नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना
साहिबगंज। राजमहल। संवाददाता। कलश-स्थापना के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्र पूरी आस्था व विश्वास के साथ शुरू होगी। श्रद्धालु महिला व पुरुष मां दुर्गा की पूजा व अर्चना में जुटेंगे। देवी श्लोकों से वातावरण गुंजायमान होगा। कई पूजा पंडालों से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति स्टेशन परिसर की ओर से दुर्गा पूजा आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम नवरात्र को मंदिर परिसर से विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। प्रखंड क्षेत्र स्थित मंगलहाट सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा भी सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही मेले के साथ अन्य आयोजन भी किया गया है, जिसको लेकर तैयारी चल रही है। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना होगी। शहर के कासिम बाजार, महाजन टोली, हाटपाड़ा, नयाबाजार, स्टेशन रोड, मलखा बाबा चौक, सहित प्रखंड क्षेत्र के मंडई, मंगलहाट, फुलवरिया आदि की सार्वजनिक व निजी दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजन उत्सव को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। नवरात्र प्रारंभ को लेकर चारों और वातावरण भक्तिमय हो उठा। बाजार में रौनक बढ़ गई है। लोग कपड़ों की खरीदारी जम कर कर रहे हैं। इधर शहर में भी पहली पूजा व कलश स्थापना को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही। पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
दुर्गा पूजा को लेकर कई थानों में हुई शांति समिति की बैठक
साहिबगंज/पंच टीम। दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को कई थानों में शांति समिति की बैठक हुई। तालझारी थाना में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी व थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू ने संयुक्त रूप से की। मौके पर एसआई उपेंद्र कुमार, बजरंगी महतो, कृष्ण कुमार गुप्ता, छट्टु प्रसाद, प्रद्युम्न साह, लखन पंडित, श्रवण गुप्ता, आशीष रंजन, मुन्ना, जाफर, मोहनलाल मरांडी, संजय साह, प्रदीप महतो, दीनानाथ मंडल, फेकु मंडल, शमीम सहित अन्य उपस्थित थे। तीन पहाड़ में दुर्गा पूजा और ईद मिलादुननबी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर राजमहल एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर थाना प्रभारी चिंतामन रजक, तालझारी बीडीओ साइमन मरांडी, रणधीर सिंह, रामजन्म सिंह, नाजिम अंसारी, खुर्शीद आलम, मनोज यादव, आकिल हसन, मुर्शिद रजा, प्रताप राय, अनीस, राजकुमार सिंह, पिंटू यादव, ललन राय, मुख्तार शेख, प्रो. अनिल सरकार, सुबोध साह, सत्यनारायण, जॉनी सिंह, विक्टर मुर्मू, आकाश साहा, दीनबंधु दास, कन्हाई ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे। बोरियो थाना परिसर में बीडीओ टुडू दिलीप की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, एसआई श्यामचंद्र हांसदा व अन्य मौजूद थे। मुफस्सिल थाना परिसर में सदर बीडीओ सुबोध कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश सहित समिति के सदस्य व गणमान्य मौजूद थे।