-जमीन और शिक्षा विभाग से संबंधित आवेदन मिले
पाकुड़/निसं । डीसी वरुण रंजन ने सोमवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने समस्याओं को डीसी के समक्ष रखी। उन्होंने क्रमवार तरीके से सभी की समस्याओं को सुनी एवं आश्वासन दिया कि जांच के बाद समाधान किया जाएगा। फरियादियों की समस्याओं को आवेदन के माध्यम से प्राप्त कर उन्हें संबंधित पदाधिकारियों को निवारण को लेकर अग्रसारित किया। जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन विवाद, शिक्षा विभाग आदि से संबंधित आवेदन आये जिसे डीसी ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।
खराब ट्रांसफॉर्मरों को बदलने की दिशा में तेजी से करें कार्य : डीसी
-विद्युत उपभोक्ताओं को हर हाल में होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति
पाकुड़/निसं। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी वरुण रंजन ने सोमवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर बिजली समस्या के निदान के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिये। जिले में ट्रांसफॉर्मर की स्थिति पर भी चर्चा की गई। जले हुए ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करा कर उसे गांवों में अधिष्ठापित करने पर जोर दिया गया। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को खराब ट्रांसफॉर्मरों को बदलने की दिशा में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने कहा कि जिले के उपभोक्ताओं को हर हाल में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करनी है। यह जिम्मेवारी बिजली विभाग की है। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी ने कहा कि कुछ ऐसे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र हैं जहां बिजली कनेक्शन नहीं है वैसे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को चिह्नित करते हुए एक माह के अंदर बिजली कनेक्शन करने का निर्देश दिया गया।