अपर समाहर्ता ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश
- 18 सितम्बर से शुरू होगा तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार गुरुवार को अपर समाहर्ता चंद्रभूषण प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला जिला टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान आगामी 18 सितम्बर से चलने वाले पल्स पोलियो अभियान व आभा कार्ड के व्यापक प्रचार-प्रसार व जागरूकता को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभागोें के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। । बैठक के दौरान अपर समाहर्ता द्वारा आगामी 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर की जाने वाली तैयारियों को विस्तृत व बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही पल्स पोलियो अभियान के दौरान बूथ एक्टिविटी को शत प्रतिशत करने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि जिला स्तर पर टीम का गठन करते हुए सभी के द्वारा किये जाने वाले कार्यों से अवगत करा दें, ताकि बूथ एक्टिवीटी का निरीक्षण सही तरीके से किया जा सके। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी को पल्स पोलियों अभियान का सफल बनाने में सहयोग करने की बात कही, ताकि जिले के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलायी जा सके।
आभा कार्ड के 14 अंकों में होगी समस्त स्वास्थ्य की जानकारी : इसके अलावा बैठक के दौरान आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सरकार द्वारा आभा आईडी बनाने से होने वाले फायदों से सभी को अवगत कराया गया। इस दौरान जानकारी दी गयी कि यह एक तरह का हेल्थ आईडी कार्ड है, जो आपके हेल्थ का पूरा डाटा रखता है। आभा हेल्थ कार्ड यूजर्स को अनुमति देता है कि वे अपने हेल्थ से जुड़ी जानकारी डिजिटली हॉस्पिटल, क्लिनिक और बीमा कंपनी के साथ शेयर कर सकता है, आभा हेल्थ कार्ड में 14 नंबर होते हैं। आभा हेल्थ कार्ड यूजर्स को डिजिटली फ्री एक्सेस देता है, इसके तहत कहीं भी इलाज कराने जाते हैं तो आपको अपने इलाज के पुराने कागज और बीमारी के बारे में डॉक्टर से बताने की आवश्यकता नहीं होगी। वह आपका हेल्थ कार्ड देखकर ही जान सकेंगे कि आपने पहले किन चीजों का कहां-कहां इलाज कराया है और आपकी स्थिति कैसी है। आभा कार्ड आपको ऑप्ट इन ओर ऑप्ट आउट की सुविधा देता है। इसके तहत यूजर्स को स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति आभा कार्ड बनवा सकता है।
आभा कार्ड कैसे बनाएं : आभा, स्वास्थ्य आईडी, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग करके 14 अंकों की संख्या जेनरेट किया जा सकता है। इसके बाद आपको मौजूदा नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद ओटीपी सत्यापन होगा और उपयोगकर्ताओं को अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल पता सहित विवरण भरना होगा।
17 अक्टूबर को राष्ट्रीय कृमि दिवस का होगा आयोजन : इसके अलावे बैठक के दौरान राष्ट्रीय कृमि दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए आगामी17 एवं 20 अक्टूबर को मॉप अप दिवस मनाया जाना है, जिसके तहत एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि की दवा (एल्बेंडाजॉल) खिलाई जाएगी। ऐसे में बैठक के दौरान आपसी समन्वय के साथ कृमि दिवस हेतु सभी को कार्य करने का निदेश दिया गया, ताकि देवघर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कृमि की दवा खिलायी जा सके। सभी संबंधित विभाग व अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे की कृमि मुक्त दिवस को सफल बनाना किसी एक की नही बल्कि हम सबकी जिम्मेवारी हैं। कृमि दिवस के सफल संचालन को लेकर अपर समाहर्ता ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि निदेशित किया जिन प्रखण्डों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कम हैं, उन प्रखण्डों व क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए, लक्ष्य प्राप्ति करने के साथ बेहतर कार्य करें।
बैठक में कौन-कौन अधिकारी थे उपस्थित : बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी एसीएमओ डॉ. सीके शाही, डब्लूएचओ के प्रतिनिधि धुरव महाजन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, डॉ. मनीष, जिला महामारी विशेषज्ञ, आईडीएसपी देवघर जिला, कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिलान्तर्गत जिला भीसीसीएम जिला आरसीएच कार्यालय, प्रतिनिधि सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक/प्रबंधक डाटा प्रबंधक, चिकित्सक डॉ विभु, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, डीपीएम नीरज भगत के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी, चिकित्सक व कर्मी आदि उपस्थित थे।