-23 अगस्त, 2024 को राजभवन के समक्ष एक दिन का होगा धरना-प्रदर्शन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के माध्यमिक एवं प्लस टू शिक्षकों ने शनिवार को प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति, एसीपी का लाभ शिक्षकों को दिए जाने तथा उत्कृष्ट विद्यालय एवं आदर्श विद्यालयों के शिक्षकों के विसंगतिपूर्ण एवं अव्यावहारिक पदस्थापन के लिए काला बिल्ला लगा कर विरोध दर्ज किया। इसके लिए झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव आशुतोष पांडेय एवं जिला अध्यक्ष शम्स परवेज ने जिले के सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार शिक्षकों की इन तीन समस्याओं का समाधान अविलंब नहीं करती है तो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 अगस्त, 2024 को राजभवन के समक्ष एक दिन का धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद में लिए गए निर्णय के आलोक में शनिवार को पूरे राज्य में माध्यमिक शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रकट किया। शिक्षक नेताओं ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से शिक्षकों का अनुरोध किया है कि उन समस्याओं का जल्द से जल्द संज्ञान लेकर समाधान किया जाए।
झामुमो नेता प्रेमनंदन ने मुख्यमंत्री को दी जन्म दिन की बधाई
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य प्रोफेसर प्रेमनंदन कुमार ने शनिवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के पोड़ैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा एवं केंद्रीय समिति सदस्य पुष्पेंद्र टुडू भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री को जन्म दिन की बधाई देने के बाद पार्टी नेताओं ने पोड़ैयाहाट प्रखंड के सलगाटांड़ में गोपी सिंह की पत्नी एवं तीन बच्ची की अचानक मौत के मामले और मुन्ना भगत, प्रखंड झामुमो सचिव, पोड़ैयाहाट के सीएमसी वेल्लोर में एडमिट रहने की विस्तार से जानकारी दी।
प्रेमनंदन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त, गोड्डा को त्वरित कार्रवाई करने और कार्रवाई से अवगत कराने का भी निर्देश दिए। वहीं मुन्ना भगत को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिए।
सुभाष अध्यक्ष और प्रणव सचिव मनोनीत
-झारोटेफ के बसंतराय प्रखंड कार्यकरिणी का किया गया पुनर्गठन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) के गोड्डा जिला इकाई की ओर से शनिवार को +2 उच्च विद्यालय बसंतराय में हर कर्मचारी जागेगा, अपना अधिकार मांगेगा’ थीम के तहत कर्मचारी चेतना जागरण सह प्रखंड कार्यकारिणी पुनर्गठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य चन्द्रशेखर पंडित की ओर से किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार एवं जिला सचिव सुभाषचंद्र ने उपस्थित शिक्षकों एवं अन्य विभाग के कर्मियों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में गूगल फॉर्म भरते हुए झारोटेफ का वार्षिक सदस्यता ग्रहण करने का निर्देश दिया। जिला मीडिया प्रभारी राजीव साह ने बताया कि अब्दुल मन्नान हाशमी और जाहिदा खातून के पर्यवेक्षण में सर्वसम्मति से +2 उच्च विद्यालय, बसंतराय के सहायक शिक्षक सुभाष रविदास प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रणव कुमार सचिव चुने गए। सर्वसम्मति से प्रखंड कोषाध्यक्ष के रूप में कुंज बिहारी यादव निर्वाचित हुए। जबकि फारुक, बीबी अफरोजा खातून एवं सुनीता कुमारी हांसदा, प्रखंड उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए। साथ ही संयुक्त सचिव के रूप में सुलतान, महताब आलम एवं नसीम रब्बानी सर्वसम्मिति से मनोनीत हुए। उक्त कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में शिक्षक तथा शिक्षेकत्तर कर्मी उपस्थित रहे। सबों ने एक स्वर में चार्टर्ड ऑफ डिमांड को हर हाल में पूरा करवाने का संकल्प लिया।
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत
-चार छोटे-छोटे बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
बसंतराय। संवाददाता थाना क्षेत्र के ग्राम-पंचायत कैथिया के एक व्यक्ति की मौत शनिवार को ठनका गिरने से हो गई। बताते चलें कि अब्दुल मन्नान, उम्र 33 वर्ष, अपने रिश्तेदार के यहां से मिट्टी देकर घर लौट रहे थे। रास्ते में परसा बेलडीहा के पास एकाएक बारिश होने लगी तो वह वहीं पेड़ के नीचे रूक गया। तभी अचानक बिजली का ठनका गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते चलें कि अब्दुल मन्नान को तीन पुत्री और एक पुत्र है जो बहुत छोटा-छोटा है। चार बच्चों के सिर से जहां पिता का साया उठ गया, वहीं पत्नी बेवा हो गई। पत्नी, बच्चों एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर जिला परिषद सदस्य एहतेशामुल हक ने ढांढ़स बंधाया एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी सत्यदीप ने कहा कि घटना की सूचना मिली थी। लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फ्लैग : जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता एक से तीन सितंबर तक आयोजित
-15वीं सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर किया गया विचार-विमर्श
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता एक से तीन सितम्बर तक जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर जिला नेटबॉल संघ के अध्यक्ष अजित सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक से तीन सितम्बर तक सातवें जिला स्तरीय सब जूनियर एवं 15वीं सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला नेटबॉल संघ के उपाध्यक्ष बैजनाथ देहरी, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र महतो, सचिव गुंजन कुमार झा, राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी, कन्या मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापक निधि सिंह, सदस्य कृष्णा कुमारी सहित नेटबॉल के खिलाड़ी उपस्थित थे।
डीसी ने स्वयं दवा खाकर फाइलेरिया रोधी कार्यक्रम का किया उद्घाटन
-कहा, दवा सुरक्षित और प्रभावी, सभी लोग खाएं
-डोर टू डोर जाकर दी जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता समाहरणालय परिसर में शनिवार को उपायुक्त जिशान कमर की ओर से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित आईडीए कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर सबसे पहले फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अन्य अधिकारियों के साथ किया। जिले वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आज से जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर दवा की खुराक खिलाई जाएगी। वहीं 11 से 25 अगस्त, 2024 तक इस कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर जनित बीमारी है। यह संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है, जिससे किसी भी उम्र में व्यक्ति संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया से मुक्ति के लिए एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़ कर सभी उम्र के अनुसार डीईसी तथा एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक खिलाई जायेगी। यह दवा फाइलेरिया के रोगाणु को मार देती है और हाथी पांव एवं हाइड्रोसिल जैसी बीमारी से बचने में भी मदद करती है। उन्होंने जिले वासियों से अपील किया कि अपनी आयु के हिसाब से सभी लोग अपना दवा ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के सामने ही खाएं ताकि कृमि और फाइलेरिया को पूरी तरह से जिला में उन्मूलन हो सके।
हर व्यक्ति दवा जरूर खाएं, ताकि बीमारी से सुरक्षित रहें : सिविल सर्जन
उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ.अनंत कुमार झा ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पर जिला एवं प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम के नोडल एवं जिला स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने भी अपील किया कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें एवं दवाई जरूर खाएं। सिविल सर्जन ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर जनित रोग है। अत: मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग आवश्यक है। अपने घर एवं आसपास की सफाई रखना, जल जमाव नहीं होने देना, नाला-नाली साफ रख कर काफी हद तक मच्छर के प्रकोप से बचा जा सकता है। आइये, हम सब संकल्प लें एवं गोड्डा को फाइलेरिया मुक्त बनाएं।
आंगनबाड़ी केंद्र में फाइलेरिया से बचाव की खिलायी गयी दवा
गोड्डा। संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के लहेरी टोला मोहल्ले के आंगनबाड़ी केंद्र में फाइलेरिया मुक्त वार्ड के लिए शनिवार को निवर्तमान वार्ड पार्षद प्रीतम गाड़िया ने दवा खाकर फाइलेरिया जागरूकता अभियान का उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रविवार से सहिया दीदी वार्ड में घर-घर जाकर फाइलेरिया मुक्त वार्ड के लिए फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलायेगी, जिसे सभी को खाना है। मौके पर वार्ड की श्वेता गाडिया, रीना देवी, एएनएम मीरा कुमारी आदि लोग मौजूद थे।
बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण आदिवासियों की माटी, बेटी, रोटी असुरक्षित: प्रबोध
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य सरकार का संरक्षण मिलने का लगाया आरोप
महागामा। संवाददाता भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से शनिवार को महागामा में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। रैली बसुआ चौक से महागामा प्रखंड कार्यालय तक गई, जहां रैली सभा में परिणत हो गई। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रबोध सोरेन ने कहा कि संथालपरगना क्षेत्र के सभी जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण आदिवासी समाज की जनसंख्या घट रही है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या झारखंड में विकराल रूप धारण करती जा रही है। घुसपैठिया लव जिहाद, लैंड जिहाद के माध्यम से आदिवासी बेटियों से शादी रचा रहे हैं और उनकी जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं। अब तो आदिवासी महिला के लिए आरक्षित सीट पर जनप्रतिनिधि बना कर घुसपैठिए राजनीतिक रूप में भी मजबूत हो रहे हैं। शनिवार को संथालपरगना सहित पूरे झारखंड की डेमोग्राफी में अप्रत्याशित बदलाव आया है। बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त हो रहा है। झामुमो, कांग्रेस जैसे सत्ताधारी दल तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। अब तो स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि आदिवासी समाज के लोग मुस्लिम बहुल गांव से पलायन कर रहे हैं, दहशत में जीने को मजबूर हैं। यहां तक कि अपने धार्मिक आयोजन भी नहीं कर पा रहे हैं। न्यायालय के आदेश के बावजूद राज्य सरकार आदिवासियों की लूटी जमीन पर बांग्लादेशियों का कब्जा नहीं हटा पा रही है। जिस प्रकार से आज प्रदेश में आदिवासियों की आबादी तेजी से घट रही है उसके कारण समाज पर चौतरफा संकट है। आदिवासियों की माटी, बेटी, रोटी सब असुरक्षित है। बांग्लादेशी घुसपैठियों से आदिवासी समाज को ही नहीं अपितु राज्य को बचाने के लिए अविलंब एसआईटी गठित कर घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें देश से बाहर करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानवेल मुर्मू, बुध राम मुर्मू, सोनल सोरेन, पुलिस टुडू, बासुदेव हांसदा, रमेश हांसदा, भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे, अशोक यादव, ब्रजेश मंडल, नंदकिशोर ठाकुर,पवन साह, राजेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।
शिवराम जायसवाल बने भाजपा के नगर अध्यक्ष
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता भाजपा बूथ अध्यक्ष से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले शिवराम जायसवाल को पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए नगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। पूर्व में जायसवाल पार्टी में बूथ अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, सह जिला मीडिया प्रभारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष आदि दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। पूर्व में शिवराम जायसवाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज मंत्री, कॉलेज अध्यक्ष, नगर मंत्री, जिला नियंत्रक, विश्वविद्यालय नियंत्रक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदि दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। जायसवाल के नगर अध्यक्ष बनने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में हर्ष है। उनके नगर अध्यक्ष बनने पर भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, सुमित आनंद, जयशंकर सिंह, देवेंद्र नाथ सिंह, जीतू कुमार सिंह, प्रेमजीत साह, सरिता दुबे, विष्णु कुमार साह, रक्षित कश्यप, सुमित राज, पंकज यादव, मिथिलेश मंडल, ब्रह्मदेव कुमार जायसवाल, मोहन अग्रवाल, मणि कुमार, सुशील सिंह, विक्की कुमार साह, सचिन सिंह, अंकेश कुमार यादव, सुजीत वर्मा, बृजेश मंडल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।