-प्रत्येक सोमवार जिले में चलाये जाएंगे सघन वाहन जांच अभियान
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी वरुण रंजन और एसपी एचपी जनार्दनन ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलायी। डीसी ने डीटीओ से जिले में सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के संबंध में चर्चा की गयी। प्रत्येक सोमवार को सघन वाहन जांच अभियान चला कर नियमानुसार जुर्माना करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जांच में हेलमेट न पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल लोडिंग का जांच करने तथा कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीसी ने हिट एंड रन मामलों में अविलंब मुआवजा देने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर (एक घंटे के अंदर) हॉस्पिटल लेकर जाने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 5,000 रुपए दिये जाएंगे। इस पॉलिसी का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि लोग सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए आगे आयें। बैठक में सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी, महेशपुर एसडीपीओ, सभी अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। वहीं इसके बाद जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जिला अंतर्गत अवैध कोयला व अवैध बालू उठाव, अवैध खनन, अवैध परिवहन व भंडारण, जांच, रॉयल्टी संग्रहण आदि की गहन समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा की। जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन नहीं हो इसे सुनिश्चित करें एवं लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी करें। विभागीय पत्र के आलोक में कार्य करना सुनिश्चित करें।
घर में आग लगने से बाप-बेटे की जलने से हुई मौत
पाकुड़/संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी सिरसा टोला में शनिवार अहले सुबह एक घर में आग लगने से घर के अंदर सो रहे बाप- बेटे की जल कर मौत हो गई। वहीं एक मवेशी भी जल कर मर गई। घटना के बाबत जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती सदल बल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसी बीच मुखिया अब्दुल समद भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया। घटना के बाबत आसपास के लोगों ने बताया कि शनिवार अहले सुबह फरजाद शेख उर्फ कटा शेख उसका पुत्र शरीफ शेख घर में सोए हुए थे तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से उसके घर में आग लग गयी। और जब तक उन्हें आग लगने का पता चलता तब तक पिता और पुत्र दोनों जल गए। आग इतना तेज था कि घर के बगल में बांधे गए एक पशु की भी मौत जल कर हो गई। आसपास के लोगों के द्वारा किसी तरह आग को बुझाया गया और इसकी सूचना संबंधित थाने को दी गई। वहीं घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं घटना की सूचना ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को पता चला तो उन्होंने कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया कि इस दु:ख भरी घटना में आप लोग उस परिवार से मिलिये एवं आर्थिक सहायता देने का काम करें। मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, जिला महासचिव कुमार सरकर, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनसारुल हक, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अफजाल हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहिन परवेज, युवा जिला उपाध्यक्ष बिलाल शेख, रामविलास महतो समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।