- योगिनी स्थान में भाजपा के गोड्डा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में हुए शामिल
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनावी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। चुनावी तैयारी के क्रम में जहां विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है, वहीं आम जनता के बीच महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को क्षेत्रीय भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की मौजूदगी में गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। वहीं सांसद ने पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया। देवघर से गोड्डा आने के दौरान सांसद डॉ. निशिकांत दुबे का पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। सुगाबथान चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सांसद दुबे ने पोड़ैयाहाट प्रखंड वासियों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत तीन सड़क योजनाओं का सौगात देते हुए शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिन तीन सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया गया उसमें एनएच-133, भटोंधा से बीरनिया तक पथ निर्माण, बोहरा स्टेडियम से लीलादह तक पथ निर्माण और रंगानिया से रतनपुर तक पथ निर्माण योजना शामिल है। शिलान्यास कार्यक्रम में गोड्डा जिला भाजपा के दोनों महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे और कृष्ण कन्हैया, जिला उपाध्यक्ष अजय साह, लक्ष्मी चक्रवर्ती, जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह, जिला परिषद सदस्य राघवेंद्र सिंह, सुभाष यादव, अनिल शाह, संतोष सिंह, बबलु सिंह, प्रीतम गाड़िया, अर्जुन राय, अभिषेक मंडल, राजीव भगत, मिथलेश झा, आशीष यादव, हर्षित यादव, सुशील टुडू, ललन दास, अशोक दे, विकाश मोदी, अमित ठाकुर आदि उपस्थित थे। सांसद ने संसदीय क्षेत्र के मुख्यालय गोड्डा में राजकचहरी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर गोड्डा के विधायक अमित मंडल एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सांसद एवं विधायक पथरगामा प्रखंड के प्रसिद्ध मां योगिनी मंदिर के बगल में स्थित विवाह भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में भी शामिल हुए। योगिनी स्थान की बैठक में भारतीय जनता पार्टी की और से टिफिन पर चर्चा सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यकर्ता सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 09 साल बेमिसाल और सांसद के 14 साल बेमिसाल पर केंद्रित रहा। कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश झा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रीतम गाडिया, पवन झा, सियाराम भगत, जिला स्तरीय पदाधिकारी, गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष एवं महत्वपूर्ण पदाधिकारी, विभिन्न कोषांग के पदाधिकारी तथा प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।
पारितोषिक वितरण के साथ हुआ समर कैंप का समापन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित समर कैंप का समापन रविवार को परितोषिक वितरण के साथ हो गया। 16 वर्ष से कम उम्र के 30 बच्चों ने 09 दिनों तक चले समर कैंप में काफी उत्साह के साथ भाग लिया। कैंप के दौरान फिटनेस, स्वीमिंग, पेंटिंग, क्विज सहित जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया। सभी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अमित बोस, संयोजक संजीव कुमार, किरमान अंसारी, सीताकांत कुशवाहा सहित अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। अंतिम दिन पेंटिंग प्रतियोगिता, ग्रुप डिस्कशन एवं क्विज का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार आदित्य राज को प्रदान किया गया। वहीं पेंटिंग में सब जूनियर विजेता आयुष एवं उपविजेता रुद्रेश रहे। जूनियर वर्ग में विजेता रौनक अग्रवाल एवं उपविजेता आदित्य चौहान रहे। जबकि सीनियर वर्ग के विजेता अरिश्मित मंडल एवं उपविजेता आदित्य राज रहे। क्विज में टीम बी विजेता रही। समर कैंप में खिलाड़ियों के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी का पुरस्कार अर्णव कुमार को दिया गया। ग्रुप डिस्कशन में आदित्य हजारी एवं अरिश्मित मंडल विजेता रहा। स्वीमिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रोहित राज को सम्मानित किया गया। कैंप में हिस्सा लेने वाले सभी 30 सदस्यों को टी-शर्ट प्रदान किया गया। कोच विजय कुमार को संघ के सचिव रंजन कुमार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, शेरू खान, डॉक्टर एस हसन, दीपक यादव, जयंत हजारी, अवधेश, मधुकर, वीरेंद्र, राजेश मिश्रा, मुकेश मोदी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।