नाला। संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के तत्वावधान में शुक्रवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय गोदापियाल में सास बहू पति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एएनएम चंपा कुमारी, सेविका सुमित्रा घोष, सहिया बंदना घोष तथा सहिया साथी मान कुमारी घोष की मौजूदगी में उत्कृष्ट सास उत्कृष्ट बहू तथा उत्कृष्ट पति का चयन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों से परिवार नियोजन से संबंधित क्वीज तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रश्न पूछे गए। तत्पश्चात उत्कृष्ट सास बहू पति का चयन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट सास के रूप में सोनाली राणा, उत्कृष्ट बहू के रूप में रुपा मंडल तथा उत्कृष्ट पति के रूप में पूर्णचंद्र राणा का चयन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सास बहू पति सम्मेलन के आयोजन को लेकर इसके महत्व तथा उद्देश्य के बारे चर्चा की। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मनोरंजक खेल एवं अभ्यास के माध्यम से सास एवं बहू पति के बीच बेहतर संचार सुविधा प्रदान करना है। इस अवसर पर पीआर सदस्य तथा गर्भवती महिला, धात्री माता अन्य लाभार्थी मौजूद थे।