मधुपुर/संवाददाता। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत मंगलवार को मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में शिविर आयोजित का डॉ. स्वीटी द्वारा 107 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई। जांच में महिलाओं का ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, एचआइवी आदि की जांच की गयी। जांच के क्रम में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को भी चिह्नित किया गया । इसमें दो गर्भवती महिला उच्च रक्तचाप की मरीज पाई गई। जबकि आठ गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई। इस दौरान 45 महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया। वही काउंसिलिग कर गर्भावस्था के दौरान जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रसव के बाद परिवार कल्याण के तरीके के बारे में भी बताया गया। हाई रिस्क कैटेगरी, हीमोग्लोबिन की कमी एवं उच्च रक्तचाप वाली गर्भवती महिलाओं को चिकित्सक ने जांच कर इलाज किया। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मो शाहिद ने बताया कि इस इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं का गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच कराना और बेहतर परामर्श देना है। अभियान में सरिता कुमारी, डिंपल कुमारी, श्याम हांसदा, मंजीत कुमार, जीतू बेसरा, निरंजन दास समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
लंबे समय से फरार वारंटी पंचमंदिर रोड से धराया
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहा वारंटी को पुलिस ने पंचमंदिर रोड से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि वारंटी सुदर्शन यादव बड़ा शेखपुरा पंचमदिर रोड का रहने वाला है। उसके विरुद्ध अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मधुपुर के न्यायालय में धोखाधड़ी का मामला चल रहा है। न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था। इसी के तहत पुलिस कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
हत्या व आर्म्स एक्ट के आरोपी की तलाश में बंगाल पुलिस का मधुपुर में छापा
मधुपुर/संवाददाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल व जमुड़िया थाना की गठित पुलिस टीम हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपित युवक की तलाश में मंगलवार को मघुपुर पहुंची।
मधुपुर थाना की पुलिस के सहयोग से चिह्नित जगहों पर छापेमारी किया, लेकिन आरोपित युवक का कोई सुराग नहीं मिला। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के जमुड़िया थाना क्षेत्र इलाके में एक चर्चित व्यक्ति की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी गयी थी मामले को लेकर पुलिस ने जमुड़िया थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। घटनास्थल के आसपास प्रतिष्ठान मंे लगे सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी की पहचान पुलिस ने की है। बंगाल के वरीय पुलिस अधिकारियों ने दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल और जमुड़िया थाना की पुलिस टीम गठित कर हत्यारोपी को पकड़ने और कांड के उद्भेदन को लेकर एक टीम गठित किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरोपित युवक बंगाल में गाड़ी चलाता है।