मुक्त कराने गई पुलिस टीम पर हमला, वाहन का शीशा भी तोड़ा
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत बड़तल्ला मंगलहाट में रविवार की रात्रि एक महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे बंधक बना लिया। मिली जानकारी के अनुसार बड़तल्ला मंगलहाट निवासी विक्रम कुमार साहा के गांव की ही एक शादीशुदा महिला के घर में घुसने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने गोलबंद होकर घर को घेर लिया और आरोपी विक्रम कुमार साहा को पकड़ लिया। घटना रविवार की रात्रि लगभग नौ बजे की बताई जा रही है। इधर विक्रम ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए पूर्व की दुश्मनी के कारण घटना को अंजाम देने वाला बताया है। पुलिस को आवेदन देकर उसने मामले से अवगत कराते हुए बताया है कि गांव की एक महिला ने उसे जमीन के कागजात दिखाने के लिए मोबाइल पर फोन कर बुलाया था। लेकिन ग्रामीणों ने दुश्मनी निकालने के उद्देश्य से घर को घेर लिया। घटना में महासिंहपुर पंचायत क्षेत्र के सखी बगीचा गांव वालों की भूमिका है। सखी बगीचा निवासी दीपक महतो, पिता लोगेन महतो अपने गांव के 20 से 30 लोगों को लेकर उक्त घर का घेराव कर लिया और कहने लगा कि घर में चोर घुसा हुआ है और चोर-चोर कर हल्ला करते हुए ग्रामीणों को जमा कर लिया। रंजीत महतो, पिता सदानंद महतो, कीर्तनिया महतो, पिता झाड़ीलाल महतो सहित दर्जनों लोग दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गए और उसे पकड़ कर लात-घुसों से जमकर पीटा और घसीटते हुए अपने गांव सखी बगीचा ले गए और बंधक बना कर बिजली पोल से बांध दिया। गांव के वार्ड सदस्य के पति शंकर महतो की अगुवाई में लोग जमा हो गए। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद गांव के कुछ लोग घटना की जानकारी लेने की कोशिश की तो उक्त लोग कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और इसका फैसला सुबह होगा कह कर सड़क पर ही विचार- विमर्श करने लगे। परिजनों को विक्रम के साथ हुई घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर एसआई मोबिन अंसारी सशस्त्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान शंकर महतो, पिता सूकचंद महतो तथा अन्य लोग पुलिस से तर्क-वितर्क करने लगे और देखते ही देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं थे। पुलिस के अथक प्रयास करने के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिली। इस बीच 10-15 महिलाओं की अगुवाई में भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव करके गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हाथापाई भी की गई। गांव के रंजीत महतो, श्रवण महतो, सुदाम महतो सहित 80 से 100 की संख्या में लोगों ने पुलिस को पीछे हटने पर विवश कर दिया। ग्रामीण ऑन दी स्पॉट फैसला करने पर आतुर थे। हालांकि बाद में पुलिस की अतिरिक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर बंधक को मुक्त कराया। सोमवार को विक्रम ने पुलिस को आवेदन देकर उक्त घटना को अंजाम देने वाले नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन कर रही है।