जामताड़ा/संवाददाता। जामताड़ा समाहरणालय सभागार में दुमका सांसद सुनील सोरेन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आहूत की गई।
बैठक में सांसद के द्वारा जिला अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सहकारिता, आपूर्ति, मनरेगा, खनन, विद्युत, नगर पंचायत, भू अर्जन, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्यए शिक्षा, समाज कल्याण, गव्य विकास, पशुपालन, उद्योग सहित अन्य विभाग की समीक्षा की। सांसद ने कहा कि दिशा विकास योजनाओं के कार्यान्वयन का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे प्रशासन व जन प्रतिनिधियों में समन्वय स्थापित करने में सहायता प्राप्त होती है। विकास की प्रक्रिया को अपेक्षित गति मिलती है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय विकास में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है। बैठक के दौरान सांसद ने विभागवार एक-एक कर कार्यान्वित विकास योजनाओं के अद्यतन भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जितनी भी योजनाएं आमलोगों के लिए चलाई जा रही है। उसका शत- प्रतिशत लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्तियों को मिले। इसे सुनिश्चित करना आप सबों की जिम्मेवारी है। समीक्षा के दौरान उन्होंने सड़क निर्माण के लिए अधिगृहित जमीन का मुआवजा भुगतान में हो रहे विलम्ब की जानकारी ली एवं जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया। वहीं पेयजलापूर्ति को लेकर उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में नल से जल कनेक्शन दिया जाना है। जिसे लेकर कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कृषि बीज सम्मान निधि के वितरण को ससमय करने साथ ही कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। जिला परिषद अध्यक्षा राधारानी सोरेन, दिलीप कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
पूर्व उपमुखिया का हुआ असमय निधन
फतेहपुर/संवाददाता। फतेहपुर पंचायत की पूर्व उपमुखिया पारूल देवी अब नहीं रही। उनका असमय निधन रविवार देर रात को हो गया। काफी दिनों से वे ब्रेन ट्यूमर व्याधि से ग्रस्त थीं। वैल्लोर से इलाज करा कर लौटने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पूर्व उपमुखिया पारूल देवी के पति लालबहादुर मंडल ने बताया कि कई जगहों में उनका इलाज चला। लेकिन वे नहीं रही। सोमवार को पुत्र प्रशांत कुमार मंडल ने मुखाग्नि दी। इधर पूर्व उपमुखिया पारूल देवी के असमय निधन से फतेहपुर सहित आसपास के लोगों ने दु:ख प्रकट किया।
सीपीआई का जनजागरण जत्था पहुंचा फतेहपुर
भाजपा हटेगा तभी देश बचेगा : कन्हाई माल
फतेहपुर/संवाददाता। देशव्यापी आंदोलन के तहत सीपीआई पार्टी का जन जागरण जत्था सोमवार को फतेहपुर पहुंचा। जहां सीपीआई कार्यकर्ताओं ने जिला सह सचिव कन्हाई माल पहाड़िया के नेतृत्व में फतेहपुर बाजार में रैली निकाली तथा सांगाजोड़ी मोड़ में नुक्कड़ सभा की। इस अवसर पर जिला सह सचिव कन्हाई माल पहाड़िया ने केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार जब से देश में आई है लोकतंत्र की हत्या कर रही है। वहीं सीपीआई नेता पशुपति कोल ने कहा कि अब जनता के पास सिर्फ विकल्प के तौर पर सीपीआई बचा हुआ है। सब पार्टियां आम जनता का दमन कर रही है। नुक्कड़ सभा को नौजवान छात्र संघ के जिला अध्यक्ष मिहिर मंडल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अहिल्या माल पहाड़िया, राज्य परिषद सदस्य गौर रवानी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर दुर्योधन सोरेन, सत्य चरण बेसरा, सुकूर मियां आदि मौजूद थे।