिविर का आयोजन
10 हजार से अधिक मवेशियों का किया गया उपचार
गोड्डा और साहेबगंज जिले के ग्रामीणों के लिए विशेष पशु चिकित्सा शिविर आयोजित
गोड्डा। संवाददाता। अदाणी फाउंडेशन की ओर से गांवों में रहने वाले लोगों के मवेशियों और अन्य पशुओं के स्वास्थ्य व देखभाल को ध्यान में रखते हुए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गोड्डा और साहेबगंज जिले के मोतिया, डुमरिया, बक्सरा, नायबाद, सोनडीहा, मालडीह, पटवा, परासी, बहादुरचक, नियामकचक, करनू, ठाकुरगंगटी, छोटा तेतरिया, सतीचौकी खुटहरी समेत 25 गांवों के तकरीबन दस हजार मवेशियों की चिकित्कीय जांच व दवा वितरण किया गया। पशु चिकित्सा शिविर के आयोजन में गोड्डा जिला पशुपालन अधिकारी डॉ मनोज कुमार समेत डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. धनंजय यादव, डॉ. संजीव कुमार और डॉ. विकास व अन्य डॉक्टरों की भूमिका बेहद अहम रही। शिविर से 1,563 से अधिक परिवारों को लाभ मिला। अदाणी फाउंडेशन के कर्मी डॉक्टर की टीम ने किसानों के घर-घर जाकर मवेशियों की जांच की व दवा उपलब्ध कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, मवेशियों में मुख्यत: मौसमी बीमारी जैसे खुर पका रोग, मुख पका रोग, बुखार, भूख न लगना, दूध में कमी, घाव, चर्म रोग, सर्दी खांसी, दस्त, पतला गोबर करना और बांझपन की समस्याएं देखने को मिली, जिसके ईलाज के लिए किसानों को नियमित रूप से कृमि मुक्ति, टीकाकरण और पशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए बेहतर आहार पद्धतियों की सलाह दी गई।
उपायुक्त ने खरीफ विपणन मौसम वर्ष-2024-25 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी जानकारी
गोड्डा जिला के लिए 2 लाख क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित : उपायुक्त
33 केंद्रों में धान अधिप्राप्ति की जाएगी
गोड्डा। संवाददाता। शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जिशान कमर की अध्यक्षता में किसान भवन, सर्किट हाउस में खरीफ विपणन मौसम वर्ष- 2024-25 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। मौके पर उन्होंने प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि किसानों द्वारा उत्पादित धान को सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 2,00,000 (दो लाख) क्विंटल धान क्रय किए जाने का लक्ष्य गोड्डा जिला के लिए राज्य की ओर से निर्धारित किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष सरकार की ओर से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये एवं बोनस 100 रुपये निर्धारित है। इस प्रकार कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान का क्रय किया जाएगा। जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए कुल 33 केन्द्रों को सूचीबद्ध किया गया है। किसान भाइयों को धान विक्रय करने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े इसलिए उनके क्षेत्र के निकटतम लैंप्स/ पैक्स को टैग किया गया है। साथ ही, उपायुक्त ने बताया कि किसान भाइयों के विक्रय किए गए धान की राशि का 50 फीसदी भुगतान 24 घंटे के अंदर पीएफएमएस के माध्यम से किसान भाइयों के द्वारा दिए गए बैंक खाते में कर दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि 15 दिसंबर से जिले के धान विक्रय केंद्रों पर धान प्राप्त किए जाएंगे। धान खरीदी में किसी प्रकार की अनियमितता न हो, इसकी मॉनिटरिंग हरेक स्तर पर सभी पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से किसान भाइयों को अपने निकटतम लैंप्स/पैक्स में धान विक्रय करने एवं सरकार द्वारा समर्थित मूल्य में अपना उत्पादन बेचने तथा बिचौलियों से सावधान रहने की अपील की है।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम सहित विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
पुलिस ने चोरी की बुलेट के साथ एक को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
गोड्डा। संवाददाता। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाट पहाड़पुर, कसबा से चोरी की हुई एक बुलेट मोटरसाईिकल की बिक्री की योजना ग्राम कुराबा के खेत में मोटरसाईिकल चोर कर रहा है। इस सूचना के संबंध में वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सूचना का सत्यापन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी टीम जब ग्राम कुराबा के खेत पहुंचा तो पुलिस को देखते ही वहां खड़े व्यक्ति भागने लगे। भागने वाले व्यक्यिों में से एक को दौड़ाकर पकड़ लिया गया एवं एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। पकड़ाये गये व्यक्ति से उसका नाम-पता पूछने पर अपना नाम गुलशन कुमार, पिता मास्टर पंजियारा, ग्राम कठौन, थाना मुफस्सिल, जिला गोड्डा बताया। वही छापेमारी के दौरान चोरी की रॉयल इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल जेएच 17एक्स 8368 को बरामद किया गया। पुलिस के गहराई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 225/24 दिनांक 12.12.2024 धारा 302 (2) बीएनएस के तहत थाने में मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वहीं बताया गया कि इस मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के विरूद्ध छापामारी जारी है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह मुफस्सिल थाना प्रभारी कृष्णा कुमार साहा, सहायक अवर निरीक्षक, मुफस्सिल थाना, प्रीतम कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मुफस्सिल थाना, रंजन कुमार एवं थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।
वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार
गोड्डा। संवाददाता। नगर पुलिस की ओर से गुरुवार की संध्या गश्ती के क्रम में वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार करीब 05 बजे वाहन चेकिंग के दौरान गोड्डा नगर थाना अन्तर्गत नहर चौक के पास काला रंग का होण्डा साईन मोटरसाईिकल (निबंधन संख्या अंकित नही) जिसपर दो व्यक्ति सवार थे। मोटरसाईिकल चालक को रूकने का ईशारा करने पर असनबनी की ओर भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से मोटरसाईिकल सवार दोनों नवयुवकों को पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना-अपना नाम मो नसीरूद्वीन अंसारी, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता मो सब्बीर अंसारी, दूसरा मो सोहेल अंसारी, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता मो अकबर अंसारी, दोनों नगर क्षेत्र के मोहल्ला असनबनी, थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा बताया। दोनों नवयुवकों से मोटरसाईिकल के कागजात की मांग करने पर उन्होंने कोई कागजात प्रस्तुत नही किया। पूछताछ के क्रम में दोनों उक्त मोटरसाईिकल को गंगटा खाद्य गोदाम के पास से चोरी करने तथा चोरी के उक्त मोटरसाईिकल को बेचने के लिये ग्राहक खोजने की बात को स्वीकार किया। उक्त मोटरसाईिकल को विधिवत जब्त किया गया है तथा पकड़ाये दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वाहन जांच एवं छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, पुलिस अवर निरीक्षक, गोड्डा नगर थाना, महावीर प्रधान, सहायक अवर निरीक्षक, गोड्डा नगर थाना, गौरव कुमार एवं टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे।
ऊर्जा नगर कॉलोनी की हो रही सफाई
- मच्छरों से बचाव के लिए डीडीटी पाउडर का कराया जा रहा छिड़काव
महागामा। संवाददाता। महागामा के ऊर्जानगर कॉलोनी में इन दिनों पूरा जोर शोर के साथ साफ-सफाई अभियान चल रहा है। मच्छरों से बचने के लिए डीडीटी पाउडर आदि का छिड़काव भी किया जा रहा है। सफाई नहीं होने से इधर उधर गंदगी फैल रही थी लेकिन इसबार व्यापक रूप से साफ सफाई किया जा रहा है, जिस कारण कॉलोनी में रहने वाले लोगों के साथ-साथ उधर से गुजरने वाले लोगों ने साफ सफाई अभियान चलाने को लेकर काफी सराहना की है। इधर उर्जानगर कॉलोनी के सफाई अभियान में राजमहल परियोजना के मजदूरों और जेसीबी मशीनों को लगाई गई है। इसके माध्यम से आसपास भी स्वच्छ किया जा रहा है। विशेष रूप से जहां गंदगी का अंबार लगा है वहां पर साफ सफाई किया जा रहा है। इसके अलावा क्वार्टरों के पीछे के हिस्सों,नालियों, सड़कों, और झाड़ियों की सफाई पर जोर दिया जा रहा है। यहां पर जमा कचरा, गंदगी और झाड़ियों को हटाया जा रहा है, जिससे गंभीर बीमारियों सहित झाड़ी साफ करने से कालोनी में सांप व अन्य जहरीले जीव-जंतुओं के खतरे को कम किया जा सकेगा। उर्जानगर कॉलोनी के निवासियों ने स्वच्छता अभियान की सराहना की है। साथ ही ईसीएल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। वहीं ईसीएल प्रबंधन ने जोर शोर से चलाए जा रहे साफ सफाई की काफी सराहना की है। साथ ही, स्वच्छता को लेकर समय समय पर साफ सफाई अभियान चलाने की बात कही है। इसके अलावा कॉलोनी से गुजरने वाले लोग भी साफ सफाई अभियान को लेकर खूब चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। समय समय पर लगातार साफ सफाई अभियान चलता रहेगा, जिससे क्षेत्रीय ईसीएल प्रबंधन साफ सफाई से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम पुन: होगा आयोजित : एसडीपीओ
गोड्डा। संवाददाता। पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार आमजनों की समस्या के समाधान को लेकर जिले में फिर एक बार जन शिकायत सामाधान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि आगामी 18 दिसंबर को गोड्डा अनुमंडल में जनशिकायत सामाधान कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां जरूरतमंद लोग पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस कार्यक्रम के तहत आमजनों की समस्या का समाधान एवं नए कानून की जानकारी दी जाएगी।
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि यदि कोई साइबर फ्रॉड का शिकार होता है तो अविलंब 1930 नंबर डायल करें। 1930 नंबर पर साइबर फ्रॉड की जानकारी देने पर 95 फीसदी राशि की वापसी की संभावना रहती है। एसडीपीओ ने कहा कि शिविर में एसटी, एससी का मामला, मानव तस्कर की घटना, डायन प्रथा की घटना और स्कूल कॉलेज में बढ़ते नशीली पदार्थो के सेवन की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में अफीम की खेती होती है तो इसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रख कर अविलंब कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अगर किसी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है तो इसकी सूचना दें पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ऑनलाइन भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, त्वरित कार्यवाही होगी।