देवघर/वरीय संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला में आने वाले शिवभक्तों का तांता देवनगरी में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में बाबा बैद्यनाथ के पूजा-अर्चना करने से पहले श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान कर अपने-आप को शुद्ध करते हैं। बाबा के जलार्पण से पूर्व शिवगंगा में स्नान करने का अपना हीं महत्व है। ऐसे में शिवगंगा की सफाई एवं जल का शुद्ध होना अतिआवश्यक है।
शिवगंगा सरोवर की स्वच्छता व सुंदरता को बनाये रखने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भंजत्री ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि शिवगंगा सरोवर के अंदर कचरा, कूड़ा, प्लास्टिक आदि डालने वालों को जागरूक करते हुए उन्हें ऐसा न करने के लिए प्रेरित करें, ताकि शिवगंगा सरोवर की महत्ता और स्वच्छता बनी रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शिवगंगा में स्वच्छ जल उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का दायित्व है। अपने दायित्व का निवर्हन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा शिवगंगा के साथ इसके चारों और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। ऐसे में शिवगंगा सरोवर की सफाई को बनायें रखने के उदेश्य से हम सभी की जिम्मेदारी व जवाबदेही बनती है कि इस सरोवर को सुंदर व स्वच्छ बनायें रखे।
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत कम करने की मांग
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी के सदस्य अजय कुमार ने निम्न एवं मध्य वर्ग की आर्थिक परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार से अविलंब रसोई गैस सिलेंडर की कीमत कम करने की मांग की है।
श्री कुमार ने कहा कि रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं, परिणाम स्वरूप एलपीजी के दाम बढ़ने के कारण आज फिर से एक बार मजबूर होकर खाना बनाने के लिए निम्न एवं मध्यम वर्ग के लाखों परिवारों ने लकड़ी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
संदिग्ध परिस्थिति में मिली थी विवाहिता की लाश
- मायके वालों का आरोप साजिश के तहत हत्या कर बेटी को फांसी पर लटकाया
- एक महीने हुई थी शादी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के हरिहरबाड़ी स्थित एक घर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। मृतका का नाम 25 वर्षीय पूनम कुमारी है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता सारवां थाना क्षेत्र के बसबटिया निवासी मदनलाल मिश्र ने कहा है कि उसे दो लड़का और दो लड़की है। मृतका पूनम छोटी बेटी थी। एक जून 2023 को पूनम की शादी नगर थाना क्षेत्र के हरिहरबाड़ी निवासी रंगनाथ पांडेय उर्फ ललन पांडेय पिता राम नारायण पांडेय के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया था। कहा है कि दहेज के रूप में लड़का के भाई और पिता ने पांच लाख रुपए नकद, चेन, अंगूठी और लड़की का गहना बर्तन आदि का जो मांग था वह उसने पूरा किया। लड़की की शादी में लगभग 10 लाख रुपए उसने खर्च किया। शादी के 10 दिनों के बाद दामाद ने बेटी के द्वारा खबर भिजवाया उसे चार चक्का वाहन चाहिए। इस पर उन्होंने बेटी से कहा कि दामाद जी को कहो कि वह गाड़ी खरीद लेंगे उन्हें एक साल बाद 5 लाख रुपए दे देंगे। 10 दिन के उपरांत बेटी ने दोबारा कॉल किया कि पिताजी मैं इस शादी से खुश नहीं हूं। बेटी ने बताया कि उसके सास-ससुर, पति, भैसूर और गोतनी हमेशा ताना देते रहते हैं और प्रताड़ित करते हैं। कहा है कि मेरी बेटी को दामाद चार-पांच दिन पहले अपने बड़े भाई के पास सिउड़ी बंगाल लेकर गये थे। 12 जुलाई को करीब एक बजे दिन में सभी लोग लौट कर अपने घर आये थे। शाम के 6:00 से 6:30 के बीच पूनम ने उनकी बहू को फोन कर बताया कि वह वापस लौट गई है। कुछ देर बाद पूनम के सास का फोन उसके बहू के मोबाइल पर आया कहा कि पूनम बेहोश हो गई है उसे सदर अस्पताल लेकर जा रहे हैं। 8:30 बजे रात को परिवार के सभी सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे तो पूनम को मृत अवस्था में स्ट्रेचर पर पाया। कहा है कि एक साजिश के तहत पूनम की हत्या कर पति रंगनाथ पांडेय, ससुर राम नारायण पांडे, सास, भैंसूर हृदयनाथ पांडे तथा गोतनी स्नेहा पांडेय ने मिलकर हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया। इधर जानकारी मिलते ही बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस 10 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
- विक्स साइट एप का लिंक भेजकर करते थे ठगी
- उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और हैदराबाद के ज्यादा ठगी करने के मिले हैं लिंक
देवघर/संवाददाता। जिले की साइबर थाना पुलिस ने पथरड्डा थाना क्षेत्र से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। यह सभी अपराधी एसबीआई क्रेडिट कार्ड और टाटा कार्ड होल्डर ग्राहक को विक्स साइट एप का लिंक भेजकर ठगी का काम करते थे। पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल बरामद किया है जिसमें से एक मास्टर मोबाइल है जो साइबर अपराधी मोहम्मद रियाज के पास से बरामद किया गया है। जिसमें ठगी करने की हर एक जानकारी निहित है। साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि इन सबों के पास से बरामद मोबाइल सिम में 72 ठगी के लिंक पाया गया है। सबसे ज्यादा इन लोगों ने उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, तेलंगाना के लोगों से ठगी की है। बताया कि तेलंगाना पुलिस द्वारा डेवलप किए गए साइबर क्राइम एंड क्रिमिनल एनालिसिस एंड प्रोफाइल सिस्टम से इसकी जानकारी प्राप्त हुई है। गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से 21 फर्जी सिम एक एटीएम बरामद किया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी : गिरफ्तार अपराधियों में गुलशन नापित साकिन नवादा, मिनहाज अंसारी ग्राम उबिया, मोहम्मद रियाज, कन्हैया कुमार मिर्धा, इसरार अंसारी, सूरज नापित, बरकत अंसारी, आसिफ अंसारी सभी ग्राम नवादा, मोहम्मद साबिर ग्राम बारापंसारी, मोहम्मद जलालुद्दीन ग्राम नवादा सभी पथरड्डा ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
7.50 लाख रुपए धोखाधड़ी करने को लेकर केस
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में सात लाख 50 हजार रुपए धोखाधड़ी करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला बम्पास टाउन निवासी शैलेश कुमार ने दर्ज कराया है। कहा है कि उसका देवघर में महादेव क्रिएशन नाम से कपड़े की दुकान चलाता है। जिसमें उसके साथ पार्टनर के रूप में अभिषेक भी था। अभिषेक के मामा झाझा निवासी पवन कुमार शर्मा और चंदन कुमार शर्मा का झाझा में बजरंग गारमेंट्स नामक कपड़ा दुकान चलाते हंै। अभिषेक उसे सलाह लेने के लिये अपने दोनों मामा से पहले मिलाया। उसके दोनों मामा ने दिल्ली से माल और देवघर में स्पार्की कंपनी का एजेंसी दिलाने की बात कही। ऑर्डर लगाने के लिये रुपए की मांग की। उसने बजरंग गारमेंट्स के खाता में 6 लाख और चंदन कुमार शर्मा को नकद 1.5 लाख रुपए दिया। लेकिन उसे माल सप्लाई नहीं किया गया। उपरांत पवन कुमार शर्मा और चंदन कुमार शर्मा पत्नी, बच्चा सहित फरार हो गया। नगर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
ट्रक के धक्के से बिजली पोल हुआ क्षतिग्रस्त, मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के केेकेएन स्टेडियम रोड के पास अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के पोल में धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसे लेकर विभाग के कनीय अभियंता प्रभातेश्वर तिवारी ने मामला दर्ज कराया है। कहा है कि 12 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे ट्रक संख्या यूपी 38टी 4956 के चालक द्वारा लापरवाही से ट्रक चलाते हुए एक सीमेंट के बिजली पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे विभाग को लगभग 25 हजार रुपए की क्षति पहुंची है। नगर पुलिस मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
टोटो चालक से चांदी के चेन की छिनतई, दो हिरासत में
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के जटाही मोड़ के पास दो बदमाशों ने एक टोटो चालक से चांदी के चेन की छिनतई कर ली। इस मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया है। इसे लेकर टोटो चालक जमुई जिला के चन्द्रमंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी रिशु कुमार ने आवेदन देकर नगर थाना में शिकायत की है। कहा है कि जटाही रेलवे ओवरब्रिज के पास से एक महिला यात्री को बैठाकर सत्संग जा रहा था। उसी दौरान देवघर कॉलेज के पीछे के गेट के पास दो युवक जबरन टोटो को रोककर चढ़ने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसके गले से चांदी का चेन छिन लिया और मारपीट करने लगा। जब उसने हो-हल्ला मचाया तो दोनों भागने लगे। उपरांत उसने की इसकी जानकारी 100 नंबर में डायल कर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और ुदोनों को हिरासत में लेकर नगर थाना के हवाले कर दिया। नगर पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी थी।
बाबा मंदिर के सभी दानपात्रों को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि श्रावणी मेला आरंभ होने के बाद आज गुरुवार को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 19 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 14,38,942 के अलावा नेपाली रुपिया 725, ऑस्ट्रेलियन डॉलर पांच, अमेरिकन डॉलर 11 दान स्वरूप प्राप्त हुआ।
इससे अलावे मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। ज्ञात हो कि इससे पहले दो जुलाई 2023 को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपत्रों को खोला गया था।
हजारों कांवरियों ने किया जलाभिषेक
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला के 10वें दिन गुरुवार को प्रात: चार बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण को लेकर कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कांवरियों की कतार तड़के सुबह नेहरू पार्क तक पहुंच गयी थी। इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाइन बोलबम के नारों से गुंजायमान होता रहा और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहे। बाबा मंदिर प्रांगण में शिवभक्तों की अपार भीड़ देखी गयी जो जलार्पण के बाद खुशी मनाते हुए नाचते गाते दिखे। इधर वही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इसकी निगरानी लगातार उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा की जाती रही। इसके अलावे जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को नेहरू पार्क से मानसिंघी फुट ओवर ब्रीज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया जाता रहा। रूट लाइन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये थे। 105 किलोमीटर सुल्तानगंज से पैदल कांवर लेकर बाबाधाम आने वाले कांवरियों की संख्या लगातार बढ़ते रहने से बाबा नगरी एवं कांवरिया पथ गेरूआ वस्त्र धारियों से पट सा गया है। चारों ओर बोल बम का जयकारा लगने से वातावरण शिवमय हो गया है।