आधा दर्जन बाराती घायल, दो की हालत गंभीर
- दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर भागा चालक
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुपुर-गिरिडीह एनएच-114 ए के पथलजोर गांव के समीप मंगलवार की सुबह बारात से लौट रहे स्कॉर्पियो वाहन अज्ञात ट्रक के चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। इधर स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन बाराती घायल हो गए। जिसमें चार लोगों को हल्की चोट लगी। घटना की सूचना पर ग्रामीण स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर भेजा गया। वही घटना की सूचना पर बुढ़ई थाना की पुलिस पहुंची। मधुपुर में चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल दो लोग राजेंद्र दास और करण दास को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी देते हुए घायलों ने पुलिस को बताया कि मधुपुर प्रखंड के ग्राम सलैया से गिरिडीह छाताटांड़ गांव बारात गए थे। सुबह वापसी में मधुपुर आने के क्रम में पथलजोर गांव के समीप मधुपुर-गिरिडीह एनएच 114 ए मुख्य सडक पर सामने से आ रही तेज रफ्तार से ट्रक ने स्कार्पियो को जोरदार ठोकर मार दिया।
दुर्धटना मे मामूली रूप से घायल सूरज दास, निर्मल दास, भोला किस्कू समेत अन्य का इलाज अनुमंडल अस्पताल मधुपुर होने के बाद सभी अपने-अपने घर चले गये। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त स्कार्पियों को पुलिस ने जब्त किया है। वहीं स्कार्पियो में सवार घायलों से घटना की मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अज्ञात ट्रक की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
इसीएल कर्मी की पुत्र की धनबाद में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, गांव में पसरा मातम
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी में कार्यरत इसीएल कर्मी व तुलसीडाबर गांव निवासी श्याम सुंदर टुडू के 18 वर्षीय पुत्र विश्वजीत टुडू की धनबाद जिला के महोदा थाना क्षेत्र स्थित हाइवे में सड़क दुर्घटना के दौरान मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छा गई। जानकारी के अनुसार मृतक युवक बीए पार्ट-1 का छात्र था और वह रांची के एक कॉलेज से उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहा था। मंगलवार को मृतक विश्वजीत अपनी केटीएम- 200 बाइक पर सवार होकर सड़क मार्ग से रांची से अपने घर आ रहा था। जिसके बाद धनबाद जिला के महोदा थाना क्षेत्र में हाइवे पर अज्ञात कारणों से सड़क दुर्घटना हो गई, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद दोपहर में महोदा थाना की पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। इधर मृतक युवक के घर में उनकी मां मंजू मरांडी, भाई अभिजीत टुडू, बहन नेहा टुडू, विभानंद सोरेन,पकू मरांडी, सूरज टुडू, विजय मरांडी, राजीव मरांडी आदि परिजनों में शोक माहौल है। वहीं मृतक की मां सहित अन्य का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शव को परिजनों द्वारा धनबाद से चितरा लाया जा रहा था।
आग लगने से गोहाल पूरी तरह जला
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना अंतर्गत डकाय पंचायत के झिकटी मुनियातरी गांव में किसान पलटू वर्मा के घर बगल में रखे गये पुआल की चाकी में दोपहर में आग लग जाने से चाकी सहित गोहाल पूरी तरह जल कर खाक हो गया। हो-हल्ला सुनकर ग्रामीणों द्वारा मोटर पंप लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग के सामने ग्रामीण की एक भी नहीं चली। उधर घटना की सूचना सारवां थाना को दी गई। मौके पर एएसआई सुभाष राम के साथ पुलिस बल के जवान व चौकीदार अमित सिंह द्वारा भी आग बुझाने का अथक प्रयास किया गया। पीड़ित किसान ने बताया कि आग से 10 हजार पुआल व गोहाल जल गया। उन्होंने प्रखंड प्रशासन सो मुआवजे की गुहार लगायी है।
जमीन विवाद में मारपीट, सात घायल
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत वनवरिया पंचायत के डुब्बा गांव में आपसी जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में विवाद बढ़ जाने के कारण मारपीट की घटना में सात घायल हो गये। परिजनों द्वारा घायल गिरधारी मंडल, चांदनी देव्या, अधीर कुमार मंडल, पवन मंडल व बलराम मंडल, भागवत मंडल, रूक्मिणी देवी को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया। पांच को बेहतर इलाज के लिये देवघर रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों द्वारा थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
अवैध बालू लोड ट्रैक्टर धराया
जसीडीह/संवाददाता। पुलिस अधीक्षक देवघर सुभाष चन्द्र जाट के निर्देश पर प्रभारी थाना प्रभारी जसीडीह अविनाश कुमार ने पुलिस बलों के साथ मंगलवार को जसीडीह थाना में अवैध बालू, कोयला आदि को लेकर छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान जसीडीह देवघर मुख्य मार्ग स्थित पुलिस लाइन के समीप अवैध रूप बालू लोड कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा। प्रभारी थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया ट्रैक्टर अवैध रूप नदी घाट से बालू लोड कर वसुवाडीह के रास्ते लेकर आ रहा था। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के बारे खनन पदाधिकारी देवघर को अवगत कराया गया।
जसीडीह थाना परिसर में लगी आग, हताहत नहीं
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थाना परिसर में मंगलवार को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते झाड़ी आदि धू-धूकर जलने लगी। प्रभारी थाना प्रभारी अविनाश कुमार, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की तत्परता से अग्निशमन कर्मियों के साथ मिलकर कर आग पर काबू पा लिया गया। जिसके कारण अनहोनी घटना से बच गई।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को दोपहर में अचानक जसीडीह थाना परिसर स्थित झाड़ी में आग लग गई और आग की लपटे तेजी से बढ़ने लगी। जिसे देखकर प्रभारी थाना प्रभारी जसीडीह अविनाश कुमार, एएसआई लक्ष्मण तुरी एवं पुलिस कर्मियों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने के लिए जुट गए। साथ ही अग्निशमन कार्यालय देवघर को सूचना दी गई। अग्निशमन कर्मियों ने वाहन के साथ जसीडीह थाना पहुंचे। इसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया लिया। प्रभारी थाना प्रभारी जसीडीह श्री कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी और नहीं कोई सामान जला।