मसलिया/निज संवाददाता। प्रखंड के सांपचला व सुग्गापहाड़ी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आयोजित हुई। विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने के लिए गरीब गुरबा प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते थे, लेकिन पता चलता था कि कार्यालय में बीडीओ नहीं है, तो कभी कर्मचारी व अन्य पदाधिकारी के नहीं रहने पर जनता परेशान व मायूस होकर वापस घर लौटते थे। इसी को देखते हुए वर्तमान सरकार ने आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का फेज टू शुरू किया है। जेसेलपीएस के फुलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत सुग्गापहाड़ी में चार दीदियों के बीच विधायक बसंत सोरेन ने 40 हजार का चेक सहित प्रशस्ति पत्र वितरण किया। वहीं सांपचला पंचायत में सरकार के योजना के तहत हड़िया दारू छोड़कर मुख्य धारा में जोड़ने के लिए पांच दीदियों के बीच 50 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत सांपचला में छह व सुग्गापहाड़ी में पांच किशोरियों के बीच प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि बच्चियों की उच्च शिक्षा के लिए यह राशि प्रदान किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न योजना से संबंधित कुल 1046 आवेदन में से 233 त्वरित निष्पादन किया गया। मौकेपर प्रखंड पदाधिकारी संजय कश्यप, बीडीओ पंकज कुमार रवि, प्रमुख वासुदेव टुडू, बीपीओ गीता टुडू, बीपीएम नवीन श्रीवास्तव, बीईईओ जियारूल इस्लाम, गंगनाथ हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।
जमीन विवाद में खूनी झड़प, मां बेटा घायल
सरैयाहाट/निज संवाददाता। ककनी गांव में जमीन विवाद में एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों का इलाज सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घायलों में 60 वर्षीय शकुनी देवी और उनके पुत्र पूर्व जिप सदस्य 41 वर्षीय पंकज शर्मा शामिल है।.घटना के संबंध में बताया की अपने गोतिया पुरुषोत्तम शर्मा, रंजीत शर्मा, जितेंद्र शर्मा, नीतीश कुमार, अमन कुमार व अन्य लोगों के द्वारा एक मत होकर अचानक रॉड से दोनों के सिर और हाथ में वार कर दिया.जिससे दोनों का सर भी फट गया। शकुनी देवी के हाथ में गंभीर चोट लगी है। दोनों पक्षों में जमीन संबंधित विवाद चल रहा है। थाना में समाचार लिखे जाने तक आवेदन नही दिया गया था।
दो पक्षों में मारपीट, एक का सिर फूटा, महिला का हाथ तोड़ा
जामा/निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के महुआटांड़ गांव में बीते शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष से सनाउल अंसारी ने गांव के ही समसुल अंसारी, फिरदौस अंसारी और पांचू अंसारी पर मारपीट कर सिर फोड़ देने का आरोप लगाया। साथ ही बक्से का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये ले कर भाग जाने का भी आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष से समसुल अंसारी ने भी गांव के ही सनाउल अंसारी, हैदर अंसारी, मुरसलीम अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी और निजामुद्दीन अंसारी पर घर में घुसकर मारपीट कर उसकी पत्नी सबाना बीबी का हाथ तोड़ देने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत किया है। उसने बताया कि सभी आरोपी तलवार, रड, लाठी लेकर आये थे। पुराने विवाद का बहाना बनाकर सभी ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट किया और कदबानु बीबी और रुजी खातून के कपड़े अस्तव्यस्त कर सोने का आभूषण छीनकर भाग खड़े हुए। घटना के वक्त समसूल अंसारी घर में नहीं था। सूचना मिलते ही वह घर पहुंचा और घायल पत्नी का इलाज पालोजोरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर कराया। पुलिस दोनों पक्षों के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है।
पुलिस ने वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया
दुमका/रामगढ़/रानीश्वर/सरैयाहाट/ निज संवाददाता। जिला मुख्यालय के नगर थाना समेत विभिन्न थाना के गेट के वाहनों का जांच अभियान सोमवार को एसपी अंबर लकड़ा के निदेर्शानुसार चलाया गया। नगर थाना गेट के समीप एसआई जितेंद्र साहू के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। वहीं रामगढ़ थाना परिसर गेट के सामने थाना प्रभारी रूपेश कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच अभियान चलाया गया। जांच कर दो पहिए एवं चार पहिए वाहनों के कागजात और हेमलेट की जांच हुई। अभियान के वाहन चलाते समय हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य लेकर जांच अभियान चलाया गया। चार पहिया वाहन में ड्राइवरों को सीट बेल्ट का लगाना अनिवार्य होने के कारण जांच की जा रही है। इधर रानीश्वर थाना क्षेत्र के दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के हामिदपुर के पेट्रोल पम्प के समीप थाना प्रभारी छटन महतो के निर्देश पर एसआई राजन कुमार झा ने जांच अभियान चलाया। अभियान चला दर्जनों वाहनों के चालको का हेमलेट, कागजात, ड्राविंग लाईसेंस की जांच की गई। बगैर काजगात व लाईसेंस के चालकों को हेमलेट व लाईसेंस अनिवार्य रूप से रखने की सलाह देते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं हंसडीहा और सरैयाहाट थाना क्षेत्र में सघन बाईक जांच अभियान चलाया गया। सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया की जांच अभियान में हेमलेट और अन्य जरूरी कागजात की जांच की जा रही है। हंसडीहा के प्रभारी थाना प्रभारी उत्तम पासवान ने बताया की अपराध नियंत्रण के लिए ये अभियान लगातार जारी रहेंगी।