सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत, हर घर को मिले
पाकुड़िया/संवाददाता। जिले के सभी प्रखंडों अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को साप्ताहिक पंचायत दिवस का आयोजन किया गया। पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत बीचपहाड़ी पंचायत भवन में साप्ताहिक पंचायत दिवस कार्यक्रम का डीसी वरुण रंजन ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि सभी सुयोग्य लाभुकों को सरलता पूर्वक योजनाओं का लाभ मिले। इसी सोच को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी पंचायतों में गुरुवार को साप्ताहिक पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कहा कि अब सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। प्रशासन योजनाओं का लाभ देने के लिए आपके पंचायत में आ पहुंचा है। इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत, हर घर को मिल सके। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र दिए व प्राप्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी बुजुर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और उन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा तो वे आवेदन जरूर जमा करें। डीसी ने प्राप्त आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी डीसी ने दी। उन्होंने ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, फूलो -झानो आशीर्वाद योजना, मनरेगा, आवास, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान निधि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। डीसी रंजन ने कहा कि जिन लोगों के पास जॉब कार्ड नहीं है वे भी आवेदन दें। डीसी ने बीचपहाड़ी विद्यालय, मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्रामीण योजना, पोटो खेल मैदान एवं तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों से वार्तालाप कर बागवानी कार्य की जानकारी ली। उन्होंने ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, बीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे।
घायल बच्चा का इलाज कराने आगे आया एनजीओ
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। साहेबगंज-गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर सड़क हादसे में घायल चार वर्षीय बच्चे प्रीतम कुमार का इलाज गैर सरकारी संस्था नई राहें ने ली है। थानेदार संतोष कुमार के पहल पर नई राहें के अध्यक्ष धर्मनाथ भगत ने बच्चे का ईलाज के साथ लालन-पालन का सारा दायित्व लिया। थानेदार ने बताया कि बीते सोमवार रात साहेबगंज-गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर गम्हरिया के समीप ट्रक व कार के टक्कर में एक चालक सहित बच्चे की मां रेखा देवी की मौत हो गई थी। मृतका रेखा का पुत्र प्रीतम भी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज सदर अस्पताल पाकुड़ में चल रहा है। बच्चे का पिता निरंजन ठाकुर कहां है पता नहीं चल पाया।
वीसी के माध्यम से डीसी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक
-डीडीसी को दिया निर्देश प्रत्येक गांव में 05 मनरेगा कार्य योजना को रखें चालू
पाकुड़/संवाददाता। डीसी वरुण रंजन ने बीते बुधवार देर शाम वीसी के माध्यम से विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक की। डीडीसी शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी व अन्य जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए। डीसी ने सबसे पहले मनरेगा एक्ट कार्य की समीक्षा की। उन्होंने डीडीसी को निर्देश दिया कि प्रत्येक ग्राम में 5 मनरेगा योजना को चालू रखें। किसी भी हाल में मनरेगा मजदूरों का पलायन न हो, सभी योजनाओं का संचालन ससमय हो, इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंतर संपर्क बनाये रखें। सभी पंचायतों में मानव दिवस का सृजन हो यह सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद डीसी ने बारी-बारी से आवास योजना की समीक्षा करते हुए लंबित सभी आवासों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ स्वीकृति के लिए लंबित आवासों का जॉब कार्ड सुधार करते हुए एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किस्त का भुगतान शीघ्र कराने का निर्देश दिया। राजस्व विभाग के समीक्षा क्रम में अपर समाहर्ता एवं सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि म्यूटेशन को हर हाल में समयावधि में पूरा करें। बिना पर्याप्त कारण के म्यूटेशन को रिजेक्ट नहीं किया जाए। अपर समाहर्ता निरंतर इस पर निगरानी बनाये रखेंगे। इसके बाद डीसी ने बिजली विभाग, आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
कोयला चोरी रोके जाने को लेकर बैठक
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया गांव में कोयला चोरी रोके जाने को लेकर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को कोयला चोरी नहीं करने की सलाह दी। आरोप है कि हाइवा के माध्यम से ढोये जा रहे बीजीआर कंपनी का कोयला ग्रामीण जबरन उतार लेते हैं। महिलाओं के बीच थानेदार ने वस्त्र वितरण भी किया।