चितरा/संवाददाता। चितरा में श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ के तीसरे दिन वाराणसी से काशी सुमेरु मठ के पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज गत शनिवार रात्रि मुख्य मंच से प्रवचन दिया। इस अवसर पर जगत गुरु शंकराचार्य का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही यज्ञ समिति की ओर से शंकराचार्य को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। मौके पर शंकरचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि महायज्ञ एकता एवं अखंडता का प्रतीक है। कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात है कि इस महायज्ञ में शिव और शक्ति, दोनों की उपासना, आराधना की जा रही है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक युग में यज्ञ का काफी महत्व बताया गया है। महायज्ञ से आसपास क्षेत्र पवित्र होने के साथ साथ दूषित प्रभाव समाप्त हो जाती है। कहा कि यह सनातनियों का देश का है। यहां सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे भवन्तु निरामाय:…के आधार पर सभी के हित की बात की जाती है। इसके अलावा शंकराचार्य ने राजनीति पर बोलते हुए कहा कि देश के राजनेता वेतन और पेंशन लगातार बढ़ाने का काम करते हैं, लेकिन देश के अन्नदाता आत्महत्या करने को विवश हैं। ब्रांडेड कंपनी की वस्तुओं की कीमत कंपनी के मालिक करते हैं, लेकिन किसानों के फसलों की कीमत सरकार तय करती है, यही तो इस देश की विडंबना है। उन्होंने कहा कि किसानों को भी अपनी फसलों की कीमत तय करने का अधिकार मिलना चाहिए। इसके अलावा शंकराचार्य ने आरक्षण पर कहा कि देश में जातीय आधार पर आरक्षण देना बंद होना चाहिए। आरक्षण से किसी भी जाति विशेष को कोई फायदा नहीं होता। दूसरी ओर अयोध्या धाम से आई पंडित गौरांग गौरी द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा की प्रस्तुति की गई। जिसमें उन्होंने शिव विवाह प्रसंग पर अपनी प्रस्तुति दी। वहीं देर रात्रि बाउल गायक वरुण दास द्वारा बाउल संगीत प्रस्तुत किया गया।
सावरकर ने लंदन में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ बनाया था क्रांतिकारी संगठन : डॉ. प्रदीप
देवघर/वरीय संवाददाता। भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के क्रांतिकारी वीर सावरकर की जयंती है। आज ही के दिन 28 मई 1883 को उनका जन्म नासिक में हुआ था। मौके पर स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विनायक दामोदर सावरकर न सिर्फ एक क्रांतिकारी थे बल्कि एक भाषाविद, बुद्धिवादी, कवि, अप्रतिम क्रांतिकारी, दृढ राजनेता, समर्पित समाज सुधारक, दार्शनिक, द्रष्टा, महान कवि और महान इतिहासकार और ओजस्वी आदि वक्ता भी थे। उनके इन्हीं गुणों ने महानतम लोगों की श्रेणी में उच्च पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया। उन्हें हिन्दू शब्द से बेहद लगाव था। वह कहते थे कि उन्हें स्वातन्त्रय वीर की जगह हिन्दू संगठक कहा जाए। उन्होंने जीवन भर हिन्दू हिन्दी हिन्दुस्तान के लिए कार्य किया। वह अखिल भारत हिन्दू महासभा के छह बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। 1937 में वे ‘हिन्दू महासभा’ के अध्यक्ष चुने गए और 1938 में हिन्दू महासभा को राजनीतिक दल घोषित किया था। 1943 के बाद दादर, मुंबई में रहे। बाद में वे निर्दोष सिद्ध हुए और उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया। उन्होंने 1940 में वीर सावरकर ने पूना में ‘अभिनव भारती’ नामक एक ऐसे क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की, जिसका उद्देश्य आवश्यकता पड़ने पर बल-प्रयोग द्वारा स्वतंत्रता प्राप्त करना था। आजादी के वास्ते काम करने के लिए उन्होंने एक गुप्त सोसायटी बनाई थी, जो ‘मित्र मेला’ के नाम से जानी गई। वे पहले कवि थे, जिसने कलम-कागज के बिना जेल की दीवारों पर पत्थर के टुकड़ों से कवितायें लिखीं। कहा जाता है उन्होंने अपनी रची 10 हजार से भी अधिक पंक्तियों को प्राचीन वैदिक साधना के अनुरूप वर्षोंस्मृति में सुरक्षित रखा, जब तक वह किसी न किसी तरह देशवासियों तक नहीं पहुच गई। वे भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के केन्द्र लंदन में उसके विरुद्ध क्रांतिकारी आंदोलन संगठित किया था तथा सन् 1905 के बंग-भंग के बाद 1906 में ‘स्वदेशी’ का नारा दे, विदेशी कपड़ों की होली जलाई थी। वे भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्हें अपने विचारों के कारण बैरिस्टर की डिग्री खोनी पड़ी। उन्होंने पूर्ण स्वतंत्रता की मांग भी की। उन्होंने 1857 की लड़ाई को भारत का ‘स्वाधीनता संग्राम’ बताते हुए लगभग एक हज़ार पृष्ठों का इतिहास 1907 में लिखा। उनकी किताब को प्रकाशित होने के पहले ही ब्रिटिश और ब्रिटिश साम्राज्यकी सरकारों ने प्रतिबंधित कर दिया था।
शहीद जवान अरविंद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए गंगा
देवघर/नगर संवाददाता। मैं कहीं भी रहूं, लेकिन मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे दिल में बसा हुआ है और मैं हर वक्त अपनी जनता की सेवा व सुख-दुखमें हाजिर रहता हूं। यह बातें युवा समाजसेवी सह मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने कहीं। कहा कि मेरे अलावा टीम गंगा के सदस्य भी जनता की सेवा में हाजिर रहते हैं। इसी सिलसिले में श्री सिंह शनिवार की देर रात मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के देवीपुर प्रखंड के बंदे गांव निवासी बीएसएफ के शहीद जवान अरविंद कुमार राय के घर पहुंच कर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। जम्मू कश्मीर से शहीद जवान का शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम पसरा गया। श्री सिंह व उनके समर्थकों ने गांव पहुंच कर शोक संतप्त लोगों हिम्मत दिया। इतना ही नहीं श्री सिंह ने अंतिम संस्कार में शामिल हुए और शव को कंधा देकर शमशान घाट तक पहुंच कर मृत आत्मा को शांति व परिजनों को इस दुख से उबरने की कामना ईश्वर से की। उन्होंने कहा कि आज शब्द कम हैं और आंखे नम है। शहीद जवान अरविंद जी हमेशा हम सब लोगों के दिलों में रहेंगे। इसके अलावा रविवार को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के करौं प्रखंड के डहुआ निवासीसुबल राय के पुत्र का सड़क दुर्घटना में दु:खद निधन की खबर मिलते ही मृतक के घर पहुंच परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त किया।
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड के सोमनाथ मंदिर परिसर मेंं भाजपा प्रखंड कार्यसमिति बैठक रविवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध झा ने की। बैठक मेंं निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाए और प्रधानमंत्री के कार्यों को घर-घर पहुंचायें। मन की बात प्रत्येक बूथों पर सुनना एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करें। बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री पंकज सिंह भदोरिया, दुमका जिला उपाध्यक्ष गौरवकांत, सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय, प्रखंड महामंत्री मुन्ना सिंह, मनोज मंडल, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जयकांत मंडल, चतुरनंद यादव, कामेश्वर साह, आशीष यादव, हीरालाल मिस्त्री, पप्पू पांडे, कुंदन पांडे समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
यात्रियों के चुराये गये तीन मोबाइल के साथ एक युवक धराया
जसीडीह/संवाददाता। आरपीएफ जसीडीह ने यात्रियों के चुराये गये तीन मोबाइल के साथ एक युवक को धर-दबोचा। आरपीएफ से मिली जानकारी अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ जसीडीह इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार,उप निरीक्षक भावेश कुमार चौरसिया एवं हेड कांस्टेबल अजय कुमार पाठक रविवार को जसीडीह स्टेशन का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान 02024 ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी और यात्री ट्रेन में चढ़ने एवं उतरने लगे। तभी एक व्यक्ति के गतिविधि पर शक हुआ तो उसे आवाज दिया तो वह भागने लगा। इसके बाद हेड कांस्टेबल अजय कुमार पाठक के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया गया। साथ ही छानबीन करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अकबर अंसारी एवं घर करमाटांड़ बस्ती, थाना बोरो पहाड़ी, जिला जामताड़ा बताया। साथ ही उसके पास से चार मोबाइल बरामद किया गया। जिसमें एक मोबाइल उसने अपना बताया। जबकि तीन मोबाइल यात्रियों का चोरी किया हुआ। इंस्पेक्टर श्री कुमार ने कहा कि पकड़े गये व्यक्ति एवं मोबाइल के साथ रेल थाना जसीडीह को सुपुर्द कर दिया गया है।
बंगाली समिति ने किया रवीन्द्र नजरुल संध्या कार्यक्रम का आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पंच मंदिर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस मे झारखंड बंगाली समिति द्वारा रविवार को विश्वकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर की सौवां वर्षगांठ तथा देश के राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की 124 जयंती के अवसर पर रविन्द्र नजरुल संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित लोगों ने द्वीप प्रज्वलित कर बारी-बारी से दोनों कवियों को माल्यार्पण तथा चरणों में पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि टैगोर अपने उपन्यास मे मध्यम वर्गीय समाज को विशेष रूप से ज्यादा ध्यान दिए। रविन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी कविताओं में प्रकृति से आध्यात्मवाद तक के विभिन्न रसो को बखूबी उकेरा है। वह मनुष्य मात्र के स्पंदन के कवि थे। झारखंड बंगाली समिति के प्रदेश अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा ने कहा कि गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता हंै। बंगला साहित्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना मे नयी जान डालने वाले युगदृष्टा वे ही थे। कार्यक्रम में बच्चो ने रविन्द्र नृत्य, नजरुल द्वारा लिखी कविता पाठ किया। महिलाएं सामूहिक गीत और एकल गीतों से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मिंटू घोष ने कहा आज के इस कार्यक्रम को देखते हुए यह कहना प्रासंगिक हैं कि विश्वकवि रविन्द्रनाथ टैगोर तथा नजरुल इस्लाम बंगाली जनमानस के हृदय में सदैव थे और रहेंगे ।
मौके पर कार्यक्रम में डॉ. शुखेन्द्र देव मन्ना, प्रदीप भादुड़ी, शांति रंजन मुखर्जी, अमूल्य दे,कृष्णा दास, अमित दे, दिलीप राय, लखीरानी दास, छोबी बोस, अनिता बनर्जी, माया गांगुली, टुम्पा बनर्जी, सुष्मिता चक्रवर्ती, मिठु दत्ता, लिपिका दास, सोमा दत्ता, साधना मुखर्जी, मणीमाला मित्रा समेत दर्जनो लोग मौजूद थे।
यज्ञ समिति के संरक्षक ने व्यवस्था का लिया जायजा
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण में पिछले 25 मई से नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ के तीसरे दिन यज्ञ समिति के संरक्षक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर यज्ञ समिति के सदस्यों को कई निर्देश दिए। पूर्व विस अध्यक्ष द्वारा पूछताछ केन्द्र, मुख्य पंडाल, यज्ञ मंडप पंडाल, नियंत्रण कक्ष, अखण्ड हरिनाम संकीर्तन स्थल, शिव मंदिर प्रांगण, भंडारा रसोई, मेला क्षेत्र में घुम घुम कर यात्री सुविधाओं हेतु आवश्यक निर्देश दिया। ताकि किसी भी भक्त को कोई कष्ट न हो। श्री भोक्ता ने कहा कि बढ़ते भीड़ को देखते हुए पानी बिजली, सुरक्षा, आवागमन सहित सीसीटीवी कैमरे आदि पर विशेष फोकस देने का निर्देश दिया है। साथ ही देश के कौने कौने से आने वाले प्रवचन, कीर्तन, कथा वाचक एक अच्छा अनुभव लेकर जाएं उसका विशेष खयाल रखने एवं भरपूर स्वागत के लिए समिति को तत्पर रहने का निर्देश दिया।इस अवसर पर समिति के अरुण पांडेय, ललित नारायण मिश्रा, युगल किशोर राय, राम मोहन चौधरी, रवि सिंह, उमेश भोक्ता, श्रीनाथ चौधरी, अवधेश महतो, राजेश राय सहित कई लोग उपस्थित थे।
लोगों ने सुनी पीएम के मन की बात
जसीडीह/संवाददाता। भाजपा जसीडीह नगर अध्यक्ष संजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं आदि ने रविवार को जसीडीह बाजार स्थित डालमिया गली के समीप एक मकान में टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देख एवं सुनकर लाभान्वित हुए। नगर अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं के बारे में बहुत कुछ जानकारी दी। साथ ही जल संग्रह के बारे में अहम बातों से अवगत कराए। जबकि झारखंड के खूंटी का सराहना किए और छत्तीसगढ़ के जगह-जगह की भी चर्चा कर कई उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी दिए। मौके पर नगर अध्यक्ष संजय राय, ललन दुबे, मुकेश बरनवाल, सूरज दुबे, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार राय, नवल ठाकुर, दिनेश पंडित आदि उपस्थित थे।
दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार
पालोजोरी/संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने बीते शनिवार की देर शाम साइबर अपराध के आरोप में पालोजोरी बाज़ार के एक बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मतीउर रहमान मूल रूप से पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुधानी से है, लेकिन पालोजोरी बाजार के एक बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान से जुड़ा बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के शाहदरा थाने में एक लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला (157/22) दर्ज हुआ है। इसी क्राइम के तार दिल्ली पुलिस को पालोजोरी से जुड़े मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले में और भी कई लोगों को खोजा जा रहा है।
खदान के अंदर ड्रिल मशीन में लगी आग, धूं धूं कर जल गई मशीन
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के 10 नंबर खदान के अंदर एक ड्रिल मशीन में देर शाम आग लग गई। जिसके बाद धूं धूं कर जलकर राख हो गई मशीन। हालांकि इस अगलगी घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं है। जानकारों द्वारा बताया गया कि यह आग लगने की घटना अज्ञात कारणों से हुई है। जिससे पूरा मशीन जल गयी। इधर प्रबंधन को सूचना मिलने पर दो पानी टैंकर खदान के अंदर भेजा गया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। बता दें कि आग की लपटें इतनी अधिक थी कि खदान के उपर तक रौशनी आ रही थी। जिसके बाद लोगों ने अपने कैमरे में कैद करना शुरू किया।