-डीसी ने फरियादियों को समस्या समाधान का दिया आश्वासन
पाकुड़/संवाददाता। डीसी वरुण रंजन ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। बड़ी संख्या में लोग समस्याएं लेकर पहुंचे। बताया गया कि जनता दरबार में 15 आवेदन आए। डीसी ने क्रमवार तरीके से सभी की समस्याओं को सुनी। उन्हें आश्वासन दिया गया कि शिकायतों का जल्द समाधान किया जाएगा। फरियादियों की समस्याओं को आवेदन के माध्यम से प्राप्त कर उन्हें संबंधित पदाधिकारियों को निवारण के लिए अग्रसारित किया गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग आदि से संबंधित आवेदन आए।
डोभा निर्माण कार्य में अवैध निकासी राशि रिकवरी पर नहीं हो रहा अमल
-जांच में मात्र चार फीट कार्य होने की हुई पुष्टि
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड में मनरेगा के तहत डोभा निर्माण कार्य में हुई अवैध निकासी की राशि को रिकवरी करने का निर्देश रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया को, बीडीओ उमेश मंडल द्वारा कार्यालय पत्रांक के जरिये दिया है परंतु उक्त राशि आजतक जमा नहीं हुई है और इस पर कहीं न कहीं सवाल खड़े होते दिख रहे हैं। बता दें कि प्रखंड के बड़कियारी पंचायत के विदेशी राय की जमीन पर किए गए डोभा निर्माण कार्य में अधिक राशि निकासी के मामले को लेकर पंचायत के रोजगार सेवक, पूर्व मुखिया स्वीकृति मुर्मू एवं पंचायत सचिव शंकरलाल साह के खिलाफ संबंधित राशि रिकवरी को लेकर पत्र जारी किया गया है। पत्र में बीडीओ ने लिखा है कि उक्त योजना को लेकर पंचायत के विजय भंडारी की ओर से लिखित शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद इस योजना की जांच सहायक अभियंता उत्तम वैध के द्वारा करवाया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि योजना में मात्र चार फीट का ही कार्य किया गया है। कुल निकासी चार लाख, एक हजार, 486 रुपया का किया गया जबकि जांच करने पर पाया गया कि इस योजना में कुल कार्य के अनुरूप दो लाख, 71 हजार, 486 रुपए की अधिक राशि निकासी की गयी है। रोजगार सेवक अब्दुल रहमान, पूर्व मुखिया स्वीकृति मुर्मू एवं पंचायत सचिव शंकरलाल साह को जल्द से जल्द उक्त योजना की राशि रिकवरी कर प्रखंड नजारत में जमा करने का निर्देश जारी किया है। बीडीओ उमेश मंडल ने पत्र में ये भी कहा है कि निकासी की गई राशि को नहीं जमा करने पर तीनों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा परंतु लगभग महीना दिन होने चला है और रिकवरी तो नहीं हुई परंतु मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया गया। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग तरह-तरह के सवाल भी खड़े कर रहे हैं। हालांकि इस बाबत जब बीडीओ से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उक्त योजना स्थल पर कार्य कर दिया गया है। उक्त तीनों आरोपी कर्मी के द्वारा दिये आवेदन में रिकवरी के बदले कार्य कर देने की बात कही गयी है।
जमीन की घेराबंदी के विरोध में मारपीट का मामला दर्ज
हिरणपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सुंदरपुर में जमीन की घेराबंदी को लेकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़िता सुंदरपुर निवासी गुड़िया देवी ने थाना में लिखित शिकायत की है। उल्लेख है कि बीते बुधवार को अपने हिस्से की जमीन का घेराबंदी कर रहे थे। इसी दौरान सुंदरपुर की अनिता देवी, महेन्द्र साहा सहित उनके पुत्र व दो पुत्री ने मिल कर जमीन की घेराबंदी का जबरन विरोध किया। इसके बाद मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। इसको देखते ही आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। वहीं शिकायत के आलोक में थाना कांड संख्या 119/22 दर्ज कर लिया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।