वाहन चालक की हुई पहचान, केस दर्ज
बालिका का पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में चल रहा था इलाज
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुडुंबा में बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल बालिका फूलमुनि पहाड़िन (12) की इलाज के क्रम में मौत हो गई। ज्ञात हो कि बीते रविवार को कुडुंबा बेडो के मेहमान घर से बालिका फुलमुनी पहाड़िन अपनी मौसी के साथ आम बेचने के लिए बोआरीजोर जा रही थी। इसी क्रम तेज रफ्तार मारूति कार की चपेट में आ जाने से गंभीर रुप से घायल हो गई थी। जिसके बाद वाहन चालक मौका देख उक्त घायल बालिका को घटना स्थल से उठाकर बरहरवा सीएचसी में भर्ती कराकर फरार हो गया था। बरहरवा सीएचसी में इलाज के बाद बालिका की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में बालिका की मौत हो गई। इधर थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि मामले में वाहन चालक की पहचान कर ली गई है। मृतिका बालिका फूलमुनी पहाड़िन की नानी मंगली पहाड़िन के बयान पर कांड संख्या 120/23 के तहत वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन की जा रही है।