देवघर/नगर संवाददाता। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय विस्तार प्रमुख ई एसपी सिंह सेमिनार में भाग लेने के लिए शिमला जाएंगे। वह 7 से 9 जुलाई तक शिमला के बिलीस्की पार्क अतिथि गृह में अपना बौद्धिक देने के साथ-साथ साहित्य सहित अन्य तरह के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 5 से 9 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से 11 लोगों का चयन किया गया है। जिसमें से एक नाम इंजीनियर एसपी सिंह का है। सेमिनार में पटना, कानपुर, देहरादून, दिल्ली , सालोन, अमृतसर, मध्य प्रदेश सहित अन्य क्षेत्रों से अतिथि व वक्ता पहुंच रहे हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए ई सिंह ने बताया कि इस दौरान कविता पाठ, संगीत, स्वागत सत्र, लोकार्पण आदि कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान सभी जन आपस में प्राकृतिक और मां सरस्वती के सानिध्य में प्रेम बाटेंगे और उस अनपढ़ इंजीनियर, मजदूर और तमाम उन सभी मजदूरों को संस्मरण करेंगे, जिन्होंने हिंदुस्तान तिब्बत रोड को अपने हाथों से निर्मित किया और शिमला कालका रेलवे लाइन को बनाया। उन दिनों केवल हाथ काम करते थे और मशीन नहीं थी। वह हाथ का समय था जब आज का समय मशीनों का है। यह अनूठी यात्रा मजदूरों और कामगारों की समर्पित है।