जसीडीह/संवाददाता। देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर जितेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बैठक सीओ मोती लाल हेंब्रम के अलावा पंचायतों के बीएलइ, सभी सीआरपी, बीआरपी एवं अंचल निरीक्षक, कल्याण पदाधिकारी, बीपीओ तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे। बीडीओ श्री यादव ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा एक से लेकर बारह तक के सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। वहीं अंचलाधिकारी श्री हेंब्रम ने कहा कि सभी सीआरपी अपने-अपने अधीनस्थ विद्यालयों के शिक्षकों से बच्चों की सूची लेकर निकटतम प्रज्ञा केंद्र में पहुंचाने का कार्य करेंगे। बीएलइ के पास और उनका एंट्री भी करा लेंगे। ताकि आपके द्वारा कितना एप्लीकेशन जमा किया गया है की सूची अंकित हो जाय। साथ ही कहा कि आवेदन पत्र के साथ वंशावली, आधार कार्ड बच्चों एवं माता-पिता का तथा खतियान की छाया प्रति संलग्न करना है। खतियान से मिलाकर जाति भरना है, उसमें जाति लिखा होगा। पिछड़ी जाति के बच्चों के लिए सात पेज का आवेदन पत्र भरना है।साथ ही एससी एवं एसटी के बच्चों के लिए दो पेज का आवेदन भरना है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बीएलइ एवं उस पंचायत के सीआरपी से परिचय करा दिया गया। ताकि कागज लेन-देन में सुविधा हो। बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण रावत, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा, अमंदा कुमारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा रमेश कुमार झा सभी बीएलइ, सीआरपी बीआरपी एवं राजस्व उप निरीक्षक उपस्थित थे।