फतेहपुर। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सिमलाडंगाल से बेलबोरोई सड़क मेंटेनेंस में कोताही बरती गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिमला डंगाल से बेलबोरोई तक लगभग 1.773 लंबाई सड़क निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रारंभ 20 नवंबर 2017 तथा कार्य समाप्ति 19 जुलाई 2018 जो बोर्ड में लिखा हुआ है। प्राक्कलित राशि 78 लाख 474 रूपया उक्त बोर्ड में लिखा हुआ है। इकरारनामा संख्या एसबीडी 2017-18, 5 वर्ष तक अनुरक्षण की राशि 9.36 लाख है। संवेदक का नाम मेसर्स सुखदेव पंडित, देवघर कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार है। लोगों का आरोप है कि उक्त सड़क में बोर्ड में वर्ष वार वित्तीय प्रावधान एवं व्यय का प्रावधान किया गया है जैसे कि प्रथम वर्ष 1,12,679 द्वितीय वर्ष 1,50,828 तृतीय वर्ष 1,88,639 चतुर्थ चतुर्थ वर्ष 2,24,403 तथा पंचम वर्ष 2,61,237 जो 5 वर्ष गारंटी अवधि में साधारण की गतिविधि वार्षिक अवधि रेन कट की साधारण दो बार, पाठ होल एवं केक भरन 4 जब जैसा आवश्यक हो, सड़क किनारे नालियां को 5 वर्ष में दो बार, पुल पुलिया का संधारण। रोड फर्नीचर साधारण जब जैसा आवश्यक हो, पुलिया में रैलींग एवं दीवार में पुताई 8 वर्षों में दो बार किया जाना है। लोगों का कहना है कि एक बार सड़क बनाकर चले जाने के बाद टेंडर धारी का दर्शन नहीं हुआ। सड़क में जहां तहां पिचिंग की गुणवत्ता को दर्शाते हुए उखड़ कर गिट्टी निकल कर बाहर आ गई है। स्थानीय लोगों का आग्रह है कि पथ निर्माण विभाग प्रावधान के तहत कार्रवाई करे। अन्यथा ग्रामीण स्तर से आंदोलन किया जाएगा।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखण्ड के जामजोड़ी पंचायत अंतर्गत तालपोखरिया में गुरूवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी ने बारी बारी से सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही, लोगों की समस्याओं को सुना एवं त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। वही कार्यक्रम में लगाये गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों में लोग अपने अपने आवेदनों को जमा दिए। इस दौरान कई मामलों को ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया। वही पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से ग्रामीणजनों को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि आप योजना की जानकारी प्राप्त कर लाभांवित हो सके। इस अवसर पर बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी, सीओ पंकज कुमार, पूर्व प्रमुख किरण बेसरा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष वकील सोरेन, कामेश मंडल आदि उपस्थित थे।
जन आक्रोश रैली को सफल बनाने को ले भाजपा का जनसंपर्क अभियान
फतेहपुर। संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 11 नवंबर को फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में जन आक्रोश रैली एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है। इसी निमित्त उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कार्यक्रम प्रभारी सह पूर्व जिला अध्यक्ष तारा प्रसन्न महतो के नेतृत्व में भाजपाइयों ने फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों जैसे चापुड़िया, पालाजोरी आदि जगहों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग 11 नवंबर को उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर जन आक्रोश रैली एवं धरना प्रदर्शन को सफल बनायें। मौके पर कार्यक्रम प्रभारी तारा प्रसन्न महतो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से सभी प्रखंड मुख्यालयों में क्रमानुसार जन आक्रोश रैली एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी निम्मित फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को जन आक्रोश रैली एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से हेमंत सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान हर क्षेत्र में हुए विफलताओं को गिनाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के अजीत कुमार यादव, नयन महतो, तीर्थ नाथ मंडल, पंकज मंडल, उत्तम कुमार, सुनीत महतो, ब्रजकिशोर चौधरी, नंदकिशोर झा, सिलाजीत चौधरी, चक्रधारी चौधरी, निताई महतो, असीत कुमार, नयन महतो आदि मौजूद थे।
आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम को लेकर बैेठक
बिंदापाथर। संवाददाता। गुरुवार को डुमरीया पंचायत सचिवालय परिसर स्थित सभागार में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। उक्त बैठक की अध्यक्षता मुखिया राजीव कुमार हांसदा ने किया। समीक्षा बैठक में उपमुखिया, वार्ड सदस्य, विद्यालय के शिक्षक, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया एवं आंगनबााड़ी सेविका-सहायिका मुख्यरुप सेे उपस्थित थे। मौके पर मुखिया ने कहा कि आगामी 14 नवम्बर को डुमरीया पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में व्यपाक रुप से प्रचार-प्रसार करने, छुटे हुए छात्र-छात्राओं आवासीय, जाति, आय एवं अन्य प्रमाण पत्रों निर्गत करने के लिए आवेदन जमा करवाने, ड्राप ऑउट बच्चों का नामांकन करने, फूलो जानो आशीर्वाद योजना के तहत आवेदन जमा करने एवं योग्य लाभुकों का सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न पेंशन योजनाओं की स्वीकृति के लिए आवेदन जमा करवाने का आदि की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उपमुखिया शिवली दत्त, रोजगार सेवक तपन टुडू अलावे मनेदी मरांडी, दीप्ती पाल, लक्ष्मी दत्त, रेणु सोरेन, चम्पा वाउरी, सुरजमुनी वाउरी, नमिता टुडू, मेरी टुड, संतोष मुर्मू, पार्वती मरांडी, रीता दत्त, देवेन्द्र राय, रेखारानी पाल सहित अन्य उपस्थित थे।
फुटबॉल मैच का उद्घाटन
फतेहपुर। संवाददाता। नवयुवक क्लब बोराबाद और भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री तथा जामताड़ा जिला परिषद के अध्यक्षा राधारानी सोरेन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर जिला मंत्री ने बताया कि विगत 5 वर्षों से लगातार यहां नवयुवक क्लब की ओर से युवाओं द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया जाता है। जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन ने कहा कि यहां पर युवाओं के काफी मेहनत और लगन के कारण यहां हजारों की संख्या में दर्शक खेल का आनंद लेने आते हैं और आदिवासी बहुल क्षेत्र में इस तरह का खेल का आयोजन होना बहुत ही प्रशंसनीय कदम है। उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय नेता श्रीजल टुडू, श्यामलाल टूडू मकरउद्दीन अंसारी, आदेश राणा, विकास हांसदा, नवयुवक क्लब बोराबाद के अध्यक्ष कबीर टूडू, संजय टूडू, विकास हंासदा, सपन हांसदा, तपन हांसदा, मोहन हांसदा, मुकेश टूडू, दिलीप सोरेन, इरफान हांसदा, जलेश्वर हांसदा, गब्बर सिंह हांसदा, नकुल हांसदा, आदि उपस्थित थे