महेशपुर। संवाददाता। प्रखंड के सीमपुर गांव के समीप स्थित बिमला किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को गव्य विकास विभाग पाकुड़ की ओर से वर्ष 2022-23 अंतर्गत दो दुधारू गाय योजना के चयनित व अनुशंसित लाभुकों के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में प्रति लाभुक 1 दुधारू गाय का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी लेने पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी महेशपुर डा. मो. कलीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि 9 जुलाई से 20 जुलाई तक महेशपुर व पाकुड़िया प्रखंड के चयनित व अनुशंसित लाभुकों के लिए शिविर लगाया जा रहा है। वही लगाए गए शिविर में कुछ गलतफहमी के लिए थोड़ी देर के लिए व्यवधान उत्पन्न हो गया, जिसे सांसद प्रतिनिधि महेशपुर कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम तथा पाकुड़िया सांसद प्रतिनिधि खुर्शेद आलम ने मिलकर समाधान किया।
गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर बिजली कनेक्शन लेने पर की गई कार्रवाई
पाकुड़। निसं। शिव शीतला मंदिर रोड स्थित गृहस्वामी की ओर से गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर बिजली कनेक्शन लेने के खिलाफ दिए गए शिकायत के आलोक में बिजली विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच करते हुए उक्त घर का बिजली कनेक्शन काट दिया। वही मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के शिव शीतला मंदिर रोड स्थित रहने वाले अमीर हमजा उर्फ मिस्टर शेख ने शिकायत किया था कि उसके घर में रह रहे एक व्यक्ति ने गलत कागजात प्रस्तुत कर बिजली का कनेक्शन ले लिया है और इस शिकायत की जांच की गई और जांच के क्रम में मामला सही पाया गया और इसको लेकर आज बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है।
विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
पाकुड़। निसं। मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार कक्ष में डॉक्टर मंटू कुमार टेकरीवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार कल्याण के चर्चा के दौरान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार के विचार को अपनाकर देश में बढ़ती जनसंख्या पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। आज के दिन हमें जन जन में यह जागरूकता फैलाना है की शादी के दो साल बाद पहला बच्चा और पहले बच्चे के दूसरे बच्चे में तीन साल के अंतर रखते हुए दो बच्चों पर परिवार नियोजन के स्थाई या अस्थाई साधनों के उपयोग करते हुए परिवार नियोजन के संकल्प को पूरा करना है। जनसंख्या नियंत्रण पर ही परिवार और राष्ट्र की समृद्धि निर्भर करता है। सरकार की ओर से संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम को हर व्यक्ति और परिवार तक पहुंचाना है। सहिया और एएनएम के माध्यम से समुदाय में परामर्श एवं सेवाओं को जन जन तक पहले से ही पहुंचाया जा रहा है। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर केन्द्र व राज्य स्तरीय टीम ने की समीक्षा
लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा में अति कालाजार प्रभावित गांव का किया भ्रमण
पाकुड़। निसं। जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को भारत सरकार की ज्वाइंट मॉनिटरिंग टीम व राज्य स्तरीय टीम ने संयुक्त रूप से की। भारत सरकार की ज्वाइंट मॉनिटरिंग टीम में डॉ. सौरभ जैन, डॉ. किंगशूक मिश्रा, डॉ. अया यजीमा, डॉ. रमेश धीमन और अन्य सदस्य के साथ साथ राज्य स्तरीय दल में राज्य कार्यक्रम पदाधिकरी भीबीडी, राज्य के सलाहकार और डब्ल्यूएचओ, केयर इंडिया व पीसीआई प्रतिनिधि शामिल थे।
समीक्षा से पूर्व टीम ने अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा के अति कालाजार प्रभावित गांव का भ्रमण कर लोगों से जानकारी हासिल की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने अमड़ापाड़ा में अति कालाजार प्रभावित गांव बाराडीहा व जमकनली और लिट्टीपाड़ा के अति कालाजार प्रभावित गांव हेटबंधा का भ्रमण किया। टीम के सदस्यों ने अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा सामुदायिक केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा सदर अस्पताल का भी भ्रमण किया। समीक्षा के क्रम में टीम के सदस्यों ने जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही, सदस्यों ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
चोरी के वाहन के साथ एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
पाकुड़। निसं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर शहर के अंबेडकर चौक से चोरी का एक पिकअप वाहन को जब्त करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। वही इस बाबत नगर थाना में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक चोरी का बोलेरो पिकअप कंटेनर शहर की ओर आ रहा है और गुप्त सूचना के आधार पर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक योगेंद्र यादव के साथ पुलिस के जवान को लेकर शहर में वाहन जांच अभियान प्रारंभ किया। इसी बीच शहर के अंबेडकर चौक के पास एक बोलेरो पिकप कंटेनर डब्ल्यूबी 73जी/2635 आता दिखा। वही पुलिस को देखकर वाहन का चालक वाहन को छोड़कर भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। मनोज कुमार ने बताया कि चालक से पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम मो हाफिज बताया और वह पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है। वाहन के बाबत पूछताछ करने पर उसने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से वह वाहन चोरी कर पाकुड़ के रास्ते आसनसोल जा रहा था। वही पूछताछ के क्रम में उसके साथियों के बारे में पता कर उसे भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन के जब्त होने की सूचना सिलीगुड़ी थाना को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि चोर पेशेवर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देता था।
दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। दुमका-पाकुड़ हाइवे मुख्य सड़क थाना के समीप सोमवार देर शाम दो मोटरसाइकल के आमने सामने की टक्कर से दोनों चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हेटबंधा निवासी संग्राम हेंब्रम साप्ताहिक हटिया से घर जा रहा था। वही विपरीत दिशा से आ रहे थाना क्षेत्र के सुरमा निवासी रवि मड़ैया की मोटरसाइकिल से थाना के समीप आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन में पुलिस ने दोनों घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ मुकेश बेसरा ने दोनों का ईलाज किया। वहीं रवि मड़ैया की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल पाकुड़ रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी विकास प्रसाद ने बताया कि दोनों घायल युवक को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही, दोनों मोटर साईिकल को जब्त कर आगे की प्रक्रिया में जुट गए है।
हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार हिरणपुर, पाकुड़ पथ के सोलागड़िया निकट मंगलवार को अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आने से मोहनपुर निवासी साजिरुद्दीन मोमिन (65) गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति अपने बेटी घर ई रिक्शा से जा रहा था। सोलागड़िया में ई रिक्शा से उतरने के दौरान पाकुड़ की ओर तेज गति से जा रहे स्कॉर्पियो वाहन ने धक्का मार दिया। वही मौके से स्कॉर्पियो भाग निकला। ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।
विषैले सांप के डसने से बच्ची की मौत
हिरणपुर। संवाद सूत्र। मोहनपुर गांव में बीते सोमवार की रात विषैले सांप के काटे जाने से सात वर्षीया शबाना खातून की मौत हो गई। मृतका का घर देवापाड़ा है, पर अपने नाना मुस्लिम मोमिन के घर में ही रहती थी। रात करीब साढ़े 11 बजे घर के जमीन पर सोई थी कि विषैले सांप ने काट लिया। बच्ची जोर से चिल्लाने पर परिवार के सदस्य उठकर देखा तो घर में ही सांप को पाया, जिसे तुरंत मार दिया गया। वही बच्ची को लेकर इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
वारंटी को किया गया गिरफ्तार
महेशपुर। संवाददाता। स्थानीय थाने में दर्ज थाना कांड संख्या 217/22 के नामजद अभियुक्त रतन कुमार भगत आमलागाछी गांव निवासी को महेशपुर पुलिस एएसआई अनिल कुमार सिंह ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। रतन कुमार भगत को गिरफ्तार करने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पुलिस अभिरक्षा में पाकुड़ चालान कर दिया गया। रतन कुमार भगत के खिलाफ किरता गांव के समीप सड़क जाम करने तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप था।