देवघर/वरीय संवाददाता। राजद के प्रदेश सचिव संजय भारद्वाज ने सूबे में 11 दिनों से चल रही राजस्व उप निरीक्षकों और स्थानीय निकाय कर्मचारियों की हड़ताल पर चिंता व्यक्त की है। आम जनता को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। भारद्वाज ने कहा कि इन दोनों संवर्गों की हड़ताल के कारण छात्रों को आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनवाने में कठिनाई हो रही है जिनके कारण उनको परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है। छात्रों के भविष्य को जोखिम में डालना किसी भी तरह से उचित नहीं है। इसी तरह भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र न मिलने से लोगों को बैंक से ऋण लेना या अपने अन्य अपरिहार्य कार्यो को निबटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में हड़ताल के कारण स्वच्छता का कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिसके कारण गंदगी का अंबार लग रहा है और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। राजद नेता ने कहा कि सरकारी कर्मचारी भी सरकार के महत्वपूर्ण अवयव है, इसलिए उनकी वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, निजी सुरक्षा और पदोन्नति जैसे मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने और तत्काल विधिसम्मत निर्णय लिए जाने की जरूरत है। ताकि हड़ताल समाप्त हो सके और आम जनजीवन को हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके।