विधायक दीपिका ने किया योजना का शिलान्यास
महागामा। संवाददाता महागामा प्रखंड क्षेत्र के शीतल गांव में सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने किया। इस जलापूर्ति योजना से 05 गांव के लोग लाभान्वित होंगे। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन के अंतर्गत शीतल ग्रामीण जलापूर्ति योजना की प्राक्कलित राशि 12 करोड़, 92 लाख, 70 हजार रुपए हैं। मौके पर विधायक दीपिका ने बताया कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना निर्माण कार्य पूरी हो जाने के बाद शीतल गांव सहित नया नगर, नरैनी, मिल्की एवं हनवारा गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि घर-घर नल योजना की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीण जलापूर्ति आपूर्ति चालू होने के बाद करीब 4,000 लोगों के घर में नल का कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। करीब 20,000 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि पहले यहां के लोगों को पानी की काफी गंभीर समस्या बनी हुई थी। लेकिन अब पेयजल समस्या का निदान हो जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों से हमलोग पानी की समस्या से जूझ रहे थे। लेकिन अब पानी की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी। ग्रामीणों ने इसके लिए विधायक दीपिका पांडेय सिंह का आभार प्रकट किया। विधायक ने संबंधित संवेदक को करीब एक साल में कार्य को समाप्त करने के लिए कहा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण, महागठबंधन के कार्यकर्ता एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।
कुश्ती प्रतियोगिता में आदिवासी समाज की बच्चियों ने दिखाया दमखम
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिला कुश्ती संघ द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय 5वीं जिला कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को जिला के महिला पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। आदिवासी समाज की बच्चियों ने कुश्ती प्रतियोगिता में लोहा मनवाया। प्रतियोगिता के 43 किलोग्राम भार स्पर्धा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पथरगामा की पूजा सोरेन, राखी कुमारी एवं खुशी कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। 46 किलोग्राम में कस्तूरबा स्कूल, बोआरीजोर की शिवानी टुडू ने स्वर्ण, कस्तूरबा स्कूल, पथरगामा की गुंजा कुमारी ने रजत एवं कस्तूरबा स्कूल, सुंदरपहाड़ी की सावित्री टुडू ने कांस्य पदक जीता। 50 किलोग्राम का स्वर्ण पदक कस्तूरबा स्कूल, महागामा की जीनत खातून, रजत पदक कस्तूरबा बोआरीजोर की रबेकुम खातून तथा कांस्य पदक कस्तूरबा पोड़ैयाहाट की सुष्मिता ने अपने नाम किया। 55 किलोग्राम में कस्तूरबा स्कूल, पोड़ैयाहाट की सबिता सोरेन पहले स्थान पर, कस्तूरबा स्कूल, गोड्डा की अबिना मराण्डी दूसरे स्थान पर तथा कस्तूरबा महागामा की शीला हेम्ब्रम तीसरे स्थान पर रहीं। 57 किग्रा में कस्तूरबा स्कूल ठाकुरगंगटी की रोसली हांसदा तथा 59 किग्रा में कस्तूरबा बोआरीजोर की रंजिता हांसदा विजेता बनी। प्रतियोगिता में कुल 38 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडली में शिवजी यादव, इरशाद, राहुल कुमार एवं रौशन कुमार साह शामिल थे। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार के अलावा जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों में मनोज कुमार पप्पु, आयोजन सचिव सुरजीत झा, प्रतियोगिता प्रभारी मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सत्यकाम राहुल, आशुतोष झा एवं अखिल कुमार झा, अनुशासन समिति प्रमुख इंतेखाब आलम एवं दयाशंकर उपस्थित थे। सचिव झा ने बताया कि सभी विजेता एवं उपविजेता में से पहलवानों का चयन कर टीम गोड्डा महिला टीम गठित होगी जो 14 से 16 अक्टूबर तक स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित होने जा रही 23 वीं झारखण्ड राज्य पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
बसंतराय थाना प्रभारी बने विनीत कुमार
-निवर्तमान थाना प्रभारी जेके जायसवाल का पुलिस केंद्र में तबादला
बसंतराय। संवाददाता विनीत कुमार ने सोमवार को बसंतराय थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान थाना प्रभारी ज्योतिष कुमार जायसवाल के स्थानांतरण के बाद नए थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बसंतराय थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण किया। जानकारी हो कि विनीत कुमार इसके पूर्व जिले के कई थाना सहित एसटी, एससी थाना गोड्डा में थाना प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। नवनियुक्त थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। आगे उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अशांति, अपराध फैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रहेगी। किसी भी तरह के अवैध कारोबार पर सख्त नजर रहेगी। साथ ही किसी भी प्रकार के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में प्रेम, सौहार्द्र एवं शांति के लिए पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक में भाईचारा जरूरी है। आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन अधूरा है। इसलिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, पुलिस से डरें नहीं। जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिल जुल कर क्षेत्र में अपराध को रोकने की बात नए थानेदार ने कही।