निरीक्षण के दौरान डीसी ने विभागीय अधिकारियों को दिया निर्देश
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता डीसी जिशान कमर ने शनिवार को मेहरमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर, नर्स, टेक्निकल स्टाफ, पानी, बिजली, शौचालय, दवा की उपलब्धता, भवन की स्थिति का जायजा लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में विभिन्न जगहों पर हो रहे जल रिसाव को बंद करने के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों के लिए चिकित्सीय सुविधाएं यथा एक्स रे मशीन, ब्लड प्रेशर चेक मशीन सहित अन्य चिकित्सीय यंत्र उपलब्ध कराने के संबंध में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से विचार-विमर्श किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम, महिला एवं पुरुष वार्ड, आउटडोर आदि का भी उपायुक्त ने जायजा लिया। मरीजों के लिए अस्पताल में बेड, मेडिसिन सेंटर, दवाओं की उपलब्धता, किचन, कोल्ड चैन हैंडलर की स्थिति समेत अन्य संसाधनों की स्थिति की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान डीसी कमर ने कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पदाधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रतिदिन दवाओं के स्टॉक पंजी की जांच करने, आउटडोर रोगियों के लिए पर्ची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए ताकि मरीज अपना इलाज समय पर बेहतर ढंग से करा सकें। औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आइसोलेशन कक्ष को लेकर जानकारी प्राप्त की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी बेहतर एवं सुदृढ़ बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरव कुमार भुवानिया, महागामा के कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज आलम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि मौजूद थे।