- उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समन्वय समिति की बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग के आदेशानुसार गुरुवार को उपविकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में देवघर जिला के जेएसएलपीएस डीपीएम, बीपीओ एफआई, बीपीएम सभी बैंक (जेआरजीबी, इंडियन, एसबीआई, बीओआई, कैनरा, यूको, बीओबी के जिला समन्वयक और नाबार्ड के अधिकारी तथा आरसीटी निदेशक ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव में गठित सखी मंडल को सीसीएल करना, सखी मंडल को द्वितीय/तृतीय ऋण देना, व्यक्तिगत आजीविका से जुड़े दीदियों को व्यक्तिगत ऋण मुद्रा योजना के तहत सभी बैंकों के सहयोग से निर्गत कराना, भारत सरकार और राज्य सरकार के आदेशानुसार 1 जीपी 1 बीसी योजना के तहत देवघर के 194 पंचायत में बैंक बीसी न्युक्त करना था। देवघर जिला के सभी ग्रामीण परिवार के सदस्यों का भारत सरकार के महत्वाकांक्षी बीमा योजना पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई से जोड़ना तथा आरसीटी से प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों और सखी मंडल दीदियों को सभी बैंक के सहयोग से कैंप कर व्यक्तिगत ऋण निर्गत करना तथा आजीविक में आर्थिक सहयोग करना रहा।
मौके पर उप विकास आयुक्त द्वारा बारीकी से समीक्षा करते हुए सभी बैंक जिला समन्वयक को को सरकार की योजनाओं को धरातल पर ले जाने में पूरे लगन से कार्य करने के लिए आदेशित किया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया की कैनरा बैंक, यूको बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओरिएंटल बैंक के कर्मी सखी मंडल के सीसीएल कार्य में लापरवाही बरत रहे है, जिसको सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया तथा अगले 15 दिनों में कार्य गति नही बढ़ती है तो कार्यवाही के लिए राज्य कार्यालय को लिखा जायेगा। सरकार की महत्वकांक्षी योजना 1 जीपी 1 बीसी के तहत देवघर के 194 पंचायत में सभी बैंक जिला समन्वयक 15 अगस्त 2023 से पहले बीसी स्थापित करने में जेएसएलपीएस टीम को सहयोग करेंगे। आरसीटी कैंप में प्रशिक्षण के समापन पर यथासंभव बैंक कैंप कर लोन मांग करने वाले व्यक्तियों को उनकी योग्यता के अनुसार लोन देना निर्धारित करेंगे। अंत में उप विकास आयुक्त ने सभी से बारी-बारी से समस्याओं के बारे में पूछा और जाना तथा सभी समस्याओं के समाधान हेतु एक दूसरे से बात करने को कहा तथा समाधान ना होने पर जिला कार्यालय को पत्राचार करने को बताया। साथ ही डीपीएम जेएसएलपीएस के द्वारा बताया गया की राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला समन्वय समिति बैठक प्रत्येक माह के पहला शुक्रवार को निरंतर निर्धारीत होते रहेगा।
मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को दी गई श्रद्धांजलि
देवघर/संवाददाता। संत माइकल एंग्लो विद्यालय में मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर संत माइकल एंग्लो विद्यालय के चेयरमैन डॉ. जेसी राज ने युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, मिसाइल मैन, पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को याद करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया है।
डॉ. राज ने कहा कि आठ साल पहले आज ही के दिन भारत ने न सिर्फ मिसाइल मैन को खोया था बल्कि एक महान वैज्ञानिक, प्रेरणादायक दूरदर्शी, एक राजनेता और एक अविश्वसनीय शिक्षक को भी राष्ट्र ने अलविदा कहा था। जो आज भी युवा पीढ़ी को भारत की वैज्ञानिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करते है। डॉ राज ने छात्रों से डॉ कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह करते हुए कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ज्ञान व कर्मठता के अद्वितीय प्रतीक थे। जिन्होंने अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत को सशक्त बनाने में लगाया। उन्होंने देश के युवाओं को सदैव नया सोचने व करने के लिए प्रेरित किया। उनका सादगी व आदर्शों से परिपूर्ण जीवन हमें सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा।