साहिबगंज। संवाददाता। शहर के बड़ा पंचगढ़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों को परियोजना आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। अरविंदो सोसाइटी के प्रशिक्षक राजीव रंजन ने बोरियो, साहिबगंज व मंडरो के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि बदलते दौर के साथ स्कूलों में अब पढ़ने-पढ़ाने का ढंग भी बदल रहा है, जहां बच्चों को रटाने या फिर ब्लैक बोर्ड के जरिए पढ़ाने के बजाय प्रोजेक्ट बेस्ड लनिंर्ग शिक्षा दी जा रही है। इसका असली मकसद बच्चों में बौद्धिक व तार्किक क्षमता का विकास करना है। उन्होंने बताया कि यह बच्चों को पढ़ाने का या समझाने का रोचक और इनोवेटिव तरीका है। इस तरीके से शिक्षा देने पर बच्चों में बौद्धिक और तार्किक विकास होगा। शिक्षकों को इसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।