- मेला के सफल संचालन में शहरवासियों का सहयोग अपेक्षित
- श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा प्रदान करने को लेकर नगर निगम कृतसंकल्प
देवघर/नगर संवाददाता। श्रावणी मेला के दौरान सफाई के स्तर को सामान्य बनाए रखना काफी चुनौती भरा है। जिसमें शहरवासियों का सहयोग महत्वपूर्ण है। उक्त बातें देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने कही। उन्होंने कहा कि पुलिस आवासन के तहत लगभग 10000 से भी ज्यादा संख्या में देवघर पधारे हुए महिला और पुरुष पुलिस बल के निमित्त उनके आवास स्थल को साफ-सुथरा रखना शौचालय आदि को व्यवस्थित रखना पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो व्यवस्था को बनाए रखना विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दरमियान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन देवनगरी बाबाधाम में होता है। श्रद्धालु शिवगंगा में डुबकी लगाते हैं। शिवगंगा के चारों तरफ की साफ-सफाई विशेषकर गंगा की मृतिका मिट्टी के कारण जो घाटों पर फिसलन की स्थिति होती है उसको दूर रखना पॉलिथीन या अन्य सामग्रियां है उसको समय हटाना।
शिवगंगा के चारों तरफ और बाबा मंदिर के चारों तरफ हजारों की संख्या में मेला क्षेत्र में अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनके कचरे को हटाना निष्पादित करना अपने आप में चुनौती है। साथ ही लाखों श्रद्धालु श्रद्धालु बाबा मंदिर में मनोकामना लिंग का दर्शन पूजन करते हैं। बाबा मंदिर के आसपास की स्वच्छता पवित्रता को बनाए रखना उत्सव भी उससे भी ज्यादा चुनौती। यात्रीगण चाहे वह रेल मार्ग से आ रहे हो या प्राइवेट बस स्टैंड के माध्यम से आ रहे हो या फिर बाघमारा बस स्टैंड के माध्यम से आ रहे हैं से संबंधित स्थलों का नियमित रूप से साफ सफाई का स्तर मेंटेन करना। विशेषकर बाघमारा बस स्टैंड जहां हजारों की संख्या में प्रतिदिन छोटी गाड़ियां लग रही हैं। श्रद्धालु उस परिसर को अस्थाई रूप से आवास स्थल के रूप में भी यूज कर रहे हैं स्वच्छता को बनाए रखना अपने आप में चुनौती है। इस पूरे श्रावणी मेले के दौरान कायम रखने की जिम्मेवारी नगर निगम का है लेकिन शहरवासियों का सहयोग महत्वपूर्ण है। श्रावणी मेले के दौरान 11.30 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइटों को ससमय मरम्मत करवाना निगम क्षेत्र में अवस्थित और लगाए गए लगभग 70 से ज्यादा मिडिल मास हाई मास्ट को सुव्यवस्थित करना काफी चुनौतीपूर्ण काम है।
श्रावणी मेले के दौरान जहां जल उपभोग की आवश्यकता पड़ती है और इस वर्ष बारिश भी कम हुआ है फिर भी मंदिर एवं उसके आसपास प्रतिदिन जलापूर्ति व्यवस्था बहाल रखना लाभुकों को यह वक्ताओं को और विशेषकर कांवरियों को पेयजल की सुविधा बहाल करने के निमित्त जो हमारे पियाऊ हैं 50 से ज्यादा हमारे स्टैंड पोस्ट हैं और जो हमारे 70 से ज्यादा टैंकर्स के माध्यम से हम लोग आवास आना स्थलों और विभिन्न स्थलों पर रूपीस आदि पर जो पानी के पेयजल का व्यवस्था करते हैं। यह भी अपने आप में चुनौतीपूर्ण।
शहर का टॉवर चौक देवघर का ऐतिहासिक स्थान : नगर आयुक्त ने कहा कि शहर का टावर चौक देवघर का ऐतिहासिक स्थान है। सावन में पूरे देश से श्रद्धालु यहां आते है। उसपर लगी घड़ी अपने आप में एक ही समय सूचक है जो हर घंटे पूरे शहर में पूर्णता प्रदान करता है। जिसके देख रेख टावर की ब्रांड एंबेसडर एवं समर्पण अध्यक्ष रूपश्री द्वारा बड़ी निष्ठा से निर्वाह किया जा रहा है।