- बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि
- उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्य को लेकर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन के जन्मदिवस पर आयोजित शिक्षक दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकम के दौरान सभी को संबोधित करतें हुए उपायुक्त ने कहा कि समाज के बदलाव और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। इस कड़ी में शिक्षा विभाग राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। समाज का निर्माण, समाज का सुधार एवं समाज के उत्थान शिक्षा से ही संभव है और इसके आधार है शिक्षक। देश को आगे बढ़ाने के साथ-साथ हमारी शिक्षा के साथ हमारे व्यक्तित्व के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। जीवन में शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं है बल्कि हमें जीवन के अनुभवों से गुजरने के दौरान अच्छे-बुरे के बीच फर्क करना भी सिखाते हैं। शिक्षक दिवस हमें शिक्षकों के प्रति सम्मान रखने की प्रेरणा देता है। यह हमें सिखाता है कि शिक्षक के सान्निध्य में ही हम कुछ कर सकेंगे। सिर्फ शिक्षक दिवस ही नहीं, बल्कि हर दिन उनका सम्मान होना चाहिए। उपायुक्त ने शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी समाज के रोल मॉडल की तरह इस दिशा में और भी बेहतर कार्य करें।
सभी शिक्षकों को शॉल, मूमेंटो व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि सम्मान के बाद शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे अपने व्यक्तित्व से समाज में कैसा आदर्श गढ़ते हैं कि उन्हें याद रखा जाए। शिक्षक भविष्य के निर्माता होते हैं वे पूरी संजीदगी के साथ अपना संपूर्ण योगदान शिक्षण कार्य में दें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आज की परम आवश्यकता है बच्चे जब अपने कक्षा के अनुरूप ज्ञान अर्जित करेंगे तभी वे आगे अपने आप को सशक्त समाज के निर्माण में सहयोगी पाएंगे।