देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को शिवगंगा छठ पूजा समिति द्वारा आगामी छठ पूजा को लेकर प्रथम बैठक स्थानीय न्यू ग्रैंड होटल के सभागार में की गई। बीते वर्ष वित्तीय आय-व्यय को लेकर हिसाब परीक्षक एवं कोषाध्यक्ष से लेखा-जोखा पर चर्चा हुई। जिसे अगली बैठक में विस्तृत विवरण के साथ रखने हेतु समिति द्वारा आग्रह किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन पर भी चर्चा हुई। जिसे अगले बैठक में गठन करने पर सहमति बनी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस बार की कमेटी में युवा पीढ़ी को भी संगठन में शामिल किया जाएगा। समिति के सदस्य अजय संतोषी की माता का देहान्त हो जाने पर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में पन्नालाल मिश्र, जगदीश मुंदडा, प्रदीप केशरी, गजेंद्र केशरी, रवि केशरी, बुद्धिनाथ झा, विनोद वर्मा, राजनारायण मिश्र, अरुण शाह, दयाशंकर केशरी, सुनील अग्रवाल, निखिल केशरी, गुलशन केशरी, जितू कसेरा, मोनू केशरी, मणिशंकर केशरी आदि उपस्थित थे।