देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि सड़क सुरक्षा नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इस कड़ी में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दिनांक-01.05.2023 से 30.05.2023 तक कुल 69 ड्राईवरी लाईसेंस को रद्द किया गया है ।
किसके किसके हुए ड्राईवरी लाईसेंस रद्द
राजकिशोर यादव, मो0 इफ्तखार आलम, मो0 शबीर, अजीत कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, शुभम सिंह, चुनचुन कुमार यादव, मुकेश मंडल, पप्पु कुमार यादव, बासुदेव यादव, मो मुजामिल, मनिष कुमार, पंकज यादव, राजीव कुमार मालाकार, . सुबल यादव, 1 अकलू यादव, गोगाम राम, सेनी कुमार गुप्ता, विकास यादव, जर्नाधन मंडल, हरिहर यादव, पुरूषोतम पंडित, शम्भू प्रसाद यादव, शैलेश कुमार गुप्ता, अष्रेष यादव, करण कुमार सिंह, मुख्तार अली, अमित कुमार, ब्रजेश कुमार, अनीष कुमार अविनाष, जितेन्द चौधरी, निषांत कुमार सिंह, राजेश कुमार, मनीष कुमार सिंह, राजेश महतो, बुधन मियां, प्रवीन कुमार सिंह, राजीव कुमार, विक्रम राम, अविनाष कुमार, विनय कुमार भगत, राजाराम मोहन राय, अभिनव कुमार, राम कुमार सिंह, मो शोकत अंसारी, शालीग्राम राजहंस, राजकुमार अग्रवाल, संदीप मंडल, अनुपम आनंद दास, चंदन कुमार, सुधीर कुमार, संदीप कुमार मंडल, संजय कुमार, राजेश कुमार सर्वोगी, अर्पित मोदी, रिषभ जैन, प्रद्युम्न पांडे, बबलू कुमार झा, ताराशीष लखन, अनिकेत कुमार दास, अनीष कुमार, मो शाजेब, दिनेश मंडल, विक्रम सिंह, रंगनाथ, उमाशंकर यादव, अनिल कुमार, राजेन्द्र राय एवं विकास कुमार सिंह है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान के पूर्व के निर्देशों के अनुपालन के साथ शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए चिन्हित ब्लैक स्पॉट (कुंडा, बेलाबगान, मोहनपुर, चकरमा) को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी स्थानों पर किये जाने वालों कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि ब्लैक स्पॉट की जगह हादसों में कमी लाई जा सके। आगे आरओबी के दोनों के तरफ व्यू कटर लगाने में हो रही देरी पर आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जल्द से जल्द आरओबी के दोनों ओर व्यू कटर लगाने का निर्देश दिया।वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जानकारी दी गई कि गुड समरितन का परिचय देने वाले व्यक्तियों को सरकार की योजना से लाभान्वित करें। आगे पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने कहा की ट्रैफिक व्यवस्था, वन वे ट्रैफिक को लेकर बेरिकेड करने के अलावा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई करें, ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। साथ ही जगह-जगह चौक चौराहों पर ट्रैफिक उल्लंघन करने पर विभिन्न नियमों एवं उनके अंतर्गत दंड के प्रावधानों से संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया, ताकि जागरूकता के साथ आम जनों को पता चले कि उल्लंघन करने पर किस प्रकार का दंड के प्रावधान है।
राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में देवघर के तीन खिलाड़ियों का चयन
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद झारखंड द्वारा रांची में राज्यस्तरीय योगा ओलिंपियाड का आयोजन किया गया। झारखंड से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें देवघर जिला के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से 4 खिलाड़ी अभिनव कुमार, सानिया कुमारी, संजय कुमार एवं मुस्कान ने भाग लिया। सभी खिलाड़ी को देवघर जिला के शिक्षा विभाग द्वारा निजी वाहन से रांची भेजा गया। जिले के खिलाड़ियों द्वारा शानदार खेल प्रदर्शन किया गया। जिसमें से देवघर जिला के 3 खिलाडी मुस्कान, अभिनव एवं संजय का चयन राष्ट्रीय स्तर योग चैंपियनशिप के लिये हुआ। राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी 17 जून से भोपाल मध्यप्रदेश में खेला जाना है। बताते चले की झारखंड टीम में कुल 8 खिलाड़ी जाएंगे। जिसमें से 4 लड़के और 4 लड़कियां 8 में से 3 खिलाडी देवघर के है। प्राधिकरण के सचिव ने बताया ये बच्चे लगातार प्राधिकरण के देख रेख में लगभग 45 बच्चे अभ्यास करते है और आने वाला समय खेल जिला के लिए स्वर्णिम काल रहेगा। देवघर जिला योग संघ के सचिव सह कोच विपप्लव विश्वास ने इस प्रदर्शन से काफी खुश होकर कहा कि चयनित खिलाड़ियों ने 17 जून के लिए बेहतर तैयारी शुरू कर दिया है। साथ ही उम्मीद जताई की राष्ट्रीय स्तर में खिलाड़ी अपने राज्य और जिला के लिए पदक जीत कर आएंगे। वही अध्यक्ष रितेश केशरी ने कहा कि यह पहली बार है जिसमें से देवघर जिला का कोई खिलाडी इस स्तर पर पहुंच कर प्रदर्शन करेंगे। चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल प्राधिकरण एवं देवघर जिला ओलिंपिक संघ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी जिला योग संघ के सचिव विपप्लव विश्वास ने दी।
बीस हजार रूपये जमा नहीं करने वालों का आवास आवंटन होगा रद्द
देवघर/ नगर संवाददाता। देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी वर्टिकल तीन अंतर्गत मोहनपुर रामपुर में किफायती आवास परियोजना में बन रहे 665 फ्लैट का आवंटन किया जा चुका है। परन्तु कुछ लाभुकों द्वारा 1 माह के बाद भी 20 हजार रुपया की राशि जमा नहीं किया गया है, जो खेदजनक है। ऐसे लाभुकों अंतिम रूप से सूचित किया जाता है कि 5 जून तक 20 हजार रुपया जमा कर पावती रसीद नगर निगम कार्यालय में जमा करे अन्यथा उनका आवंटन रद्द करते हुए प्रतिक्षा सूची के लाभुकों को मौका दिया जाएगा।