बिंदापाथर। संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सुखाड़ की स्थिति में लिए गए निर्णय में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति प्रदान किये जाने से नाला विधानसभा में खुशी व्याप्त है। मौके पर झामुमो के फतेहपुर प्रखंड उपाध्यक्ष गौतम महतो के अलावे झामुमो कार्यकर्ता अशोक सिंह, यद्धपति घोष, विप्लब कुमार यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, दीपक चौधरी, निर्मल सिंह, गोविंद दत्त आदि ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो को बधाई दिया। इस अवसर पर प्रखंड उपाध्यक्ष गौतम महतो ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों की हित में सोचकर विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रखंड उपाध्यक्ष महतो ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने एक लाख कुंआ एवं एक लाख तालाब निर्माण, हर गांव में 5 योजना शुरू करने, सभी विभागों को मिलकर 2 हजार करोड़ से अधिक की योजना बनाने, गांव में कच्चे काम से रोक हटाने एवं पेंशन की राशि हर माह की 5 तारीख तक निर्गत करने का आदेश दिए जाने से नाला सहित पूरे प्रदेश के आम लोगों में जबरदस्त खुशी व उत्साह देखने को मिल रहा है।
स्लैब युक्त नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन
जामताड़ा। संवाददाता। नगर पंचायत जामताड़ा के सौजन्य से नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 09 में परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए स्लैब युक्त नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन वार्ड पार्षद जयंती दत्ता ने किया। जामताड़ा नगर में निरंतर विकास कार्यों को गति दी जा रही है। मोहल्लेवासियों ने उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जामताड़ा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल को आमंत्रित किया। श्री मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 09 में बारिश के पानी की निकासी समस्या थी। मोहल्लेवासियों की यह समस्या वार्ड पार्षद के संज्ञान में आते ही नगर पंचायत की ओर से स्लैब युक्त नाली के साथ मोहल्लेवासियों के आग्रह पर दोनों तरफ स्लैब युक्त नाली का निर्माण किया गया, जिससे मोहल्लेवासियों का जल निकासी की समस्या दूर होने के साथ ही आवागमन में भी काफी सुविधा हो गई। कहा निश्चित रूप से नगर पंचायत जामताड़ा विकास के क्षेत्र में निरन्तर कार्य कर रही है। जामताड़ा शहर के 16 वार्डो में बिना भेदभाव के पीसीसी पथ, साफ सफाई, नाली, स्ट्रीट लाइट आदि विकास के कार्यों को बेहतर रूप से कर रही है। श्री मंडल ने मोहल्ले वासियों के साथ-साथ नगर वासियों को अपील करते हुए कहा कि जिस तरह नगर पंचायत आपके द्वार आकर विकास कार्यों को कर रही है और राज्य स्तर पर नगर पंचायत जामताड़ा को एक मॉडल नगर पंचायत बनाने के कार्य किया है। आप सब भी अपने गली मोहल्लों को साथ रखकर एवं गंदगी ना फैलाकर नगर पंचायत जामताड़ा का सहयोग करें। श्री मंडल ने कहा जिस प्रकार से आप नगर पंचायत जामताड़ा का सहयोग कर रहे हैं। इसी प्रकार अपना आशीर्वाद एवं साथ नगर पंचायत जामताड़ा के पर बनाए रखें। मौके पर उपस्थित मोहल्ले वासियों ने नगर पंचायत जामताड़ा को, अध्यक्ष रीना कुमारी तथा वीरेंद्र मंडल को धन्यवाद दिया एवं सराहना किया। मौके पर भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में 2 शिक्षक घायल
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमदाहा नारायणपुर मुख्य मार्ग के लोधरिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में 2 शिक्षक घायल हो गए। घटना मंगलवार की सुबह 8:30 बजे की है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सबनपुर के शिक्षक राजकुमार गुप्ता एवं सुधीर सोरेन जामताड़ा से मोटरसाइकिल में सवार होकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय सबनपुर पढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान लोधरिया गांव के समीप एक बकरी मोटरसाइकिल के नीचे आ जाने के कारण वह अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसमें राजकुमार गुप्ता को गंभीर चोट आई। वहीं उनके दोस्त सुधीर सोरेन के हल्की चोट आई है। राजकुमार गुप्ता को गंभीर चोट आने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा रेफर कर दिया।
प्रखंड परिसर से बाइक की चोरी
नारायणपुर। संवाददाता। मंगलवार को भागाबांध गांव निवासी कमल महतो के जेएच 21सी 9937 नम्बर की मोटरसाइकिल प्रखंड परिसर से चोरी हो गया। विगत एक वर्ष भर के भीतर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से करीब एक दर्जन से अधिक बाइक की चोरी हो चुकी है। बाइक चोर गिरोह दिनदहाड़े आंखों के सामने से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। नारायणपुर निवासी मो शहनवाज 27 अगस्त को थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित नर्सिंग होम आये हुए थे। नर्सिंग होम के अंदर जाते ही चंद मिनटों में बाइक लेकर चोर फरार हो गया। चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिर भी बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन नही हो पा रहा है। इधर लगातार हो रही बाइक चोरी से वाहन मालिकों में दहशत है।
15 फरवरी को प्रखंड परिसर से भैयाडीह गांव निवासी ईश्वर मंडल, 24 मार्च को करमदाहा हटिया से संजय सोरेन, 28 मार्च को प्रखंड परिसर भागबांध गांव निवासी सुलेमान मियां, 08 अप्रैल को पांडेडीह एसबीआई शाखा परिसर से धीरेन रवानी, 21 जून को प्रखंड परिसर से कनीय अभियंता निशांत मरांडी, 23 जुलाई को मिरगा सप्ताहिक हटिया सहेबलाल मुर्मू, 22 अगस्त को प्रखंड परिसर से गिरवा निवासी अब्दुल हामिद की बाइक की चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नही कर सकी हैं।
आजसू का कुंडहित इकाई की बैठक
कुंडहित। संवाददाता। मंगलवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला में आजसू पार्टी के कुंडहित इकाई की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय सचिव माधव चंद्र महतो उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत में ननी गोपाल गोराई को जामताड़ा जिला महासचिव मनोनीत किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने श्री गोराई को बधाई दी। सोमवार को दुमका में हुई पार्टी की प्रमंडलीय बैठक के दौरान ननी गोपाल गोराई को जामताड़ा जिला का महासचिव मनोनीत किया गया है। वहीं कुंडहित सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में सोमनाथ सिंह को मनोनीत किया गया है। बैठक के दौरान पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे राज्य में 10 लाख साधारण सदस्य तथा एक लाख पदेन सदस्य बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। इस लक्ष्य के आलोक में नाला विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी से बतौर साधारण सदस्य अथवा पदेन सदस्य जोड़ने की रणनीति तैयार की गई। बैठक के दौरान वरीय नेता श्री महतो ने बताया कि दुर्गा पूजा के मौके पर पार्टी सुप्रीमो का नाला विधानसभा क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम होना है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाए जाने को लेकर चर्चा कर आवश्यक रणनीति तैयार की गई। श्री महतो ने कहा कि राज्य में आजसू का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। वही पार्टी की ओर से अपने संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया तेजी से चलाई जा रही है। इसी क्रम में पार्टी के सभी अनुषांगिक इकाइयों को पंचायत स्तर तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है और कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में सक्रियता से कार्य करने की बात कही जा रही है। बैठक में वरीय नेता श्री महतो के अलावे जामताड़ा जिला महासचिव ननीगोपाल गोराई, सोमनाथ सिंह के अलावा काफी संख्या में कुंडहित इकाई के नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।