राजमहल। संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड दो नीलकोठी स्थित चैती दुर्गा मंदिर से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय तक पीसीसी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि वार्ड दो स्थित उक्त गली सरकारी नक्शे में 20 फीट चौड़ा रास्ता है। जबकि स्थानीय लोगों ने सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण बच्चों को विद्यालय लाने ले जाने वाले छोटे वाहन भी सड़क से प्रवेश नहीं कर पाते हैं। उन्होंने सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। ताकि विद्यालय के विद्यार्थियों को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना न पड़े। आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त को भी प्रेषित की गई है।
छठ पूजा आयोजन को लेकर हुई बैठक
राजमहल। संवाददाता। सार्वजनिक छठ पूजा समिति गोदाराघाट द्वारा छठ पूजा भव्य आयोजन के उद्देश्य से गुरुवार को बजरंगबली मंदिर परिसर में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पवन कुमार साहा ने की। कोविड-19 के कारण बीते दो वर्ष छठ पूजा के दौरान कोई भव्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष धूमधाम, भव्य आयोजन एवं कई कार्यक्रम का निर्णय लिया गया। मौके पर पंकज घोष, संतोष राम, अर्जुन राम, पवन ठाकुर, काशी यादव, दीपक सिंह, मिथुन कुमार, रतन राम, गणेश ठाकुर, प्रिंस कुमार, रोशन कुमार, सुधांशु कुमार, राजकुमार, अनमोल आनंद, तरुण घोष, दर्शन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का हुआ आयोजन
राजमहल। संवाददाता। जेएसएलपीएस के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड-अंचल कार्यालय स्थित सभागार में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय यूथ मोबिलाइजेशन कैम्प का आयोजन हुआ। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रही है। कैंप का शुभारंभ सीओ प्रीति लता किस्कू, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष घीसू शेख, जेएसएलपीएस के जिला कौशल प्रबंधक राजेंद्र कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात कुमार गौतम आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किया। युवा पीढ़ी ऑटोमोबाइल, भवन निर्माण, एसईसीएल टेक्नीशियन, नसिंर्ग, सिलाई जैसे कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करके खुद को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में भी कार्य कर सकेंगे।