जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत जसीडीह देवघर मुख्य मार्ग स्थित संत फ्रांसिस स्कूल के समीप बीते सात अक्टूबर को सड़क दुघर्टना में जख्मी अनुप राय-20 वर्ष की मृत्यु धनबाद में ईलाज के दौरान 12 अक्टूबर को हो गई। इस संबंध में जसीडीह के कजरीया कालोनी निवासी जयनारायण राय के पुत्र संदीप कुमार राय ने -26 अक्टूबर को जसीडीह थाना में आवेदन देकर अपाची बाइक नंबर -जेएच-15 क्यू/5332 के चालक के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा कि उसका भगिना अनुप राय पिता राजकिशोर राय, थाना हरिहरपुर, जिला धनबाद निवासी सात अक्टूबर- 22 की शाम करीब साढ़े छह बजे उसके कजरीया कालोनी स्थित घर से मोटरसाइकिल नंबर जेएच-15पी/7120 लेकर मामी को लाने गया। जैसे ही संत फ्रांसिस स्कूल के समीप पहुंचा तो देवघर की ओर से अपाची बाइक नंबर -जेएच 15क्यू/5332 के चालक तेजी एवं लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया और भगिना के बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। जिसके कारण भगिना अनुप राय जख्मी हो कर रोड के किनारे गिर गया। साथ ही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ लोगों ने अनुप को उठाकर ईलाज हेतु देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन स्थिती नाजुक देख कर अनुप को देवघर से रेफर करा कर धनबाद ले गया। जहां ईलाज के दौरान बारह अक्टूबर को भगिना अनुप राय की मृत्यु हो गई। अनुप के दाहसंस्कार के कारण आज 26 अक्टूबर को आवेदन दे रहे हैं। पुलिस ने संदीप कुमार राय के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर उक्त अपाची बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
न्याय की गुहार लेकर दिवाकर का आमरण अनशन आज से
- फर्जी ढंग से मकान हड़पने का ममला
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय करनीबाग संथालिया कोठी कल्याणी भवन निवासी दिवाकर सिंह आज से जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए स्थानीय टावर चौक स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के समीप आमरण अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने इस बाबत उपायुक्त, एसडीओ देवघर को पूर्व में सूचना दे चुके हैं। श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपने मकान वापसी का गुहार लगाया था लेकिन अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। सभी जगह से आवेदन उपायुक्त को कार्रवाई करने हेतु भेजी गई है। उन्होंने बताया कि भू माफिया सुखदेव यादव उनके मकान का फर्जी पावर नामा तैयार कर अपने बेटी के नाम पर रजिस्ट्री कर मकान को हड़प लिया है। जिसके कारण वे बेघर होकर सपरिवार इधर-उधर भटक रहे हैं। इतना ही नहीं सुखदेव यादव पैसा के बल पर उनके सभी आवेदन को उपायुक्त कार्यालय में रोक कर रखे हुए हैं ।उसके ऊपर कुंडा थाना में जालसाजी का मुकदमा भी दर्ज है लेकिन पुलिस नहीं कर रही है। वहीं दूसरी ओर दिवाकर सिंह को लगातार धमकी मिल रहा है देवघर छोड़ दो नहीं तो सपरिवार गायब कर देंगे। इसी मांग को लेकर वे आमरण अनशन पर बैठने का मन बनाया जो आज से शुरू होगी तथा जबतक न्याय नही मिलता है तबतक अनशन जारी रहेगी।
मल्लिाकार्जुन के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
जसीडीह/संवाददाता। मलिकार्जुन के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार कर मिठाई बांटकर मलिकार्जुन आदि को बधाई दी। साथ ही पदभार ग्रहण करने पर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खड़गे को हार्दिक बधाई। इस अवसर पर रोहिणी हटिया चौक पर बुधवार को वरीय कांग्रेस नेता सुधीर कुमार देव की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार, देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रमिला देवी, देवघर जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष शैलेश मालवीय, जिला सेवा दल के अन्य पदाधिकारियों में सुखदेव दास, राजेंद्र दास, राजू रावत, सुरेश ठाकुर, सुधीर पांडे, रमेश ठाकुर, नवल किशोर सिंह, शालिग्राम पांडे, अरुण सिन्हा, सदाशिव राणा, अभिषेक कुमार, आशीष कुमार सहित कई और कांग्रेस जन उपस्थित हो कर खुशी का इजहार करते हुए मिठाई बांटे। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में संगठन दिन दूना रात चौगुना तरक्की करते हुए एक नए आयाम को प्राप्त करेगी। श्री कुमार ने कहा की कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बधाई के पात्र हैं क्योंकि उन्होंने मलिकार्जुन खड़के जैसे अनुभवी नेता को पार्टी की बागडोर सौंप कर कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा उठाया है।