समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक के दौरान डीसी ने दिया निर्देश
- सीडीपीओ को निरंतर आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का दिया निर्देश
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता । उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई। इस दौरान संबंधित पदाधिकारी के द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। विभागीय पदाधिकारी की ओर से उपायुक्त को बताया गया कि आधार सीडिंग में जिले के कुल 1,80,086 के विरुद्ध 1,69,646 का कार्य किया गया है, जो लक्ष्य का 94.20 प्रतिशत है। इस पर उपायुक्त ने सभी एलएस एवं सीडीपीओ को अगली बैठक तक आधार सीडिंग में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा एवं महागामा को हर दो दिन में आधार सीडिंग पर बैठक कर निरंतर निगरानी करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित रूप से संचालित करने की बात कही। साथ ही साथ उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन, शौचालय, चापानल, पेयजल की उपलब्धता एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्थाएं सुदृढ़ करें। साथ ही जिन आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन, शौचालय निर्माण, पेयजल आदि की समस्या आ रही है, वैसे आंगनवाड़ी को चिह्नित कर दो दिन में सूची बना कर जिला मुख्यालय को सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण अंतर्गत लंबित भुगतान में तेजी लाएं एवं सभी शेष लाभुकों को शीघ्र लाभान्वित करें। इसके अलावा उन्होंने एमटीसी की समीक्षा की तथा सभी प्रखंडों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एमटीसी केंद्र में जितने भी बेड हैं, सभी बेडों पर बच्चे की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिला कल्याण पदाधिकारी को एमटीसी केंद्रों का निरंतर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालयवार योजना के तहत अहर्ता पूर्ण करने वाले छात्रों की सूची प्राप्त करने एवं उन्हें योजना से जोड़ने एवं योग्य लाभुकों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा सौरभ कुमार भुवानियां, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार आदि मौजूद थे।
शत-प्रतिशत जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राज शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर शर्मा ने बताया कि अब तक छूटे हुए जन्म मृत्यु शत-प्रतिशत निबंधन के लिए 14 जुलाई, 2023 से 14 अगस्त, 2023 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जन-जागरुकता के लिए एवं आमजनों में जन्म-मृत्य की घटना के निबंधन के महत्व को समझाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रचार- प्रसार करने एवं इस कार्य में जन्म-मृत्यु निबंधन से जुड़े निबंधकों, आंगनवाड़ी सेविकाओं, सहिया, सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। आगे कहा कि 0 से 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों, जिनका अब तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है, वैसे बच्चों की सूची प्राचार्य के द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। वैसे ही 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों का संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों का सर्वेक्षण कर उनकी सूची तैयार करना है। अपंजीकृत बच्चे जिनका जन्म घर में हुआ हो या आंगनवाड़ी क्षेत्र के अंदर किसी निजी संस्थान में हुआ है, वैसे सभी बच्चों का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और प्रधानाध्यापक द्वारा फॉर्म-1 भरने तथा संबंधित लाभुक अभिभावक से स्वघोषित शपथ पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति (आधार कार्ड नहीं होने पर वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस की छायाप्रति) प्राप्त कर प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक जांच प्रतिवेदन दर्ज करेंगे। मौके पर सभी प्रखंड के बीडीओ, पर्यवेक्षक एवं सीडीपीओ मौजूद रहे।