पाकुड़/निसं। जन लोक कल्याण परिषद और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से चलाये जा रहे बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी एवं बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा संस्था कार्यालय में परिषद सचिव सरोज कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फील्ड को-ऑर्डिनेटर की ओर से कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं जून माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी। बैठक को संबोधित करते सचिव झा ने कहा कि सभी के सहयोग से जिला को बाल विवाह मुक्त, बाल श्रम मुक्त एवं बाल तस्करी मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपस्थित सभी कार्यकर्ता सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर क्षेत्र में कार्य करें। जिससे समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त किया जा सकेगा।