पाकुड़/संवाददाता। अलीगंज स्थित सर्कस मैदान में आयोजित न्यू इंडिया ऑफ एक्सपो मेला में गुरुवार देर शाम सम्मान समारोह का आयोजन सारस्वत स्मृति की ओर से किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीईओ अनिता पूर्ति, डॉ. कृपा शंकर अवस्थी, विश्वनाथ पंडित, मिथिलेश कुमार सिन्हा, सुमन कुमार, भागीरथ तिवारी, कैलाश झा, संस्था के सचिव रामरंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महाविद्यालय, उच्च विद्यालय, मध्य, प्राथमिक, सरकारी व निजी विद्यालय के साथ कला, नृत्य, संगीत व मूर्ति कलाकारों व शिक्षकों को सारस्वत स्मृति की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में निखिल चन्द्रा, प्रशासनिक पदाधिकारी पॉलिटेक्निक केके एम महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. कृपाशंकर अवस्थी, डॉ. मनोहर कुमार, विजय भंडारी, दिलीप कुमार, रायराम रंजन कुमार सिंह, अध्यक्ष विश्वनाथ पंडित, सचिव मिथिलेश कुमार सिन्हा, सुमन कुमार समेत अन्य कई लोग शामिल थे। मौके पर स्थानीय कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। संस्था के अध्यक्ष सचिव समेत कई वक्ताओं ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और एक्सपो मेला के उद्देश्यों की जानकारी दी।
पांच दिवसीय गणपति महोत्सव आज से शुरू
-निकलेगी भव्य कलश यात्रा
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत धोवाडांगा में 7 से 11 सितंबर तक गांव के बजरंग युवा क्लब की ओर से 8वां गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के प्रथम दिन शनिवार की सुबह गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात मूर्ति पूजन एवं महायज्ञ का आयोजन होगा। वहीं शाम को संध्या आरती के बाद देर रात तक कीर्तन होगा। 8 सितंबर को मूर्ति पूजन, महायज्ञ एवं संध्या आरती के साथ ही रात में नेशनल इंश्योरेंश कंपनी के सौजन्य से आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान क्विज का भी आयोजन ऑन लाइन होगा। इसमें कोई भी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कंपनी के कहलगांव शाखा के प्रशासनिक अधिकारी ई. टुडू और अभिकर्ता सपन कुमार साहा पुरस्कृत करेंगे। अभिकर्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ अंतराल में प्रतियोगिता में पूछे जाने वाले प्रश्नों और मोबाइल के व्हाटसएप्प नंबर लाउडस्पीकर से प्रसारित किया जाएगा। इसमें उन प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा जो कम समय में सही जवाब अपने मोबाइल से भेजेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लोग घर बैठे भी भाग ले सकेंगे। 9 और 10 सितंबर को उक्त धार्मिक अनुष्ठान दोहराया जाएगा। इस दौरान शाम 08 बजे से देर रात तक क्रमश: भक्ति जागरण और नाटक का मंचन किया जाएगा। 11 सितंबर की सुबह महायज्ञ के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। अपराह्न में गांव में मूर्त्ति विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। प्रतिमा का विसर्जन गांव स्थित नहर में की जाएगी। महोत्सव को सफल बनाने को लेकर क्लब के अध्यक्ष चंद्रमोहन साहा, सचिव शंभू साहा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार साहा, दिनेश चंद्र साहा, प्रेम, सुदामा, राजेश, महावीर, मिठुन व अन्य सदस्य सक्रिय देखे जा रहे हैं।
मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से विकास कार्य प्रभावित
महेशपुर/संवाददाता। पूरे झारखंड में मनरेगा कर्मियों ने मांगों को लेकर पिछले एक माह से हड़ताल पर डटे हुए हैं। मनरेगा कर्मी के हड़ताल पर रहने से जिला समेत महेशपुर ब्लॉक में सन्नाटा है। ग्रामीणों क्षेत्रों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। क्षेत्र में कार्य बिल्कुल ठप पड़ गया है। पिछले एक माह से न तो विकास कार्य हो रहा है और न ही कर्मी की कोई सुध ली जा रही है। मजदूरों को भी मजदूरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन 10 को
-एसपी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम की दी जानकारी
पाकुड़/संवाददाता। पुलिस से जुड़ी शिकायत, प्रशासन से संबंधित शिकायत या अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो आम लोगों को एक ही स्थान पर शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से आगामी 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिला के तीन स्थानों पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शहर के हरिणडंगा उच्च विद्यालय, महेशपुर प्रखंड के सीलमपुर फुटबॉल मैदान और लिट्टीपाड़ा पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में संबंधित थाना क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस से जुड़ी समस्या के अलावा जिला प्रशासन वन विभाग समेत अन्य विभाग से जुड़ी शिकायत भी वे वहां कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उक्त कार्यक्रम में वैसे मामले जिनका निपटारा तुरंत संभव हो उसे ऑन द स्पॉट निष्पादित किया जाएगा। एसपी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है आमलोगों की समस्या का जल्द से जल्द निपटारा करना। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन और आमलोगों की बीच बेहतर रिश्ता कायम हो, इसे लेकर हर महीने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आजसू नेता ने पदयात्रा का किया आगाज
-गरीबों की हक यात्रा में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
पाकुड़/संवाददाता। गरीबों को उनके हक दिलाने को लेकर आजसू के युवा नेता अजहर इस्लाम ने गरीबों की हक यात्रा का आगाज गुरुवार को जानकी नगर गांव से किया। वहीं उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ को संबोधित करते कहा कि पाकुड़ विधानसभा में बदलाव का आगाज हो चुका है। इस्लाम ने कहा कि यह संपूर्ण यात्रा पैदल तय किया जाएगा और गरीबों के घर-घर में दस्तक देकर उन्हें उनके हक के बाबत जानकारी देते हुए उसे हक को उनतक पहुंचाने का प्रयास होगा। अजहर ने कहा कि जन- प्रतिनिधियों ने यहां के गरीबों को छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब गरीबों को छलने नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए उनके अधिकार को दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं जानकी नगर से पदयात्रा चांचकी व अंजना गांव पहुंची जहां लोगों ने अजहर का स्वागत किया। अजहर ने घर-घर जाकर गरीबों को उनके अधिकारों की जानकारी दी। वहीं मौके पर विशेष रूप से आजसू के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच का हुआ समापन
महेशपुर/संवाददाता।प्रखंड अंतर्गत रोलाग्राम पंचायत के घाटचोरा युवा स्पोटिंर्ग क्लब की ओर से आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच गुरुवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि झामुमो के युवा नेत्री उपासना मरांडी और जिलाध्यक्ष श्याम यादव मौजूद थे। फाइनल खेल का उद्घाटन दोनों अतिथियों ने फुटबॉल में किक मार कर किया। खेल का फाइनल मुकाबला सारी सरला क्लब बिरकीबथान बनाम एनएफसी क्लब सियालपहाड़ी की टीम के बीच हुआ। जिसमें सारी सरला क्लब बिरकीबथान की टीम ने एनएफसी क्लब सियालपहाड़ी की टीम को एक गोल से पराजित किया। विजेता टीम को उपासना मरांडी ने 70 हजार रुपए और उपविजेता को श्याम यादव ने 60 हजार रुपए नकद देकर सम्मानित किया। साथ ही महिला एवं पुरुषों का कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में साहेबगंज जिला के बबन यादव विजेता घोषित हुआ। कमेटी की तरफ से 12 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। वहीं महिलाओं की कुश्ती प्रतियोगिता दुमका के कोमल मरांडी और सोबासनी हांसदा के बीच हुआ। जिसमें कोमल मरांडी ने जीत हासिल की। वहीं विजेता को 10 हजार रुपए और उपविजेता को आठ हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, उपाध्यक्ष रुहुल अमीन, बुदल यादव, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम समेत अन्य खेल कमेटी के सचिव संजीव सोरेन, कोषाध्यक्ष शोभा स्टेन टुडू, हेमलाल हेम्ब्रम, बाबुधन सोरेन, संजू सोरेन, बाबुधन मुर्मू, मुबारक करीम समेत झामुमो कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों ने निर्धारित जगह से हट कर बोरिंग करने की मांग की
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के हरिशपुर मुस्लिम टोला में बोरिंग करने आए कर्मियों की मनमानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को रोक कर विरोध कर बोरिंग करने की मांग की। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि लियाकत मियां की जमीन पर बोरिंग करने बोरिंग वाहन आया था। इस दौरान उक्त जमीन पर बोरिंग करने की स्थिति में न होने से वाहन वापस जाने लगा तभी आक्रोशित महिला और पुरुषों की भीड़ जुट गई। वाहन को रोक कर दूसरे जगह पर बोरिंग करने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन बिना बोरिंग किये बिना ही वापस जा रहा था। जिसके कारण वाहन को रोका गया और बोरिंग करने की मांग किया गया।
शिविर में डीडीसी ने विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला के 12 पंचायत और दो वार्ड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टॉल लगा कर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजना का लाभ उपलब्ध कराने को लेकर आवेदन लिया गया। जिले के पाकुड़ प्रखंड के चांचकी, चांदपुर, झिकरहाटी पूर्वी, झिकरहाटी पश्चिम, पाकुड़िया प्रखंड के फुलझिंझरी, राजपोखर पंचायत, अमड़ापाड़ा प्रखंड के जराकी पंचायत, महेशपुर प्रखंड के जयपुर बरुंगा, रामपुर, कानिझाड़ा पंचायत, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बांडु पंचायत, हिरणपुर प्रखंड के हाथकाठी पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 एवं 13 में शिविर का आयोजन किया गया। सदर प्रखंड के झिकरहाटी पूर्वी पंचायत में आयोजित शिविर में डीडीसी महेश कुमार संथालिया शामिल हुए। उन्होंने शिविर के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्ति, स्वीकृति पत्र वितरण किया। वहीं आयोजित शिविर में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।
हर-तालिका तीज को लेकर जिला भर में रहा उत्साह का माहौल
पाकुड़/संवाददाता। हर-तालिका तीज को लेकर जिला भर में उत्साह का माहौल देखा गया। सुबह से ही मंदिरों में सुहागिनों की भीड़ देखी गई। बाजार में फल और पूजा सामग्री की बिक्री भी जम कर होती देखी गई। हर-तालिका तीज मुख्यत: शिव पार्वती के वैवाहिक जीवन से जुड़ा पर्व है। सुहागिनें निर्जला व्रत रख कर हर-तालिका तीज करती हैं। पर्व को लेकर मंदिर में विशेष कथा का आयोजन हुआ। कथा में बड़ी संख्या में व्रत करने वाली महिलाएं शामिल हुई। शिव पार्वती के विवाह से जुड़ी कथा को सुना और वैवाहिक जीवन को सफल बनाने का आशीर्वाद लिया।
गणेश पूजा संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक
हिरणपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में गणेश पूजा संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी नवीन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में गणेश पूजा को लेकर शनिवार को आयोजित कलश यात्रा को लेकर सभी कमेटियों से जानकारी ली गई। इसमें सार्वजनिक गणेश पूजा कमेटी की ओर से जानकारी दी गई कि नौ सितंबर को बिहार की चर्चित भोजपुरी गायक शिवेस मिश्रा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वहीं प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी जानकारी ली गई। सभी पूजा कमेटी स्वय्ंासेवकों की सूची पूजा मंडप में टांगेंगे। मंडप में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है। 13 सितंबर शाम को भक्ति जागरण और धोवाडांगा में भी होने की जानकारी कमेटी सदस्यों ने दी। बीडीओ ने कहा कि सभी पूजा कमेटी की अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक है। पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। वहीं सीओ ने कहा कि सभी लोग विधि-व्यवस्था को बनाये रखें। अफवाहों से बचें। इस अवसर पर दीपक साहा, अजय यादव, जावेद आलम, मुसलोद्दीन अंसारी, कामेश्वर रविदास, नयन सेन, सुकुमार सेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।