सारठ/संवाददाता। सारठ के हरि राजहंस के प्रांगण स्थित दूबे बाबा की मंदिर में 17 जुलाई को वार्षिक पूजा होगी। पंडित जयप्रकाश राजहंस बताते हैं कि प्राचीन काल से इनकी वार्षिक पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। स्थानीय लोगों में आस्था है कि बाबा दूबे विषहरी जीव-जंतुओं द्वारा काटने पर इनका नीर पिलाने से लोग स्वस्थ हो जाते है। इनकी वार्षिक पूजा में स्थानीय लोग इनकी पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक कर रक्षा की दुआ मांगते हैं।
साइकिल तमाशा के क्रम में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत को लेकर मारपीट, कई घायल
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत गनजोरा गांव में साईिकल खेल तमाशा के दौरान कतिपय लोगों द्वारा महिलाओं के साथ अश्लील हरकत एवं छींटाकशी करने को लेकर मारपीट हो गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायल एवं गनजोरा गांव निवासी सलमान अंसारी के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्जकर नामजद एवं दस बारह अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया। पुलिस ने बताया कि सलमान अंसारी ने कहा कि उसके गांव गनजोरा में दो-चार दिनों से साइकिल खेल तमाशा दिखाया जा रहा था। दिनांक -14/07/2023 की रात करीब 10 बजे बगल गांव बंधा केन्दुआ टिल्हा के करीब 70-75 लोग साइकिल खेल तमाशा देख रहे थे। इसी दौरान शरीफ अंसारी, इमरोज अंसारी और निस्तार मियां उर्फ छोटका नुनू तीनों बंधा केन्दुआ टील्हा निवासी ने तमाशा देख रहे भीड़ में औरतों के साथ अश्लील हरकत एवं अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहा था। यह देख कर वह उन्हें ऐसा करने से मना किया और वहां से हटा दिया तो तीनों आग बबूला हो गया और अपने गांव जाकर आधा घंटा के बाद कुछ असामाजिक तत्वों एवं शरीफ अंसारी, इमरोज अंसारी, निस्तार मियां,उताउल अंसारी ,नसीब अंसारी, गुडलू अंसारी, अजमल अंसारी, शाहिद अंसारी, इमरान अंसारी, सफाउद्दीन अंसारी, तोहिद अंसारी, गफ्फार अंसारी, समीम अंसारी, बेलाल अंसारी,तस्लीम अंसारी, मुस्लिम अंसारी, अतिक अंसारी, इलियास अंसारी,मतिम अंसारी,सहबाज अंसारी, मेराजुल अंसारी ,सागीर अंसारी, खालिद अंसारी, गुलरेज अंसारी एवं अज्ञात 10-12 व्यक्ति सभी बंधा केन्दुआ टिल्हा निवासी लाठी डंडे,भाला, तलवार आदि हरवे-हथियार से लैस होकर आए और उसके एवं अगर बगल घर घेर लिया एवं ईंट पत्थर से मारकर घर का एस्बेस्टस और खपड़ा चूर कर दिया। साथ ही अंधाधुंध मारपीट करने लगा। जिससे वह लतीफ मियां एवं छोटा भाई एहसान अंसारी घायल हो गया। पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुटी है।
50 क्विंटल कोयला जब्त कर दर्ज की गई प्राथमिकी
चितरा/संवाददाता। स्थानीय थाना की पुलिस ने बीते शुक्रवार की रात छापेमारी कर लगभग 50 क्विंटल अवैध कोयला जब्त कर लिया। इस संबंध में नावाडीह गांव वासी प्रमोद राय के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रमोद ने अपने घर में अवैध कोयला भंडारण कर रखा है। यह कोयला विक्रय के मकसद से रखा गया था। एसआई बी के रविदास ने दल-बल के साथ बताए पते पर छापेमारी की। प्रचुर मात्रा में मिला उक्त कोयले का कोई कागजात मांगने पर घरवाले प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। इसे जब्त कर थाना लाया गया। हनुमान लगाया जाता है कि लगभग 50 क्विंटल इसका वजन है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि कोयला का कागजात प्रस्तुत करने में आरोपित नाकाम रहे। ऐसे में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। आयुष चिकित्सा पदाधिकारी व डीएमओ के मार्गदर्शन में शनिवार को प्रखंड के सिरसा ज्ञानडीह स्वास्थ्य उपकेन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदकिशोर सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर डॉ. सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य ही मनुष्य का सबसे बडा धन है। स्वस्थ रहने के लिए लोग खान पान का नियमित रूप से ख्याल रखे। वहीं मोटा अनाज जैसे मडुवा, गोंदली व गोदो का सेवक करने की सलाह दिया। आज वही लोग स्वस्थ है जो इन अनाजों का सेवन किया हो। उन्होने कहा कि यह शिविर प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को वयोवृद्ध व्यक्तिं के लिए लगाया जाता है। इस शिविर में कुल 76 लोगों को नि:शुल्क जांच के साथ दवा दी गई। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी, बीस सूत्री सदस्य कृश्णा पासवान के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
बिलासी में खुला एचपी का कोको पंप
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय बिलासी टाउन स्थित शीतल मल्लिक रोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 49वां स्थापना दिवस पर एचपी कोको पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया। मौके मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप महापौर संजयानंद झा ने फीता काटकर पंप का उद्घाटन किया। वही केक काटकर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का स्थापना दिवस भी मनाया। उन्होंने कहा की हिंदुस्तान पेट्रोलियम एक लंबे समय से देश की जनता को सेवा दे रही है, जो अनुकरणीय कार्य व देश सेवा है। अब आम जनता को कम काम दूरी में पेट्रोल-डीजल उपलव्ध कराने की प्रयास कर रही है जिसका एक उदाहरण यह पंप है। इसके खुल जाने बिलासी के लोगो तथा बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। मौके पर कंपनी के अधिकारी, पंप के संचालक सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लोकसभा अध्यक्ष ने इग्नू में डॉ. अम्बेदकर की प्रतिमा का किया अनावरण
देवघर/वरीय संवाददाता। इग्नू मुख्यालय नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्रों के निदेशकों के साथ ऑनलाइन कार्यक्रम किया गया जिसका लाइव प्रसारण ज्ञानदर्शन, यूट्यूब, तथा जूग के माध्यमों से किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलित एवं स्वागत वक्तव्य के साथ किया गया। इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने इग्नू 44 नये ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि इग्नू ने क्षेत्रीय भाषाओं में स्नातक की पढ़ाई शुरू कर दी है। इन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ हम कौशल दक्षता पर भी ध्यान अग्रसर किया जा रहा है और भारत के साथ-साथ दुनिया के 25 अन्य देशों में भी इग्नू की पढाई जारी है। साथ ही इन्होंने दृष्टिविहीन दिव्यागों के लिए नये कार्यक्रम दर्शिका मंच पर आसीन लोगों के समक्ष विमोचन किया। लक्ष्मण (चित्रकारी) द्वारा लोस अध्यक्ष की बनाई गई तस्वीर कुलपति द्वारा श्री बिरला को दी गयी। इस अवसर पर इग्नू के शिक्षक द्वारा अम्बेदकर पर लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर लोस अध्यक्ष श्री बिरला ने कहा कि इग्नू एक ऐसा विश्वविद्यालय है जो देश के अंतिम छोर तक फैला हुआ है और उन्होंने कामकाजी महिलाओं और पुरुषों का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे खेत में काम करने वाला किसान, मजदूर या सीमा पर रहने वाला सैनिक कोई भी इग्नू से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपनी दक्षता को बढ़ा सकते हैं। साथ ही कौशल में वृद्धि कर जीवकोपार्जन कर सकते हैं। सात क्षेत्रीय केन्द्रों के विद्यार्थियों ने उनसे ऑनलाइन संपर्क कर अपनी शिक्षा में इग्नू के योगदान के बारे में बताया। जिसमें एक खास विद्यार्थी क्षेत्रीय केन्द्र, गोवाहटी जो कि उनके संसदीय क्षेत्र से थे उन्होंने इग्नू के कुलपति एवं लोकसभा अध्यक्ष के कार्यों को सराहना करते हुए एमएस नर्सिंग पाठ्यक्रम को चालू करने के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर कुलपति डॉ. किरण हजारिका, प्रो. उमा कांजीलाल, डॉ. श्रीकांत महापात्रा, कुलसचिव डॉ. आलोक चौर, सभी सकायों के निदेशक एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर लोस अध्यक्ष कुछ क्षेत्रीय केन्द्रों के विद्यार्थियों के साथ भी रूबरू हुए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। यह जानकारी देवघर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक (प्र) अरविंद मनोज कुमार सिंह ने दी।