देवघर/वरीय संवाददाता। रविवार को श्री श्याम कीर्तन मंडल कास्टर टाउन देवघर द्वारा आयोजित प्रभु श्री श्याम खाटू वाले के दरबार में सहयोगी संस्था श्री श्याम मित्र मंडल (हावड़ा) के सदस्य गण एवं उनके बीच से आए बाबा के लाड़ले लव अग्रवाल एवं सुप्रसिद्ध भजन गायिका समस्तीपुर वासी रेशमी शर्मा द्वारा जेठ मास की तपती शाम में बाबा के श्री चरणों की ठंडी छांव में अपने शीतल एवं मीठे भजनों द्वारा बाबा को रिझाया गया।
इस अवसर पर प्रभु श्री श्याम का भव्य श्रृंगार कोलकाता से आए फूलों से किया गया। श्री श्याम मंदिर का विशाल हॉल भक्तों एवं देवघर वासियों से खचाखच भरा हुआ था। सर्वप्रथम श्री श्याम कीर्तन मंडल देवघर ने अपने इस आयोजन में बाबा के समक्ष गणेश वंदना श्याम प्यारे का सजा दरबार है भजन को गाया। उसके बाद कोलकाता से आए लव अग्रवाल ने भी कई भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। रात्रि नौ बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायिका समस्तीपुर बिहार से आई रेशमी शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बाबा को छप्पन भोग अर्पण किया गया। भक्तों के बीच प्रसाद वितरण हुआ। आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
मां ही ईश्वर का दूसरा रूप : रीता
- भाजपा नेत्री सरस कुंज में मनाया मातृ दिवस
जसीडीह/संवाददाता। मातृ दिवस पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह रेडक्रॉस सोसायटी देवघर के सदस्य रीता चौरसिया ने रविवार को जसीडीह के बाघमारा स्थित सरस कुंज परिसर के छांव में रह रही वृद्ध माताओं के साथ मिलकर खुशी का इजहार कर आशीर्वाद प्राप्त की। श्रीमती चौरसिया ने 95 वर्षीय मोनिला बोराल के हाथों केक कटवा कर मातृ दिवस मनाई। साथ ही मां के महत्व की चर्चा कर खुशी का इजहार की। उन्होंने कहा मां ईश्वर का दूसरा रूप है। यह दिवस मां को समर्पित होता ही है एवं मां को नमन करने दिवस भी है। मां एक ऐसा शब्द है जिसमें पूरा ब्रह्मांड समां जाए, इसलिए मां का बच्चों के प्रति निश्चल समर्पित भाव, त्याग, निष्ठा, ममत्व की तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है। श्रीमती चौरसिया ने कहा कि मातृत्व दिवस पर छांव में रह रही मोलीना बोराल, शांति देवी जैसी माताओं के साथ मदर्स डे मनाने में न केवल खुशी मिलती है बल्कि मन को काफी सकुन और शांति मिलती है। इस दौरान उन्होंने माताओं, स्नेह के बच्चे बच्चियों, दिव्यांग बच्चों आदि को केक, मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर दिवीशा चौरसिया, मीनाक्षी कुमारी, गणेश पंडित एवं सरस कुंज के व्यवस्थापक सुबोध कुमार दूबे, राजकुमारी, चंडी राम, बमबम कुमार दूबे, रामजी महतो, समीना कुमारी, सोमारी सांगा, पुष्पा कुमारी, पायल कुमारी, आकाश कुमार, दीपक, मुस्कान, सिकंदर आदि उपस्थित थे।
रोहिणी ज्येष्ठी दुर्गा पूजा कमेटी गठित
जसीडीह/संवाददाता। नगर निगम देवघर अंतर्गत रोहिणी के पांडेय टोला स्थित मंदिर में 31 मई से श्री गणेश होने वाली मां ज्येष्ठी दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को मंदिर प्रांगण में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गणेश पांडेय ने की। वहीं बैठक के दौरान मां की पूजा अर्चना आदि की चर्चा की गई। ज्येष्ठी दुर्गा पूजा कमेटी गठन भी सर्व सम्मति से किया गया। वहीं पूर्व सचिव आशुतोष भारती के असामयिक निधन पर मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके बाद अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, कार्यकारिणी समिति एवं निगरानी समिति आदि का गठन किया गया। सर्वसम्मति सत्यजीत पांडेय को अध्यक्ष, पंकज पांडेय को कोषाध्यक्ष, नारायण पाण्डेय को सचिव के पद पर चयन किया गया। जबकि उपेंद्र नाथ पांडेय आचार्य, दिनेश पांडेय उपाचार्य एवं 10 दुर्गा सप्तशती पाठ कर्ता के रूप में कन्हैया पांडेय, शिवानंद पांडेय, नंदन पांडेय, भास्कर पांडेय, रवि शंकर पांडेय, राजू पांडेय, सुधीर पांडेय, रंजीत पांडेय, ज्ञानेश्वर पांडेय एवं नारायण पांडेय का चयन किया गया। मूर्तिकार के लिए लालू पांडेय का चयन किया गया, जिनकी तीन पीढ़ी मूर्ति निर्माण का कार्य करते आ रहे हैं। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सात सदस्यों का चयन किया गया। बैठक में दिलीप पांडेय, बीरबल पांडेय, अरविंद पांडेय, ब्रजकिशोर पांडेय, भास्कर पांडेय, लक्ष्मीकांत पांडेय, अजीत पांडेय, गोवर्धन पांडेय, अशोक पांडेय, राजेश पांडेय, संदीप पांडेय आदि उपस्थित थे।
अवैध कोयला लदे पिकअप वैन को पुलिस ने किया बरामद
मारगोमुंडा/संवाददाता। मारगोमुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध कोयला लदे एक पिकअप वैन को बरामद किया है। हालांकि गाड़ी का चालक भागने में सफल रहा।
इस बाबत थाना प्रभारी पांडू सामद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक पिकअप वैन पर अवैध कोयला लदा हुआ है जो पांडेयडीह मोड़ से लहरजोरी मोड़ की ओर जा रही है। सूचना पाते ही वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक बेचन पासवान, हवलदार शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, बिलास यादव एवं चौकीदार चुटू तुरी को रवाना किया। पुलिस को देखते हुए पिकअप वैन चालक तेजी से गाड़ी चलाकर भागने लगा। पीछा करने पर चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने वाहन को जब्त किया है जिसमें अवैध कोयला लदा हुआ है। गाड़ी को थाना लाकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुनासी डैम के नहर से निकले जलप्रपात का आनंद उठा रहे हैं लोग
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत क्षेत्र के पुनासी डैम से निकले नहर के बीच जलप्रपात जहां दर्शकों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। वहीं इस तपतपाती धूप एवं प्रचंड गर्मी में काफी संख्या में लोग स्नान कर जलप्रपात का आनंद उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जसीडीह से कोयरीडीह होते हुए पुनासी डैम के रास्ते स्थित लीलूडीह गांव के समीप नहर के बीच बड़ा पत्थर आ गया है। जहां से पानी निकल कर जलप्रपात जैसा रुप ले लिया है और पानी एक गड्ढे में गिरकर समीप के नदी में मिल रहा है। जो जलप्रपात जैसा बन गया है। यह दृश्य लोगों के लिए कौतूहल बन हुआ है। भीषण गर्मी में स्नान कर आनंद उठा रहे हैं।