-ईस्टर्न रेलवे महाप्रबंधक पहुंचे साहिबगंज, प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
-रेलवे में वाटर प्यूरिफायर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व झरना कॉलोनी में झरना विहार पार्क का उद्घाटन
-मालगोदाम में डबल ट्रैक रैक पॉइंट का शिलान्यास
साहिबगंज। संवाददाता। ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा अपने निर्धारित वार्षिक निरीक्षण में शनिवार को अपने विशेष सैलून से साहिबगंज पहुंचे। यहां उतरते ही उन्होंने साहिबगंज स्टेशन परिसर व परिसर में धरोहर के तौर पर अधिष्ठापित स्टीम इंजन का मुआयना किया। डीआरएम से पूरे परिसर की जानकारी ली। साथ ही परिसर की व्यवस्था पर खुशी का इजहार करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। इसके बाद जीएम ने मिट्टी से निर्मित बर्तनों की दुकान का जायजा लिया। फिर रेलवे प्लेटफार्म व वीआईपी कक्ष का जायजा लिया। वीआईपी कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मंडल के वार्षिक निरीक्षण पर हैं। स्टेशनों से जुड़ी सुविधाओं की ़क्वालिटी व उसमें सुधार की संभावना तालाश रहे हैं। पैसेंजर की सुविधा देख रहे हैं। लोकल समस्याओं व डिमांड को कलेक्ट कर रहे हैं। जिस पर प्राथमिकता तय कर निर्णय लिए जाएंगे। कहा कि रेलवे स्कूल साहिबगंज व डिवीजन के लिए एक धरोहर है। जिसे अपडेट किया जा रहा है। अगले साल स्कूल को सीबीएसई स्ट्रीम से जोड़ेंगे। आने वाले दिनों में ट्रेनों की मांग पर ध्यान दिया जाएगा। इधर डीआरएम ने रेलवे स्कूल पहुंच वाटर प्यूरिफायर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। उन्होंने इंटर क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट में क्लास 10 के कप्तान ए राज मल्लिक, वॉलीबॉल टूर्नामेंट में क्लास 9 ए के कप्तान वीरप्पन कुमार एब्स 7 ड्रॉइंग प्रतियोगिता में क्लास 8 बी के पीयूष कुमार को कप देकर पुरस्कृत किया। इसके उपरांत उन्होंने स्कूल के मैदान का भी निरीक्षण किया। इसके बाद जीएम ने झरना कॉलोनी में झरना विहार पार्क का उद्घाटन व मालगोदाम में डबल ट्रैक रैक पॉइंट का शिलान्यास किया। मौके पर पीसीपीओ जरीना फिरदौसी, पीसीसीएम दुबे, डीआरएम विकास चौबे, आईजीआरपीएफ परम शिव, डिप्टी सीएचसी मनोज कुमार सिंह, रेलवे स्कूल के प्राचार्य श्रीनिवास सिंह सहित मालदा रेल मंडल व स्थानीय रेल पदाधिकारी मौजूद थे।
रेल विकास के लिए आज भी छटपटा रहा साहिबगंज, जीएम को सौंपा मांगों का पुलिंदा
रेलवे की समृद्धशाली अतीत की वापसी के लिए आज भी साहिबगंज छटपटा रहा है। जीएम के आगमन पर दर्जनों लोगों, संस्थाओं व यूनियन ने उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा है। ईस्टर्न रेलवे कोलकाता जोनल रेलवे यूजर्स कॉन्सुलेटिव कमेटी सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा से मुलाकात कर मालदा-पटना एक्सप्रेस 13415/13416 को बनारस तक विस्तार कराने, भागलपुर-मुज़फ्फरपुर इंटरसिटी 13419/13420 को साहिबगंज तक बढ़वाने, वनांचल एक्सप्रेस 13403/13404 ट्रेन में 1 एसी 2 व 3 एक-एक कोच की व्यवस्था कराने, साहिबगंज से हावड़ा/सियालदह तक सुबह में एक इंटरसिटी ट्रेन चलवाने, हावड़ा तक जाने वाली मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13011/13012 को साहिबगंज से चलवाने व जमालपुर-हावड़ा ट्रेन का समय पूर्व की भांति करने की मांग की। बोदी सिन्हा ने कहा कि सभी मांगें यहां के जनहित से जुड़ी हुई हैं। बताया कि जीएम ने उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। ईस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शिष्ठ मंडल ने रेलवे महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा से मुलाकात कर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। चेंबर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस को शुरू करने, सुपर एक्सप्रेस का समय पूर्व की तरह करने, साहिबगंज-हावड़ा के लिए एसी चेयर कार के साथ एक इंटरसिटी चलाने, एक एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से साहिबगंज चलाने, मालगोदाम को शहर के 20 से हटाने एवं उच्च श्रेणी यार्ड बनाने, साहिबगंज से रांची के लिए इंटरसिटी चलाने, साहिबगंज से निर्धारित राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन जल्द शुरू करने, गया-कामाख्या एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, साहिबगंज से मालदा के लिए फास्ट ट्रेन चलाने व मालदा होकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के आवागमन का लिंक साहिबगंज से देने, भागलपुर से चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन साहिबगंज से करने व नहीं होने पर लिंक देने, हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस का भाड़ा पैसेंजर लेवल का लेने, साहिबगंज से पाकुड़ के लिए दिन में ट्रेन चलाने, स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा लगाने, ट्रेन के कोचों में सुविधा बढ़ाने, साहिबगंज से देवघर के लिए ट्रेन चलाने, तीनपहाड़ टीआर पैसेंजर को साहिबगंज से चलाने, वरिष्ठ नागरिकों की रियायत सुविधा व रिजर्वेशन के दौरान लोअर बर्थ की व्यवस्था करने की मांग की। वही गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने साहिबगंज से मनिहारी गंगा नदी पर एक रेल पुल निर्माण करने की मांग की। जबकि सिद्धू- कान्हू मेमोरियल गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के रामजी ठाकुर ने पश्चिमी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण, रक्सी स्थान में चबूतरा व हॉल्ट निर्माण, साहिबगंज से हावड़ा, साहिबगंज से रांची, साहिबगंज से गया इंटरसिटी सेवा शुरू करने, साहिबगंज बघवा कुआं से पटेल चौक व पश्चिमी फाटक तक दुकान का खटाल निर्माण कराने, रेलवे जनरल इंस्टीटूट व मैदान एवं नाच घर का जीर्णोद्धार करने, रेलवे की खाली जमीन पर उद्योग स्थापित करने, साहिबगंज मनिहारी के बीच गंगा पुल में रेल पुल जोड़ने की मांग की। कुलीपाड़ा निवासी हाफिज अबरार हुसैन ने साहिबगंज से बांझी, बोरियो, बरहेट व पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा होते हुए दुमका तक रेल लाइन बिछाने व ट्रेन चलाने की मांग की। ईस्टर्न रेलवे मेज यूनियन के सचिव अनिल कुमार राय व रंजीत कुमार पासवान ने स्वच्छ पेयजल, फुट ओवर ब्रिज को प्लेटफार्म 1 से रनिंग रूम तक बढ़ाने,1 साल से कर्मचारियों को लंबित भत्ता भुगतान करने, हेल्थ केयर यूनिट में डॉक्टर व पैथो लैब, पहाड़ से उतरने वाले बारिश के पानी का प्रबंधन करने, लीक फ्रूफ क्वार्टर बनाने, रेलवे स्कूल में कर्मियों के बच्चों का नामांकन, जेनरल इंस्टीटूट में अतिरिक्त रूम निर्माण व मैदान का जीणोर्धार करने, साउथ कॉलोनी में रिक्रिएशन क्लब जीर्णोद्धार व फंड के अभाव में रुके सुंदरीकरण व जीर्णोद्धार कार्यों को शुरू कराने की मांग की। ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के उपाध्यक्ष आरके दास ने 2021 से अब तक राष्ट्रीय छुट्टी का बकाया भत्ता सहित अन्य भत्ता की मांग, कमर्शियल विभाग में प्रमोशन, मालदा मंडल रेल अस्पताल में आईसीयू के सुचारू संचालन के लिए डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ बहाल करने, उक्त अस्पताल में आथोर्पेडिक सर्जरी के लिए उपकरणों की व्यवस्था, सिलायदाह के टीटीई रेस्ट रूम का जीर्णोद्धार करने की मांग की। अंतरराष्ट्रीय व्हील चेयर अनवर शेख ने रेल पास की मांग की। शिक्षकों, नर्सों व अन्य कर्मियों ने बरहरवा से साहिबगंज आने के लिए ट्रेन की मांग की। मंडरो उप प्रमुख शिला देवी ने मिजार्चौकी रेलवे स्टेशन पर साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी के ठहराव की मांग की।
विधायक ने जीएम से की साहिबगंज में डीआरएम ऑफिस बनाने की मांग
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा से मुलाकात कर साहिबगंज में व्याप्त विभिन्न रेल समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही समस्याओं के निदान की मांग की। विधायक ने पूर्व रेल महाप्रबंधक से साहिबगंज में डीआरएम ऑफिस बनाने की मांग की। साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देश के बाद भी राजमहल स्थित मुरली होल्ट में ट्रेन का ठहराव नहीं होने की बात कही। उन्होंने वहां ट्रेन ठहराव की मांग की। विधायक ने साहिबगंज से हावड़ा एवं साहिबगंज से धनबाद के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग भी की। उन्होंने वनांचल एक्सप्रेस को एलएचडी कोच में परिवर्तित करते हुए सभी श्रेणियों में अतिरिक्त कोच लगाने, तीनपहाड़ एवं तालझारी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव, भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस को साहेबगंज तक विस्तारीकरण करने, सियालदह वाराणसी अपर इंडिया एक्सप्रेस को पुन: परिचालन कराने, साहिबगंज होकर नई दिल्ली तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को भी साहिबगंज होकर चलाने, ईएमयू मेंटेनेंस सीट में 14 कोच वाशिंग किट को बढ़ा कर 24 कोची व्यवस्था करने, राजमहल एवं साहिबगंज रेलवे की खाली पड़ी जमीन में रेल कारखाना, व्यावसायिक कम्पलेक्स बनाने, साहिबगंज रेलवे स्टेशन को ए श्रेणी की यात्री सुविधा मुहैया करने, साहिबगंज एवं राजमहल में स्वीकृत रेल ओवर ब्रिज रेल पश्चिमी फाटक, रेलवे पूर्वी फाटक, साहिबगंज टमटम स्टैंड में एक और रेल अंडरपास का निर्माण प्रक्रिया तेज करने की मांग की। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानंद साह, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रभान शर्मा, पंकज चौधरी व अन्य मौजूद थे।