लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगा कर प्रखंड क्षेत्र के 45 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश बेसरा, डॉ. मनीष कुमार, एनेस्थीसिया डॉ. अमित कुमार उपस्थित थे। शिविर में ऑपरेशन से पहले महिलाओं का ब्लड प्रेशर, एचआईवी, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच की गई। जांच में सामान्य पाए जाने पर महिलाओं को ऑपरेशन के लिए भेजा गया। शिविर में बंध्याकरण का ऑपरेशन डॉक्टर मनीष कुमार सिन्हा की ओर से 45 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बंध्याकरण करवाने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उत्प्रेरक सहिया दीदी को 300 रुपए का भुगतान किया जाता है। ऑपरेशन और दवाईयां भी सरकार की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काट कर झामुमो सुप्रीमो का मनाया गया जन्म दिन
महेशपुर/संवाददाता। झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड आंदोलन के नेतृत्वकर्ता झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का 81 वां जन्म दिन झामुमो पार्टी कार्यालय में विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काट कर मनाया। विधायक ने कहा कि शिबू सोरेन रामगढ़ जिला के नेमरा गांव में एक साधारण परिवार में जन्मे शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन किया। शिबू सोरेन ने अलग झारखंड राज्य आंदोलन को धार दी और राज्य की राजनीति के पर्याय बन गए। 15 नवंबर, 2000 को झारखंड राज्य बनने के बाद वो अलग-अलग समय पर तीन बार मुख्यमंत्री बने। लेकिन उनका कार्यकाल अधिक दिनों का नहीं रहा। केंद्र सरकार में कोयला मंत्री की भी जिम्मेवारी निभाने वाले शिबू सोरेन वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और झारखंड सरकार के समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने बताया कि इस बार दिसोम गुरु के जन्म दिन सेलिब्रेशन के साथ 81वां जन्म दिवस मना रहे हैं। सोशल मीडिया एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से गुरुजी के स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करते हुए संदेश दिया। मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, प्रमुख शुभ लक्ष्मी मुर्मू, प्रखंड उपाध्यक्ष रूहुल अमीन समेत कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
एसपी ने थानावार दर्ज कांड, निष्पादित कांड, वारंट, कुर्की के निष्पादन की समीक्षा की
पाकुड़/संवाददाता। कार्यालय में एसपी प्रभात कुमार ने जिला के सभी थानेदार और पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। मासिक अपराध गोष्ठी के तहत सबसे पहले एसपी ने दिसंबर माह में थानावार दर्ज कांड, निष्पादित कांड, वारंट, कुर्की के निष्पादन इत्यादि की समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत एसपी ने सभी थानेदार और पुलिस पदाधिकारी को जिला में घटित हो रहे साइबर अपराध की घटना को रोकने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया। इसके साथ-साथ एसपी ने माह जनवरी के अंत तक लंबित कांडों की संख्या को घटा कर 400 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित करने, लंबित साइबर कांडों, यूडी केस को भी त्वरित निष्पादन करने, थाना ओपी में लंबित सभी कांडों का विस्तृत समीक्षा कर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा प्रतिवेदन समर्पित करने, दिसम्बर के अंत तक प्रतिवेदन सभी कांडों का पर्यवेक्षण प्रतिवेदन 15 जनवरी तक समर्पित करने, कोयला रोड में ट्रकों से कोयला चोरी एवं ट्रकों से ईंधन की हो रही चोरी पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाए जाने, अवैध बालू पत्थर के उत्खनन, परिवहन भंडारण के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स की ओर से चलाए जा रहे छापामारी अभियान के दौरान सभी आवश्यक सहयोग करने, थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहने, सभी थाना, ओपी प्रभारी को अपने स्तर से अभियान चलाकर लंबित वारंट, कुर्की का निष्पादन करने, थाना में आने वाले फरियादियों, आवेदकों का शालीनता के साथ उनकी समस्याओं को सुनने एवं त्वरित जांचोपरांत विधि सम्मत आवश्यक कारवाई करने, आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना के नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चला कर चालक का हेलमेट, सीट बेल्ट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस इत्यादि की जांच करने और ड्रंकन ड्राइव के विरुद्ध नियमित रूप से जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल के जन्म दिन पर किया गया पौधा वितरण
पाकुड़/संवाददाता। झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में और अजजा मोर्चा प्रदेश मंत्री अनिता मुर्मू, जिला महामंत्री रूपेश भगत, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, जिला आईटी संयोजक पार्थ रक्षित, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक साह की उपस्थिति में शहर के अटल चौक में पौधा वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पूरी तरह जुड़ने से पहले बाबूलाल मरांडी एक स्कूल में शिक्षक के तौर पर पढ़ाते भी थे। कॉलेज के दिनों से ही आरएसएस से प्रभावित होकर संघ से जुड़ गए थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह गांव के ही एक प्राथमिक स्कूल में टीचर थे। नौकरी करने के दौरान एक बार उन्हें किसी काम से शिक्षा विभाग जाना पड़ा वहां पर कार्यरत क्लर्क ने उनसे रुपए मांग लिए। बाबूलाल मरांडी ने इसका विरोध किया। लेकिन सरकारी बाबू अपनी जिद में अड़ा हुआ था। इसके बाद वह घर आए और नौकरी से इस्तीफा दे दिया। बाबूलाल मरांडी कुछ सालों तक विश्व हिंदू परिषद के सचिव भी रहे। 1991 में वे पहली बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन हार गए उस वक्त संथाल में शिबू सोरेन का प्रभाव इतना था कि कोई भी आम नेता उन्हें चुनौती नहीं दे सकता था। 1998 उनकी जिंदगी का टनिंर्ग प्वाइंट साबित हुआ। 1998 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें पार्टी की कमान सौंपी और उसी साल उन्होंने शिबू सोरेन को हरा दिया। जिसके बाद उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के कैबिनेट में मंत्री बनाया गया।
माइनिंग चालान नहीं रहने से हाइवा जब्त
पाकुड़/संवाददाता। सीओ भागीरथ महतो और माल पहाड़ी थाना प्रभारी अंशु उपाध्याय ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए थाना क्षेत्र के बाहिरग्राम कांटा घर के पास एक हाइवा डब्ल्यूबी 65 ई 3768 को बिना माइनिंग चालान जब्त किया है।
डीसी ने कैदियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर की समीक्षा
पाकुड़/संवाददाता। डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान डीसी ने कारा सुरक्षा, कारा में कैदियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, कैदियों के परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा की गई। उन्होंने कारा के सुरक्षा सहित भोजन, पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश देते हुए कहा कि कारा में कैदियों को जेल मैनुअल के अनुसार स्वच्छ, ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए। डीसी और एसपी ने सीसीटीवी कैमरा को सदैव क्रियाशील रखने का निर्देश दिया। प्रभारी कारापाल दिलीप कुमार की ओर से बताया गया कि अन्य गतिविधियों के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं रहने के कारण नये कारा भवन के निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिसके लिए 30 एकड़ भूमि के चिह्नितकरण, अधिग्रहण, हस्तांतरण की कार्रवाई की जानी है। इस संबंध में डीसी ने भूमि के चिह्नितकरण, अधिग्रहण, हस्तांतरण की शीघ्र कार्रवाई करने के लिए सदर सीओ और हिरणपुर सीओ को निर्देशित किया गया। डीसी ने प्रभारी कारापाल को कारा में कार्ड बोर्ड, पेपर, थैला, फ्लाई लीफ इत्यादि का प्रशिक्षण प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, जेलर दिलीप कुमार, एपीआरओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
सखी दिवस के अवसर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित
हिरणपुर/संवाददाता। सखी दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड अंतर्गत टुंगीपहाड़ गांव में सखी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बीडीओ दिलीप टुडू मौजूद रहे। सखी दीदियों ने बीडीओ व बीपीओ मनरेगा ट्विंकल चौधरी को पहाड़िया रीति-रिवाज से स्वागत किया। इस दौरान जेएसएलपीएस के सखी मंडल के दीदियों को बीडीओ ने बधाई दी। इसके साथ ही सखी दिवस के अवसर पर सखी मंडल से जुड़ी दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर प्रोत्साहित किया। बीडीओ ने उड़ान परियोजना के अंतर्गत पीवीटीजी पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों से संवाद किया एवं बच्चों के बीच स्कूली बैग, कॉपी, कलम, फुटबॉल का वितरण किया। उन्होंने कहा सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं बेहतर कार्य कर रही हैं जो सराहनीय है। मौके पर बीपीएम इंचार्ज राजेश कुमार, जीआरसी संजय पाल, सीसी क्रिस्टीना टुडू, लखन साहा सहित अन्य उपस्थित थे।
विधायक ने किया जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
महेशपुर/संवाददाता।विधायक स्टीफन मरांडी ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते गरीब, असहाय एवं बुजुर्गों में कंबल का वितरण किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर भी जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार हर तबके के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। हेमंत सोरेन की सरकार अबुआ सरकार है। अपने हर वादे को पूरा करने वाली सरकार है। अपने वादे के अनुरूप मुख्यमंत्री ने मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपए भेजना शुरू कर दिए हैं। सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय सिन्हा, जिला परिषद सदस्य समसुन मुर्मू उर्फ फौजी प्रखंड अध्यक्ष अनरुद्दीन मियां, केताबुल शेख समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षी जिले भर में धूमधाम से मनाया गया
पाकुड़/संवाददाता। अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्ष जिले में धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न हिंदू संगठनों ने अपने आसपास के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर प्रसाद सहित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल की ओर से शहर के ग्वालपाड़ा स्थित हनुमान मंदिर में पंडाल लगा कर पूजा पाठ के साथ भंडारा का आयोजन किया जहां लोगों ने जम कर आनंद उठाया। वहीं जिला अध्यक्ष रतन भगत की ओर से हिरण चौक स्थित श्री राम मंदिर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल की ओर से गोपीनाथपुर में शोभा यात्रा निकाली गयी। मंदिर की साफ-सफाई के बाद पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण भी किया गया। वहीं इस मामले में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि हिंदू पंचांग के तहत 22 तारीख को होने वाले कार्यक्रम 11 तारीख को किया गया परंतु संगठन ने बहुत कम समय में बेहतर करने का प्रयास किया। उन्होंने इसी तरह एक जुटता का परिचय देते हुए लोगों को अपील किया कि सभी एकजुट होकर इसी तरह कार्यक्रम करते रहे ताकि श्री राम के उद्देश्य एवं विचारधारा हर घर तक पहुंच सके। वहीं पिंकी मंडल ने बताया कि हमें गर्व है कि हम सनातनी हैं और इसी तरह हम सभी आगे बढ़ते रहेंगे। अब हम जात-पात में न बटेंगे, हम एक होकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ेंगे। मौके पर संगठन के कई कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं भक्तजन मौजूद थे। वहीं मारवाड़ी महिला समिति की ओर से भी ठाकुरबाड़ी मंदिर के पास महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिला भर में कई छोटे-छोटे कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
जिला उपाध्यक्ष ने की प्रीमियर क्रिकेट लीग ट्रॉफी का उद्घाटन
हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर प्रीमियर क्रिकेट लीग ट्रॉफी का उद्घाटन शनिवार को जिला उपाध्यक्ष समद अली ने की। उद्घाटन मैच भागलपुर और मुर्शिदाबाद के बीच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुर्शिदाबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 227 रनों का स्कोर लक्ष्य दिया। मुर्शिदाबाद की ओर से मनीष ने 39 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर की टीम 164 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। मैच में 26 रनों की पारी खेलने और 02 विकेट लेने वाले बिक्की को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कल का मैच करियोड़ी बनाम मालदा के बीच खेला गया। खेल में अंपायर की भूमिका श्यामा और कुंदन ने निभाई। राजा बाबू ने एंकरिंग और स्कोरर के रूप में नजीर अंसारी ने भूमिका निभायी। आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष अमिरुल, सचिव वसीम, उपाध्यक्ष क्यूम, इस्माइल, कबीर, करीम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।