संस्मरण दिवस पर याद किये गये शहीद पुलिस कर्मी
जैप-नौ में भी श्रद्धा सुमन अर्पित
साहिबगंज। संवाददाता। पुलिस संस्मरण दिवस पर शुक्रवार को 01 सितंबर 2021 से 31 अगस्त, 2022 तक देश भर के शहीद पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों सहित अर्द्धसैनिक बलों की शहादत को याद किया गया। पुलिस लाइन मैदान में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के नेतृत्व में शहीदों को शोक सलामी दी गयी। साथ हो दो मिनट का मौन धारण भी किया। वहीं बलिवेदी पर एसपी सहित पदाधिकारियों व कर्मियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। एसपी ने कहा कि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के आक्रमण के दौरान सीआरपीएफ के पुलिस उपाधीक्षक करम सिंह अपने 20 जवानों के साथ बहादुरी से लड़ते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे। तब से प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को विगत एक वर्ष के अंदर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। 01 सितंबर, 2021 से 31 अगस्त, 2022 तक देश में 264 पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों सहित अर्द्धसैनिक बल शहीद हुए। झारखंड में आरक्षी ठाकुर हेंब्रम व शंकर नायक ने अपनी शहादत दी। एसपी ने कहा कि कर्तव्य की बेदी पर जान न्यौछावर करना सौभाग्य की बात है। उनकी शहादत कभी भुलाई नहीं जा सकती। शहीदों से हमें कर्तव्य के प्रति ईमानदारी का सबक मिलता है। मौके पर सदर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, नगर थाना इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे। इधर जैप-नौ में उपाधीक्षक अलबिनुस बाड़ा के नेतृत्व में संस्मरण दिवस मनाया गया। शोक सलामी दी गई एवं दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर निरीक्षक शनिचर उरांव, गेडेशन टोप्पनो, पुलिस एसोसिएशन एवं पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
बॉक्स में
शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
राजमहल/संवाददाता। पुलिस संस्मरण दिवस पर शुक्रवार को राजमहल थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रणीत पटेल के नेतृत्व में वीर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। देश की आंतरिक सुरक्षा में शहीद होने वाले झारखंड के वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर पुअनि फुलेन्सिया टोप्पनो, मोबिन अंसारी, सअनि मनोज कुमार सिंह, नवल किशोर राय, शंभू सिंह, राम शरण, जगदेव पान, चंद्र भूषण चौधरी, एसके पांडेय, मनोज मालवीय, विजय यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।