फतेहपुर। संवाददाता। इलेवन क्रिकेट फेडरेशन इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश के गजियाबाद के गौतमबुद्ध नगर में आयोजित चार दिवसीय सीनियर नेशनल इलेवन 11 चैंपियनशिप में कई राज्य के टीम ने भाग लिया, जिसमे चार टीम में बांट लीग मैच हुआ। 19 जून को फाइनल मुकाबला बिहार और झारखंड के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबला में अंतिम बॉल में झारखंड की टीम ने विजय हासिल की। बुधवार को सभी टीम के सदस्य को जामताड़ा रेलवे स्टेशन में स्वागत किया गया। झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व राजकुमार प्रिंस ने किया। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को हमेशा आगे बढ़ा कर रखा टीम को विजय दिलाई। मैन ऑफ द सीरीज हुए। साथ में बेस्ट बैट्समैन खिताब बालमुकुंद को मिला। वहीं जामताड़ा के अखिलेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी करते हुए टीम को आगे बढ़ाया और विकेट भी लिया। सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत को झारखंड की झोली में डाला। झारखंड की जीत पर क्रिकेट प्रेमियों के साथ साथ फतेहपुर प्रखंड के मंझलाडीह गांव निवासी झारखंड टीम के खिलाड़ी अखिलेश के पिता राम सिंह यादव ने भी बधाई दी है। राजकुमार प्रिंस, कप्तान अखिलेश सिंह, रोशन कुमार, गौतम कुमार, आर्यन, बिट्टू, सुजीत, सुरजीत, बलराम मंडल, मलय कुमार, राहुलकुमार, बिट्टू कुमार झा टीम में शामिल थे।