पंच टीम। साहिबगंज। पवित्र श्रावण माह की पहली सोमवारी के अवसर पर अहले सुबह से ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान के उपरांत भक्तों ने शिवालयों में भोलेनाथ को जलार्पण किया। शहर के मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट, सकुंतला सहाय घाट, गोपालपुल घाट, चानन कबूतरखोपी घाट, सकरीगली गंगा घाट, महाराजपुर गंगा घाट, राजमहल गंगा घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों में हजारों भक्तो ने आस्था की डुबकी लगाई।
शिवगादी, मोतीनाथ धाम, मुरली स्थित बाबा धनेश्वर नाथ धाम सहित विभिन्न शिवालयों में लाखों भक्तों ने भोलेनाथ को जलाभिषेक किया। बरहेट प्रखंड क्षेत्र के शिवगादी धाम स्थित बाबा गाजेश्वरधाम, तालझारी प्रखंड क्षेत्र के मोती झरना स्थित बाबा मोतिनाथ धाम, बरहरवा बिंधवासनी मंदिर, नगर परिषद क्षेत्र के पुलिस लाइन मंदिर, जैप 9 मंदिर, डाकीनाथ मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, सब्जी मंडी मंदिर, गंगा घाट स्तिथ शिवालय, बड़तल्ला स्तिथ शिवालय, स्टेशन परिसर शिवालय, जीआरपी मंदिर सहित राजमहल के सूर्य देव घाट स्थित शिव मंदिर, गोदारा घाट स्थित शिव मंदिर नयाबाजार स्थित महामृत्युंजय मंदिर सहित मटियाल, कासिम बाजार, महाजन टोली, मंडई, कटघर, नौगच्छी, जामनगर, सरकंडा आदि के शिव मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर पूजा-अर्चना की। जिला के मंडरो, तीनपहाड़, बोरियो सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करके विधिवत रूप से पूजन किया।
तालाब से 30 वर्षीय युवक का शव बरामद
बरहरवा। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बरहरवा-पाकुड़ मुख्य पथ पर बेथेसदा मिशन स्कूल के समीप स्थित एक तालाब से एक 30 वर्षीय युवक का पुलिस ने शव बरामद किया है। जानकरी के मुताबिक सोमवार की दोपहर ज़ब कुछ बच्चे तालाब की तरफ गए तो देखा कि पोखर में एक युवक का शव पड़ा है। धीरे-धीरे खबर ग्रामीणों को हुई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बरहरवा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बरहरवा इंस्पेक्टर कुलदीप चौधरी व थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून्न ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। शव को पोखर से बाहर निकलवाया। मृत युवक की पहचान दुलूमपुर निवासी सकल हेंब्रम, पिता त्रिवेन हेंब्रम रूप में हुई। बताया जाता है कि युवक पास में ही अपने नया घर में रहता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अवैध खनन मामले में सच का देंगे साथ, पीछे नहीं हटेंगे: जयप्रकाश
ईडी के गवाह की सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सीसीए
जेल से निकलने के बाद की प्रेस कांफ्रेंस
साहिबगंज। संवाददाता। सीसीए एक्ट के तहत मंडल कारा में बंद पत्थर व्यवसायी व अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह जयप्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार की देर शाम रिहा कर दिया गया। जिसके बाद कर्मियों, सहयोगियों के बीच उन्हें मंडलकारा से स्कॉट कर रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित घर तक पहुंचाया गया। जहां जयप्रकाश यादव ने प्रेस को संबोधित कर बताया कि राजनीतिक कारणों से जानबूझ कर झूठा मुकदमा किया गया। फिर जबरन उन पर सीसीए लगा दिया गया। सत्य की जीत होती है। इसकी लड़ाई उन्होंने लड़ी। सुप्रीम के जजों के बेंच ने माना कि सीसीए द्वेष पूर्ण था और इसे खारिज कर दिया। मुंगेरी यादव कहा कि ये लड़ाई जो चली, लड़ना नहीं चाहते थे। लेकिन कुछ क्रिमिनल व पोलिटिकल लोगों ने मिलकर उन्हें इस लड़ाई के लिए मजबूर किया। कहा कि 25 वर्षों के साहिबगंज के उनके इतिहास में उन्होंने किसी का नुकसान नहीं किया। सिर्फ अपना बिजनस किया। हजारों को रोज़गार दिया। मुंगेरी यादव ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है। लेकिन अब इसके आगे सबको साथ लेकर फिर से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन मामले में बतौर ईडी के गवाह कोई समझौता नहीं करेंगे। जो सत्य है, उसको सामने लाएंगे। निर्दोष होने का बावजूद सीसीए लगाने के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से कम्पलसेसन की मांग करेंगे। ज्ञात हो कि ईडी के गवाह और पत्थर कारोबारी प्रकाश चंद्र यादव उर्फ मुंगेरी यादव को 29 जुलाई 2022 को साहिबगंज पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोपी में रांची एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडलकारा भेज दिया गया था। इसके बाद उनके ऊपर पहले 3 महीना फिर बाद में तीन व छह महीने का सीसीए लगाया गया था।
दो पक्षों में मारपीट में जम कर चले लाठी-डंडे, 3 घायल
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र के फुदकीपुर नौवघरीया गांव में सोमवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक पक्ष के दो जबकि दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लोगों ने बताया कि नौघरीया गांव निवासी गोपाल मंडल (40) एवं उसकी पत्नी गोतन देवी (32) का पड़ोस के अजय मंडल (18) के साथ विवाह समारोह के लिए बनाए जा रहे पंडाल निर्माण के लिए खूंटी गाड़ने का विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में उपरोक्त एक पक्ष के दो और एक पक्ष के एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए। अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों घायलों का इलाज किया। राधानगर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
छेड़खानी के आरोपी को भेजा जेल
बोरियो। संवाददाता। थाना पुलिस ने रविवार देर शाम को छेड़खानी के आरोपी चसगांवा निवासी रमेश साह को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि चसगांवा निवासी एक महिला ने छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए थाना में कांड संख्या 27/23 के तहत मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए जगह- जगह छापेमारी की जा रही थी। रविवार को आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
आज से दो फेज में मनाया जाएगा जनसंख्या दिवस कार्यक्रम
बेहतर कार्य के लिए रांची में 3 डॉक्टर होंगे सम्मानित
साहिबगंज। संवाददाता। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत दो हिस्सा में कार्यक्रम आहूत किया जाएगा। जिसमें पहले फेज में आज से 26 जुलाई तक दंपति संपर्क अभियान और दूसरे फेज में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत पूरे जिला में कार्यक्रम चलाया जाएगा, पुरुष और महिला नसबंदी कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सीएस ने कहा कि पहले बच्चे के बाद दूसरे बच्चे के लिए 3 साल का गैप रखें। 2 बच्चे हो जाने पर पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी कराएं। पुरुष नसबंदी एनएसवी के माध्यम से सबसे आसान तरीके से होता है। इस वर्ष पुरुष नसबंदी को ज्यादा से ज्यादा करने का लक्ष्य है। लोग अन्य सुरक्षित उपायों में कंडोम का उपयोग करें, विवाह के तुरंत बाद बच्चा ना लें, बाल विवाह नहीं करें।
आज रांची में डॉ मोहन, किरण माला व उदय टुडू होंगें सम्मानित
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज रांची स्थित होटल चाणक्या में स्वास्थ्य मंत्री के हाथों जिला के तीन डॉक्टर सम्मानित होंगे। सीएस डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि सदर अस्पताल के डीएस डॉ मोहन पासवान, डॉ किरण माला और राजमहल एमओआईसी डॉ उदय टुडू को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। तीनों चिकित्सकों ने फैमिली प्लानिंग कार्यक्रम में बेहतर कार्य किया है।
एसपी ने 38 एएसआई का किया स्थानांतरण
साहिबगंज। संवाददाता। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने सोमवार को जिले के 38 एएसआई का विभिन्न थाना और शाखाओं में स्थानांतरण किया है। नगर थाना में पदस्थापित सअनि उमैर अहमद को राजमहल थाना, सअनि श्री प्रसाद को तीनपहाड़ थाना, सअनि नंदकिशोर देहरी को तालझारी थाना, आहतू थाना में पदस्थापित दिलबाग सिंह को बरहड़वा थाना, संतोष कुमार सिंह को राजमहल थाना, मुफस्सिल थाना में पदस्थापित सअनि जॉन तिर्की को पुलिस केन्द्र, जिरवाबाड़ी ओपी में पदस्थापित सअनि भानू प्रसाद मिश्रा को मिर्जाचौकी थाना, सअनि मुकेश प्रसाद सिंह को बोरियो थाना, राजमहल थाना में पदस्थापित सअनि प्रमोद कुमार पाल को राधानगर थाना, सअनि अनिल कुमार को तालझारी थाना, सअनि मनोज कुमार मालवीय को आहतू थाना, सअनि सुखदेव महतो को जिरवाबाड़ी ओपी, सअनि रामशरण को तीनपहाड़ थाना, सअनि चंद्रभूषण चौधरी को कोटालपोखर थाना, सअनि धर्मेन्द्र कुमार को तीनपहाड़ थाना से राधानगर थाना, सअनि वृद्धिचंद्र मिश्रा को राधानगर थाना से नगर थाना, सअनि मनोज कुमार शर्मा को राधानगर थाना से जिरवाबाड़ी ओपी, सअनि अजय कुमार सिंह को राधानगर थाना से नगर थाना, सअनि सरफुद्दीन खां को बरहड़वा थाना से जिरवाबाड़ी ओपी, सअनि रायमुनी टुडू को बरहड़वा थाना से बरहेट थाना, सअनि कार्तिक उरांव (वन) को बरहड़वा थाना से राधानगर थाना, सअनि राजेश राम को कोटालपोखर थाना से अभियोजना कोषांग, सअनि विमल कुमार सिंह को तालझारी थाना से बोरियो थाना, सअनि तसलीम रजा को तालझारी थाना से राजमहल थाना, सअनि श्यामचरण हेम्ब्रम को बोरियो थाना से हाजत प्रभारी राजमहल, सअनि करूण कुमार राय को बोरियो थाना से नगर थाना, सअनि विनोद कुमार को बरहेट थाना से राजमहल थाना, सअनि सेलाय सुंडी को मिर्जाचौकी थाना से हाजत कोर्ट, साहिबगंज, सअनि सुबोध कुमार को हाजत कोर्ट प्रभारी से बरहड़वा थाना, सअनि राजाराम को अभियोजन कोषांग से मिर्जाचौकी थाना, आशु सअनि विश्वजीत कुमा सिंह को अपराध शाखा से प्रभारी हिन्दी शाखा व इसके अतिरिक्त जनशिकायत का प्रभारी, सअनि योगेन्द्र प्रसाद सिंह को परिचारी प्रवर कार्यालय से राजमहल थाना, सअनि कवीन्द्र मिश्रा को प्रभारी हिन्दी शाखा से बरहड़वा थाना, सअनि गजेन्द्र सिंह को पुलिस केन्द्र से राजमहल थाना, सअनि अरूणजय सिंह को पुलिस केन्द्र से बरहेट थाना, सअनि दीनानाथ केसरी को सैट से मुफस्सिल थाना, सअनि मंसूर अंसारी को पुलिस केन्द्र से आहतू थाना में स्थानांतरित किया गया है। एसपी ने सभी को अविलंब अपने नवपदस्थापन स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया।